drugs in bollywood and hollywood
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद से एक के बाद एक परतें खुल रही हैं और एक-एक कर सारी बातें सामने आ रही हैं. सुशांत (Sushant ) के केस में अब नया मोड़ ड्रग्स का आ गया है. भले ही अब ड्रग्स को लेकर एक बड़ी बहस छिड़ चुकी है. लेकिन बॉलीवुड (drugs in bollywood ) और ड्रग्स (drugs) का ये कनेक्शन बिल्कुल भी नया नहीं है.
पहले भी ड्रग्स को लेकर कई बातें सामने आती रही हैं. बॉलीवुड (Bollywood) की देर रात तक चलने वाली पार्टियों (parties) में ड्रग्स (drugs) तो आम बात है. सिर्फ बॉलीवुड ही क्यों बॉलीवुड (drugs in bollywood ) में भी ड्रग्स (drugs) आम ही बात है. केवल हिंदी फिल्म इंडस्ट्री (industry) ही नहीं बल्कि हॉलीवुड (Hollywood) के कई सितारों ने ड्रग्स (drugs) लेने की बात कबूल की है. आज हम आपकों ऐसे ही कुछ सितारों (stars) के बारे में बताने जा रहे हैं.
Read more : Highest Paid : देश के टॉप-5 सैलरी लेने वाले CEO, जानिए कितनी लेते हैं सैलरी
बात जब बॉलीवुड (Bollywood) और ड्रग्स (drug addiction) की हो तो सबसे पहला नाम सभी को संजय दत्त (Sanjay dutt) का ही याद आता है. संजय दत्त (Sanjay dutt) ने खुद इस बात को स्वीकार किया था कि कम उम्र में ही वो ड्रग्स (drugs) से लेकर हेरोइन तक लिया करते थे. एक बार संजय दत्त (Sanjay dutt) ने बताया था कि ड्रग लेने के बाद वो दो दिन तक सोते रहे थे. इससे छुटकारा पाने के लिए वो दो साल तक रिहैब सेंटर में भी रहे.
राज बब्बर (raj babbar ) और स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक बब्बर (Pratik babbar) अपने माता पिता की तरह बॉलीवुड (Bollywood) में सफल नहीं हो पाए. करियर की धीमी रफ्तार के लिए वो अपनी नशे की लत को जिम्मेदार मानते हैं. 2017 में प्रतीक रिहैब सेंटर में रहे जिसके बाद वो ड्रग्स (drugs in bollywood ) छोड़ने में कामयाब रहे.
आयरन मैन (iron men) का रोल निभा कर सबके दिलों पर राज करने वाले अभिनेता रॉबर्ट डाउनी जूनियर (robert downey jr.) भी ड्रग्स (drugs) के आदी थे. जब वो आठ वर्ष के हुए तो उन्हें ड्रग्स (drugs in hollywood) की लत लग चुकी थी. 1990 में उन्होंने कई बार इससे छुटकारा पाना चाहा लेकिन नाकाम रहे. साल 2004 में उनकी पत्नी सुजैन ने उनसे शादी (wedding) के लिए शर्त रखी कि उन्हें ड्रग्स (drugs) छोड़ना पड़ेगा. तब जाकर काफी मशक्कत के बाद वो इसे छोड़ पाए थे.
ऑस्कर विजेता गायिका लेडी गागा (lady gaga) को गांजा पीने की लत थी. नशे की वजह से वो भारी दर्द से भी गुजरीं. अमेरिकी गायिका डेमी (singer damy) लोवेटो ड्रग (drugs) के ओवरडोज (overdose) की वजह से अस्पताल (hospital) में भी भर्ती रहीं.
Read more : Virtual Interview की इस तरह करें तैयारी और न करें ये 5 गलतियां
Pls follow us : Facebook