Summer Special Food : अगर गर्मियों में खुद को रखना चाहते हैं तरो-ताजा, तो इन फूड से करें दोस्ती

4 Summer Special Food : अगर गर्मियों में खुद को रखना चाहते हैं तरो-ताजा, तो इन फूड से करें दोस्ती

सर्दियां जा चुकी हैं और गर्मियों ने दस्तक दे दी है। गर्मियों में खाने (Summer Special Food) को लेकर थोड़ी परेशानियां रहती हैं। क्योंकि सर्दियों की तरह आप गर्मियों में कुछ भी नहीं खा सकते हैं। गर्मियों में सभी वही खाना खाने में पसंद करते हैं, जो कि शरीर को ठंडा रखे। गर्मियों में लू और गर्म हवाओं के कारण लोग खाने से भी ज्यादा ठंडी चीजों का सेवन करना पसंद करते हैं। क्योंकि गर्मियों में गर्म हवाओं और लू के कारण पेट गर्म रहता है।

Irregular Periods : अनियमित पीरियड्स से हैं परेशान, तो अपनाइए ये उपाय

गर्मियों में ज्यादा भारी खाना खाने से उल्टी, दस्त, डायरिया और कब्ज जैसी परेशानियों से भी दो-चार होना पड़ता है। ऐसे में अगर आप खुद को इन सभी परेशानियों से बचाना चाहते हैं, तो कोशिश करें कि ज्यादा से ज्यादा ठंडी चीजों का सेवन करें। अगर आप गर्मियों में कुछ खास तरह के समर फूड (Summer Special Food) से दोस्ती कर लेगें, तो आपका पेट भी ठंडा रहेगा और आपको गर्मी में होने वाली परेशानियां भी नहीं होगी। आज हम आपको ऐसी की समर स्पेशल फूड के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि आपके पेट को ठंडा रखेगा।

टमाटर 

अगर आपको अपने शरीर में खून की कमी को दूर करना है और अपने पेट को ठंडा रखना है, तो टमाटर सबसे बेस्ट समर फूड है। आप गर्मियों में ज्यादा से ज्यादा टमाटर का सेवन करें। आप टमाटर को सलाद के तौर पर भी खा सकते हैं। अगर आपको टमाटर सलाद के तौर पर नहीं खाना है, तो आप इसकी चटनी बनाकर (Summer Special Food) खा सकते हैं।

Summer Special Food
Summer Special Food

 

नींबू

गर्मियों के मौसम में सबसे ज्यादा नींबू का ही इस्तेमाल किया जाता है। लोग खुद को तरो-ताजा रखने के लिए नींबू पानी का सेवन करते हैं। नींबू की खूबियां ही इतनी है कि कई लोग अपने दिन की शुरूआत नींबू पानी से ही करते हैं। नींबू में प्राकृतिक क्लींजिग और साइट्रिक एसिड मौजूद होते हैं। जो कि शरीर में मौजूद एन्जाइम्स की मदद करता है। ताकि वो सही तरीके से काम कर सकें है और शरीर सेहतमंद रहे। ऐसे में अगर आप अपने शरीर को सेहतमंद रखना चाहते हैं, तो नींबू को खाने में इस्तेमाल करें। ये आपके खाने को सही तरीके से पचने में मदद (Summer Special Food) करेगा।

Health Tips : क्या आपको पता है कि रात के समय सलाद खाने से होते हैं ये नुकसान

 

स्ट्रॉबेरी

स्ट्रॉबेरी गर्मियों का सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला फल (Summer Special Food) है। ये खाने में जितना ज्यादा स्वादिष्ट होता है उतना ही ज्यादा शरीर के लिए फायदेमंद भी होता है। स्ट्रॉबेरी में एंटी ऑक्सीडेंट्स और विटामिन सी मौजूद होता है, जो कि शरीर को तरो-ताजा रखता है और पेट को ज्यादा देर तक भरे रखता है। जिसके कारण आपको बार-बार भूख नहीं लगती है। जिसके कारण आप  ल्टी, दस्त, डायरिया और कब्ज जैसी परेशानियों से बचे रहते हैं।

 

Pls follow us :

Instagram : https://instagram.com/aavaz.in?igshid=rgxb9evmtz1h

Facebook :https://www.facebook.com/aavaz.in/

Twitter : https://twitter.com/AavazIn?s=20


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *