Home Workout Tips : घर पर वर्कआउट करते समय इन बातों का रखें ध्यान

at home workout Home Workout Tips : घर पर वर्कआउट करते समय इन बातों का रखें ध्यान

 

इस समय देश में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप है (Home Workout Tips )। ऐसे में ज्यादातर लोग अपने घर में ही हैं। ऐसे में घर में ज्यादा कुछ करने के लिए नहीं होता है। इसलिए लोग बैठे-बैठे मोटे होते जा रहे हैं। इस मोटापे को कम करने के लिए कुछ लोगों ने घर पर ही वर्कआउट करना शुरू कर दिया है। लेकिन घर पर वर्कआउट करते समय लोग कई बातों का ध्यान नहीं रखते हैं, जिसकी वजह से उनको परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आज हम आपको ऐसी ही बातों के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनका ध्यान आपको घर पर वर्कआउट करते समय रखना है।

वर्कआउट करते समय पानी पीना न भूलें (Home Workout Tips ) – 

घर पर वर्कआउट करते समय लोग पहली गलती पानी न पीने की करते हैं। क्योंकि लोग घर पर वर्कआउट कर रहे होते हैं। तो वो बिना रुके यही करते रहते हैं और पानी पीना इग्नोर कर देते हैं। जो कि सबसे ज्यादा गलत है। एक्सरसाइज करते समय कम से कम दो गिलास पानी जरूर पीएं। फिर चाहे वो जिम में हो या फिर घर पर। पानी आपके शरीर को गर्मियों में हाइड्रेटेड रखता है (Home Workout Tips )।

 

Home Workout Tips

 

शुरुआत में करें वार्मअप – 

लोग घर पर वर्कआउट कर रहे होते हैं, तो कोई उन्हें बताने और गाइड करने वाला नहीं होता है। ऐसे में कई लोग अपने वर्कआउट की शुरुआत कठिन एक्सरसाइज से करते हैं। जो कि गलत है (Home Workout Tips ), आपको अपनी शुरुआत बहुत आसान एक्सरसाइज से करनी है। ताकि आपकी मांसपेशियां खुल आए और शरीर भी लचीला हो जाए।

Read more : Lemon Tea Benefits : चाय पीने के सिर्फ नुकसान ही नहीं बल्कि हैं ये फायदे, फटाफट जानिए क्या

ऐसे कपड़े पहनकर करें वर्कआउट- 

घर पर होने के कारण लोग कुछ भी पहनकर वर्कआउट करना शुरू कर देते हैं। जो कि गलत है, घर हो या फिर जिम आप कोशिश यही करें कि ढ़ीले कपड़े पहनकर ही वर्कआउट करें। क्योंकि तंग कपड़े पहनकर एक्सरसाइज करने से आपका शरीर अनकंपर्टेबल हो जाता है। ढ़ीले कपड़े पहनने से शरीर खुला रहता है (Home Workout Tips )।

Read More : Immune Boosting Food : कोरोना ने की वापसी, न हो परेशान ऐसे मजबूत बनाएं अपने इम्यूनिटी सिस्टम

इस बात का रखें ध्यान (Home Workout Tips ) –

अगर आप अपने घर से बाहर पार्क में या फिर अपने घर की छत पर खुले में वर्कआउट करने जा रहे हैं। तो सनस्क्रीन लगाना न भूलें। क्योंकि ये गर्मियों का मौसम चल रहा है, ऐसे में बाहर वर्कआउट करना आपके शरीर के लिए नुकसानदेह हो सकता है। आपके शरीर पर सनबर्न जैसी समस्याएं आ सकती हैं।

Pls follow us :

Instagram : https://instagram.com/aavaz.in?igshid=rgxb9evmtz1h

Facebook :https://www.facebook.com/aavaz.in/

Twitter : https://twitter.com/AavazIn?s=20


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *