Mask Trend! जानिए किस आउटफिट के साथ कौन-सा Mask होगा फिट

mask Mask Trend! जानिए किस आउटफिट के साथ कौन-सा Mask होगा फिट

कोरोना वायरस (coronavirus) के कारण आज मास्क (mask) हमारी जिंदगी (life) का हिस्सा बन चुका है. बिना मास्क के बाहर जाना न सिर्फ खतरनाक है. बल्कि अब सरकार (government) इसके लिए कड़ी से कड़ी सजा भी दे रही है. ऐसे में लोगों ने मास्क को लाइफ (life) के साथ-साथ अपने फैशन (fashion) का भी हिस्सा बना लिया है… 10 रुपये से लेकर हजारों रुपये की कीमत (Price) वाले फेस मास्क (Face mask) आ रहे हैं. कपड़ों (dress) से मैचिंग (matching) करते मास्क और डिजाइनर मास्क की भी बाजार में नई रेंज है.

आज हम आपको डिजाइनर मास्क के बारे में बताने जा रहे है. साथ ही हम आपको बतायेगें कि किस ऑउटफिट के साथ आप कौन-सा मास्क पहनकर अपने लुक को और बेहतर बना सकते हैं….

The journey of Covid face masks: From boring monotones to stylish ...

  1. कैजुअल मास्क (Casual mask) – सबसे पहले बात करते हैं कैजुअल मास्क की. अगर आप ऑफिस (office) जा रहे है या फिर आने कैजुअल लुक ( Casual look) अपना रखा है, तो आपके आउटफिट (outfit) के हिसाब से कैजुअल लुकिंग का मास्क पहन सकते हैं. या फिर आप मार्केट में बैक एंड वाइट कलर ( black and white color) के कई डिजाइनर मास्क (Designer mask) हैं आप उन्हें पहन सकते हैं. ये कलर लगभग हर कैजुअल ऑउटफिट ( Casual outfit) के साथ मैच हो जाते हैं..

Mask Trend! डिजाइनर मास्क की बढ़ी डिमांड़, देखिए तस्वीरें

2. पार्टीवियर और शादी मास्क ( Party wear and Wedding mask) – अगर आप किसी पार्टी या शादी में जा रहे हैं, तो कोशिश करें कि डिजाइनर्स (Designer) और स्टाइलिश मास्क (Stylish mask) पहने. या फिर रंग-बिरंगे मास्क (colorful mask) भी आप लगा सकते हैं.

PunjabKesari

3. डैनिम मास्क (Denim mask) डैनिम (Denim) जैकेट, जींस या स्कर्ट के बारे में तो आपने बहुत बार सुना होगा. ये हमेशा ही ट्रेंड (trend) में रहते हैं.. लेकिन अब इनके साथ-साथ डैनिम मास्क (Denim mask) भी ट्रेंड में आ गए हैं. अगर आप डैनिम (Denim) लुक कैरी करते हैं. तो डैनिम मास्क (Denim mask) आपके लुक के लिए बिल्कुल फिट है.

MP के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पहना खुद के चेहरे वाला मास्क, वायरल हुआ VIDEO

4. प्रिंट मास्क (Print mask) – अगर आप मास्क लगाना भी चाहते हैं और अपना चेहरा (Face) छुपाना भी नहीं चाहते हैं. तो इसके लिए भी बाजार में मास्क है. ऐसे में अब आप खुद के चेहरे (Face) का मास्क भी प्रिंट करवाकर लगवा सकते हैं. प्रिंट मास्क (Print mask) पहनकर लोगों को ऐसा लगेगा कि आपने मास्क नहीं पहना है और सभी को आपका चेहरा साफ दिखेगा. साथ ही आप सेफ (Safe) भी रहेगें.

Read more :Best sleeping position: सोने के सही तरीके से सुधारिये अपनी सेहत

 

 

 

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *