Makeup Mistakes : मेकअप का है शौक़, तो इन 4 गलतियों से न बिगाड़ें अपना लुक

makeup Makeup Mistakes : मेकअप का है शौक़, तो इन 4 गलतियों से न बिगाड़ें अपना लुक

Makeup Mistakes : जो कि आप कभी नहीं करना चाहेंगी

चाहे कॉलेज (collage) जाना हो या फिर ऑफिस (office) या किसी फंक्शन (function) में जाना हो, और भी ज्यादा खूबसूरत दिखने के लिए लड़कियां मेकअप (makeup) जरूर करती हैं. शायद ही ऐसी कोई लड़की (girls) हो, जिसे मेकअप का शौक न हो. चाहे आइलर या खाली लिप्सटिक (lipstick) ही लगाएं, लेकिन हर लड़की थोड़ा बहुत श्रृंगार जरूर करती है.

मगर मेकअप (makeup) करने के भी कई तरीके होते हैं. सही मेकअप आपको खूबसूरत (beautiful) बनाता है, तो गलत मेकअप (makeup mistakes) आपके लुक को खराब कर देते हैं. आज हम आपको ऐसी गलतियों (mistake) के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अक्सर लड़कियां करती हैं, जिसके कारण उनका लुक (look) खराब हो जाता है और वो कहां गलती (mistake) कर रहे हैं, इसे भी समझ नहीं पाती हैं.

6 mistakes you're making when you fill in your eyebrows | Perfect365

  1. पहली गलती (Makeup Mistakes) – बेहद गाढ़ी (dark) व काली आइब्रो (black eyebrow)

अक्सर लोग अपनी आइब्रो (eyebrow) को काफी ज्यादा डार्क (dark) कर लेते हैं. जो कि उनके लुक (look) को बिगड़ देता है. अगर आपकी आइब्रो पतली और हल्की है, तो आप उसे आइब्रो पेंसिल (eyebrow pencil) से भर लें. मगर बहुत ज्यादा डार्क (dark) न करें, हल्का ही स्ट्रोक रखे. आईब्रो को और बेहतर दिखाने के लिए आप मैट आई शैडो या ब्रो पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं.

The Best Makeup Products for Dry Skin | Makeup.com

2. दूसरी गलती (Makeup Mistakes ) -रूखी त्वचा पर मेकअप (makeup on dry skin)

लड़कियां अक्सर मेकअप करने से पहले अपने चेहरे (face) पर कुछ नहीं लगाती है, वो सीधा मेकअप (makeup) करना शुरू कर देती है. जो कि गलत है, इससे कालापन आ जाता और स्किन (skin) भी खराब हो जाती है. मेकअप शुरू करने से पहले अपनी स्किन पर क्रीम (cream) या फिर मॉइश्चराइजर (moisturizer)  जरूर लगा लें.

Light Pink Lipstick - Rosy Posy Semi-Matte Lipstick Kismet Cosmetics

3. तीसरी गलती (Makeup Mistakes) – दांतों में लिपस्टिक लग जाना (lipstick on teeth)

लड़किया लिपस्टिक (lipstick) लगाते समय कई बार गलती कर देती हैं, वो अक्सर डायरेक्ट लिपस्टिक (lipstick)  को होठों पर लगाने लगती हैं. जिसके कारण उनके दांतों (teeth) पर भी लिपस्टिक (lipstick)  लग जाती हैं, जिस पर वो ध्यान नहीं देती है. लिपस्टिक (lipstick)  हमेशा ब्रश (brush) की सहायता से लगाएं. लगाने के बाद अपनी एक अंगुली (finger) को होंठों (lips) के भीतर ले जाकर होंठ (lips) अच्छी तरह दबाएं ताकि अतिरिक्त लिपस्टिक (lipstick)  आपकी अंगुली पर निकल जाए. फिर अंगुली (finger)  बाहर निकालकर टिश्यू पेपर से दांत (teeth) साफ करें.

How To Apply Perfectly Blended Foundation in 4 Easy Steps | InStyle

 4. चौथी गलती (Makeup Mistakes) – गर्दन पर मेकअप न करना (not applying makeup on neck)

लड़कियां (girls) में खासतौर से यह देखा जाता है कि वे बाहर जाने के दौरान फेस (face) पर मेकअप (makeup) करती हैं लेकिन नेक (neck) और ईयर पार्ट (ear part) को छोड़ देती हैं. ऐसा होने पर उनका चेहरा (face) अलग से ही सफेद (white) नजर आता है क्योंकि उनकी गर्दन (neck) का स्किनटोन (skin tone) और फेस (face) की स्किन की रंगत अलग-अलग नजर आती है. यह खूबसूरती बढ़ाने की जगह फनी लुक दे देता है. इसलिए हमेशा अपनी गर्दन (neck) का लुक (look) फेस से मैच (match) करने के बाद ही बाहर निकलें.

Read more : Mask Trend! जानिए किस आउटफिट के साथ कौन-सा Mask होगा फिट

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *