Bollywood Star Born Outside India : दीपिका से लेकर आलिया तक इन स्टार ने नहीं लिया भारत में जन्म

Bollywood Star Born Outside India

Bollywood Star Born Outside India

Bollywood Star की चमक-धमक से तो हम सभी वाकिफ हैं, लेकिन बॉलीवुड स्टार से जुड़ी कई ऐसी बातें हैं, जो कि हम सभी नहीं जानते हैं, जैसे कि आलिया भट्ट से लेकर दीपिका पादुकोण तक कई ऐसे स्टार हैं, जिन्होंने भारत में जन्म नहीं लिया हैं. आज हम आपको ऐसे ही Bollywood स्टार के बारे में बताने जा रहे हैं. तो चलिए  देखते हैं Bollywood Actors Star Outside India की लिस्ट.

दीपिका पादुकोण (deepika padukone)

बॉलीवुड की सक्सेसफुल अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (deepika padukone) के बारे में अगर आप सोचते हैं, कि उनका जन्म हिंदुस्तान में हुआ है. तो हम आपको बता दें कि दीपिका का जन्म डेन्मार्क में हुआ है. इसलिए Bollywood Star Born Outside India में दीपिका का नाम है.

Kangana Ranaut net worth: कभी नहीं थे, कपड़े खरीदने के पैसे! आज हैं करोड़ों की मालकिन

हालांकि जन्म के एक साल बाद ही दीपिका की पूरी फैमिली इंडिया आ गई थी. दीपिका ने भी साल 2015 के आखिर में यह ऐलान कर दिया था, कि उनके पास भारतीय पासपोर्ट है और वो भारतीय नागरिक हैं.

इमरान खान (imran khan)

इस Bollywood Star Born Outside India की लिस्ट में दूसरा नाम है इमरान खान का. बॉलीवुड एक्टर इमरान खान का जन्म अमेरिका में हुआ था. लिहाजा उनके पास जन्म से ही यूएस की नागरिकता है. इमरान हर जगह खुद को भारतीय-अमेरिकन एक्टर बताते हैं.

साल 2008 में फिल्म ‘जाने तू या जाने ना’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले इमरान खान, ने साल 2014 में हुए चुनाव में वोट करने के लिए इजाजत मांगी थी. उसी दौरान उन्होंने कहा था कि वो भारतीय नागरिकता प्राप्त करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

View this post on Instagram

🌊 💙

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

कैटरीना कैफ (katrina kaif)

हॉन्ग कॉन्ग में जन्मी कैटरीना कैफ के पास ब्रिटिश नागरिकता है. कैटरीना के पिता मौहम्मद कैफ इंडियन और मां अमेरिकन हैं. लेकिन कैटरीना बचपन से ही दुनिया के कई महाद्वीपों में घूमी हैं. यही कारण है कि कैट का नाम भी इस Bollywood Star Born Outside India की लिस्ट में शामिल है.

कैटरीना बॉलीवुड की कामयाब अभिनेत्रियों में से एक हैं. लेकिन भारत आने से पहले कैटरीना अपनी मां के साथ इंग्लैंड में करीब 13 सालों तक रहीं.

View this post on Instagram

#Repost @graziaindia ・・・ "As individuals, we need to reassess the concept of perfection and beauty. Today, more and more people are embracing their oddities, it's what makes them more interesting. It's time to be fearless," says @jacquelinef143. On Jacqueline: Pinstriped crop top, embroidered jacket, shorts, all Namrata Joshipura (@namratajoshipurastudio); gold drop pendant, Dhora (@dhora_india); suede boots, Christian Louboutin (@louboutinworld) Photograph: Sahil Das (@sahildasofficial) Fashion Director: Pasham Alwani (@pashamalwani) assisted by Garvika Khanna (@garvika.khanna) and Ojas Kolvankar (@ojaskolvankar) Hair and make-up: Shaan Muttathil (@shaanmu) Words: Tanya Mehta (@tanya.91) Agency: Spice (@spicesocial) #GraziaIndia #JacquelineFernandez #CoverGirl #CoverStar #September2020

A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143) on

जैकलीन फर्नानडिज (jacqueline fernandez)

बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नानडिज (Bollywood Star Born Outside India)के पास श्रीलंका की नागरिकता है. जैकलीन के पिता श्रीलंका से और मां मलेशिया से हैं. जैकलीन का जन्म श्रीलंका में हुआ है.

जैकलीन ने साल 2006 में मिस यूनिवर्स के लिए श्रीलंका का प्रतिनिधित्व किया था. साल 2009 में आई सुजॉय घोष की फिल्म ‘अलादीन’ से जैकलीन ने बॉलीवुड में डेब्यू किया.

View this post on Instagram

Lunch date! Catching up on world drama!

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

सनी लियोनी (sunny leone)

सनी लियोनी (Bollywood Star Born Outside India) का जन्म कनाडा के ओंटारियों में हुआ था. लेकिन एक अमेरिकन से शादी करने की वजह से सनी के पास अमेरिका की भी नागरिकता है.

यह भी पढ़ें : drugs in bollywood and hollywood : जानिए किन सितारों को थी इसकी लत

लेकिन अब सनी बॉलीवुड में अपनी एक खास पहचान रखती हैं. उन्हें भारतीय नागरिकता भी मिल चुकी है. इस बात की जानकारी सनी ने 14 अप्रैल 2012 को ही दे दी थी.

नरगिस फाकरी (nargis fakri)

न्यूयॉर्क में जन्मी नरगिस फाकरी अमेरिका मूल की मॉडल और एक्ट्रेस हैं. नरगिस के पिता मोहम्मद फाकरी पाकिस्तानी है और मां मैरी यूरोप के देश चेक रिपब्लिक मूल की हैं. नरगिस भी Bollywood Star Born Outside India की लिस्ट में आती हैं.

नरगिस का जन्म अमेरिका में हुआ था. नरगिस जब छह साल की थीं तभी उनके पैरेंट्स का तलाक हो गया था और साल 2011 में नरगिस ने फिल्म ‘रॉकस्टार’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया.

आलिया भट्ट (alia bhatt)

आलिया भट्ट (Bollywood Star Born Outside India) का जन्म ब्रिटेन में हुआ था. आलिया की नानी जर्मन हैं और नाना कश्मीरी पंडित. आलिया के जन्म के वक्त सोनी राजदान यूके अपनी मम्मी के पास चली गई थी.

15 मार्च 1993 को आलिया का जन्म वहां हुआ था. आलिया ब्रिटिश नागरिक हैं और उनके पास ब्रिटिश पासपोर्ट है. आलिया की मम्मी सोनी राजदान भी ब्रिटिश नागरिक है.

View this post on Instagram

Change the world by being yourself.

A post shared by Manisha Koirala (@m_koirala) on

मनीषा कोईराला (manisha koirala)

90 के दशक की ब्यूटी क्वीन मनीषा कोईराला (Bollywood Star Born Outside India) बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रही हैं. 16 अगस्त 1970 को नेपाल में जन्मीं मनीषा कोइराला के दादा नेपाल के प्रधानमंत्री थे.

मनीषा ने अपनी पढ़ाई लिखाई भारत में ही की और फिर फिल्म इंडस्ट्री में करियर बनाया. फिलहाल वो मुंबई में ही रह रही हैं.

 

Pls follow us : Facebook

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here