Shani Dev mantra : ऐसा शनि मंत्र जो दिलाएगा आपको साढ़ेसाती की पीड़ा से मुक्ति !

IMG 20240227 225113 1024 x 600 pixel Shani Dev mantra : ऐसा शनि मंत्र जो दिलाएगा आपको साढ़ेसाती की पीड़ा से मुक्ति !

Shani Dev mantra

अगर आप शनिदेव की साढ़े साती से गुजर रहे हैं और आप उस पीड़ा से मुक्ति पाना चाहते हैं तो आप प्रतिदिन शनि देव के इस मंत्र/स्तोत्र (Shani Dev mantra) का पाठ कीजिए या इसको को सुनिए आपको निश्चय ही शनि देव की साढ़ेसाती की पीड़ा से आराम मिलेगा। उसे मंत्र का नाम है साढ़े साती शनि पीडा परिहार स्तोत्रम (shani sadesati peeda parihar stotra) .

Aries Sign : Mesh Rashi 2024 – कैसा रहेगा वर्ष 2024 मेष राशि वालों के लिए

शनि देव की साढ़ेसाती की पीड़ा से मुक्ति पाने के लिए यह बहुत ही प्रभावशाली मंत्र (Shani Dev mantra) है.

Maha Mrityunjaya Mantra In Hindi : जानिए क्यों है महामृत्युंजय मंत्र इतना महत्वपूर्ण एवं Lyrics, Meaning

जैसा कि आप सभी जानते हैं जब शनिदेव जन्म चंद्र राशि के पहले वाली राशि में गोचर करते हैं तो व्यक्ति के जीवन में साढ़ेसाती का आरंभ होता है। यानी अगर किसी की मिथुन राशि है तो जब शनि देव वृषभ राशि में आएंगे तभी से उनके ऊपर साढ़ेसाती का प्रभाव आरंभ हो जाएगा और यह जब तक की शनिदेव वृषभ, मिथुन और कर्क में रहेंगे। तब तक वह व्यक्ति साढ़ेसाती के प्रभाव में रहेंगा।

Maha Shivaratri : शिवरात्रि के दिन इस तरह पाएं, अपनी परेशानियों से मुक्ति

साढ़ेसाती की पीड़ा से मुक्ति पाने के लिए

अगर आपको इस स्तोत्र को पढ़ना कठिन हो रहा है तो आप इसे शुद्ध उच्चारण में इस लिंक पर क्लिक करके सुन सकते हैं : Click here 

॥ साढ़े साती शनि पीड़ा परिहार स्तोत्रं ॥

कोणस्थः पिंगलो बभ्रुः कृष्णो रौद्रांतको यमः।
शौरि शनैश्चरः मंदः पिप्पलादेन संस्तुतः ॥
ऎतानि दशनामानि प्रातरुत्थाय यः पठेत्।
शनैश्चर कृता पीड़ा न कदाचित् भविष्यतिः ॥

पिप्पलाद उवाचः
नमस्ते कोण संस्थाय पिंगलाय नमोस्तुते ।
नमस्ते बभ्रुरूपाय कृष्णायच नमोस्तुते ।
नमस्ते रौद्र देहाय नमस्ते चांतकायच ।
नमस्ते यम संज्ञाय नमस्ते सौरयॆ विभौ॥
नमस्ते मंद संज्ञाय शनैश्चर नमोस्तुते ।
प्रसादं कुरु देवैश दीनस्य प्रणतस्यच ॥
ॐ शं शनैश्चराय नमः
ॐ शं शनैश्चराय नमः
ॐ शं शनैश्चराय नमः


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *