लहंगा साड़ी (lengha saree) –
दक्षिण भारत से निकलकर घर-घर में अपनी जगह बना चुकी लहंगा साड़ी आज उत्तर भारत में भी काफी प्रचलित है। घर के फंक्शन से लेकर त्यौहारों तक महिलाएं इस तरह की लहंगा साड़ी को पहनना (saree draping) पसंद करती हैं.
mahendi designs : इस करवा चौथ ये लेटेस्ट और सिंपल मेहंदी डिजाइन करें ट्राई
इस साड़ी की सबसे खास बात ये है कि इस साड़ी में आपको साड़ी और लहंगा दोनों का रॉयल लुक मिलता है जोकि काफी फबता है. वैसे आपकी भी नई-नई शादी हुई है या होने वाली है तो आप लहंगा साड़ी को अपनी लिस्ट में जरूर शामिल कर लें.
उल्टे पल्ले पर बंधी साड़ी (sidha pallu saree draping) –
अगर आपको अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में साड़ी पहनना बेहद पसंद है तो ये साड़ी केवल और केवल बस आपके लिए ही बनी है. जी हां, देखने में एकदम शानदार और बंधने में बेहद आसान सी उल्टे पल्लू की साड़ी को काफी (saree draping) पसंद किया जाता है.
इस साड़ी को निवी ड्रेपिंग स्टाइल साड़ी के नाम से भी जाना जाता है और ये साड़ियां उत्तर भारत में काफी मशहूर है. अगर आप एक ऑफिस गोइंग महिला है तो ये डिफरेंट लुक वाली साड़ी पहनकर अपने काम को और आसान बना सकती हैं.
बंगाली साड़ी (Bengali stlye saree draping ) –

सीधा पल्लू साड़ी (sidha pallu saree stlye) –
यदि आप भी अपनी बोरिंग साड़ी को कुछ नया लुक देना चाह रही हैं तो आप गुजराती स्टाइल की सीधा पल्लू साड़ी को अपना सकती हैं. इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की भी जरुरत नहीं पड़ेगी और आपका काम भी बन जाएगा. गुजराती महिलाएं अक्सर आपको अपने घर के किसी भी खास फंक्शन में इस तरह की साड़ी पहने हुए मिल जाएंगी.
चाहिए दीपिका और करीना जैसी Glowing Skin, तो फॉलो करें ये easy 4 steps
बता दें कि इस साड़ी को बांधना काफी सिंपल (saree draping) है. इसके लिए करना आपको बस इतना है कि साड़ी को जस की तस ही बांधिए बस पल्ला करते वक्त आप उसे सीधे हाथ की तरफ यानि आगे की तरफ ले आइए.
of course just like your internet site nevertheless you have to examine the punctuational about many of one’s posts. A variety of them are generally rife with spelling issues i think it is pretty troublesome to make sure reality however I’m going to undoubtedly can come once again all over again. of course just like your internet site nevertheless you have to examine the punctuational about many of one’s posts. A variety of them are generally rife with spelling issues i think it is pretty troublesome to make sure reality however I’m going to undoubtedly can come once again all over again.