most stylish and best tv Couples
बॉलीवुड के Most Stylish Indian Couples के बारे में तो सभी जानते हैं. लेकिन टीवी के most stylish and best tv Couples के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. इसलिए आज हम आपको ऐसे ही टीवी के कुछ कपल्स के बारे में बताने जा रहे हैं. जो कि एक दूसरे को स्टाइल के मामले में कड़ी टक्कर देते हैं.
दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया (divyanka tripathi and vivek dahiya)
दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया छोटे पर्दे के फेमस कपल्स (most stylish and best tv couples) में से एक हैं. दोनों ने तकरीबन एक साल तक एक दूसरे को डेट (date) किया. इसके बाद दोनों 8 जुलाई साल 2016 को शादी के बंधन में बंधे गए.
दोनों की लव स्टोरी बिल्कुल फेयरीटेल (fairy tale) जैसी है. दोनों के स्टाइल पर फैंस फिदा हैं. यही कारण है कि इस कपल की गिनती मोस्ट स्टाइलिश कपल (Most Stylish and best tv couples) में होती है.
सनाया ईरानी और मोहित सहगल (sanaya irani and mohit sehgal)
सनाया ईरानी और मोहित सहगल (most stylish and best tv couples) ने एक साथ अपने करियर की शुरूआत की थी. दोनों पहली बार सीरियल (serial) ‘मिले जब हम तुम’ के सेट (set) पर मिले थे. दोनों ने कई सालों तक एक दूसरे को डेट किया.
जिसके बाद साल 2017 में सनाया ईरानी और मोहित सहगल ने शादी कर ली. दोनों का स्टाइल फैंस को काफी अनोखा लगता है.
Depression: जानिए डिप्रेशन को, कहीं आप में तो नहीं यह लक्षण !
प्रिंस नरूला और युविका चौधरी (prince narula and yuvika chaduhary)
टीवी के सबसे स्टाइलिश कपल की लिस्ट में एक नाम प्रिंस नरूला और युविका चौधरी का भी है, जिन्होंने ‘बिग बॉस 9’ (bigg boss 9 ) में अपने स्टाइलिश अंदाज़ से हर किसी का दिल जीता है.
प्रिंस नरूला और युविका चौधरी की मुलाकात ‘बिग बॉस 9’ में हुई थी. सालों तक डेट करने के बाद 12 अक्टूबर 2018 को दोनों ने शादी कर ली थी.
यह भी पढ़ें : drugs in bollywood and hollywood : जानिए किन सितारों को थी इसकी लत
हिना खान और रॉकी जायसवाल (Hina Khan and Rocky Jaiswal)
स्टाइल के बारे में बात हो और हिना खान का नाम न आये, ऐसा कैसे हो सकता है. मोस्ट स्टाइलिश कपल (Most Stylish Couple and best tv couples) की लिस्ट में हिना खान-रॉकी जायसवाल सबसे ट्रेंडिग कपल माना जाता है.
दोनों ने सालों तक एक दूसरे को चुपके-चुपके डेट किया. लेकिन बिग बॉस 11 में दोनों ने आखिरकार खुले आम एक दूसरे के लिए प्यार का इजाहर कर ही दिया. अभी भी दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.
रवि दुबे और सरगुन मेहता (ravi dubey and sargun mehta)
टीवी सीरियल के सेट पर कई रीयल लाइफ कपल बने, जिन्होंने शादी कर अपना घर-परिवार भी बसाया. ऐसी ही प्यारी सी लव स्टोरी है टीवी के स्टाइलिश कपल (Most Stylish Couple and best tv couples) कहे जाने वाले रवि दुबे और सरगुन मेहता की.
रवि और सरगुन की पहली मुलाकात दिल्ली में सीरियल 12/24 करोल बाग पर हुई थी. सिर्फ थोड़ा टाइम एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने 2013 में शादी कर ली.
अनीता हसनंदानी और रोहित रेड्डी (anita hassanandani and rohit reddy)
अनीता हसनंदानी और रोहित रेड्डी की जोड़ी टीवी की सबसे स्टालिश जोड़ी (stylish couple and best tv couples) में से एक मानी जाती है. दोनों की लव स्टोरी बेहद दिलचस्प है. पहली बार दोनों की मुलाकात जिम में हुई थी.
अक्सर दोनों जिम में मिलते थे. मुलाकातें प्यार में कब बदल गई दोनों को पता ही नहीं चला. फिर साल 2013 में अनीता हसनंदानी ने रोहित रेड्डी से गोवा में शादी कर ली.
यह भी पढ़ें : Makeup Mistakes : मेकअप का है शौक़, तो इन 4 गलतियों से न बिगाड़ें अपना लुक
जय भानुशाली और माही विज (jay bhanushali and mahi vij )
जय भानुशाली और माही विज टीवी की ग्लैमर की दुनिया का जाना माना नाम है. Glamorous कपल के साथ-साथ दोनों को सबसे स्टाइलिश कपल (stylish couple and best tv couples) में से भी एक माना जाता है.
दोनों ने चुपके-चुपके एक दूसरे को सालों तक डेट (date) किया था. फिर किसी को बिना बताये ही चुपके से साल 2011 में शादी (marriage) कर ली. शादी के सालों बाद दोनों ने इस बात का खुलासा किया था.
Pls follow us : Facebook