How To Use Expire Makeup : एक्सपायर मेकअप को फेकने की जगह ऐसे करें इस्तेमाल

makeup tutorial live more zone dbs How To Use Expire Makeup : एक्सपायर मेकअप को फेकने की जगह ऐसे करें इस्तेमाल

कोरोना वायरस के चलते हम सभी लोग घर पर है (How To Use Expire Makeup)। ताकि हम सभी लोग खुद को संक्रमण से बचा सकें। ऐसे में घर पर हैं तो, जाहिर-सी बात है कि हम सभी लोग फैन्सी कपड़े और मेकअप का इस्तेमाल नहीं करेंगे। क्योंकि घर पर फैंसी कपड़े पहनना और मेकअप करना काफी अनकंफर्टेबल होता है। ऐसे में ज्यादातर लड़कियां खुद को घर पर कंफर्टेबल रखने के लिए ढीले-ढाले कपड़े पहनती हैं और बिना मेकअप के रहना पसंद करती हैं। जिसकी वजह से महंगा और ब्रांडेड मेकअप ऐसे ही पड़-पड़ा खराब हो रहा है और उसकी एक्सपायरी डेट नजदीक आ रही है (How To Use Expire Makeup)।

ये भी हो सकता है कि लॉकडाउन और कोरोना के कारण आप मेकअप का इस्तेमाल ही न कर पाई हो और वो एक्सपायर हो गया हो। ऐसे में आप उनको दिल पर पत्थर रखकर फेंकने का प्लान बना रही होगी। लेकिन महंगे और ब्रांडेड प्रोडक्ट को फेंकना आसान नहीं होता है। क्योंकि हमने उस में बहुत पैसे इनवेस्ट किए होते हैं। लेकिन हम एक्सपायर (How To Use Expire Makeup) होने की वजह से उनका इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। अगर आप भी उन लोगों ने से हैं जो कि आपने महंगे और ब्रांडेड मेकअप को फेंकना नहीं चाहती हैं। तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आज हम आपको ऐसे कुछ आसान तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनके जरिए आप अपने एक्सपार मेकअप (How To Use Expire Makeup) को इस्तेमाल कर सकेगीं और आपको उन्हें फेंकना भी नहीं पड़ेगा।

 

How To Use Expire Makeup

 

लिपस्टिक

आप अपनी लिपस्टिक को फेंकने की जगह इसका लिप बाम बना लें। इसके लिए आपको अपनी लिपस्टिक को पहले एक छोटी-सी कटोरी में डालना होगा। फिर उसमें कुछ देर तक गर्म पानी में डालकर रखना होगा। ऐसा करने से लिपस्टिक (How To Use Expire Makeup) मेल्‍ट हो जाएगी और इसके सारे बैक्टीरिया खत्म हो जाएंगे। अब आप इसे निकाल लें और वैसलीन या फिर पेट्रोलियम जेली के साथ मिक्स कर लें और इसे एक छोटी सी डिबिया में डालकर फ्रिज में रख दें। लीजिए तैयार है आपका लिप बाम।

आईशैडो

अगर आपका आईशैडो एक्सपायर हो गया है, तो आप इसे नेल पॉलिश में डालकर एक नया शेड तैयार कर सकती है। इसके लिए आपको एक क्लियर नेल पॉलिश लेनी है और उसमें आईशैडो के पिगमेंट को मिलाना है (How To Use Expire Makeup)। लीजिए तैयार है आपका नया कलर।

 

Read More : (Unwanted Facial Hair Removal) : घर पर इस तरह हटाये चेहरे के अनचाहे बाल

मस्कारा

आप मस्कारे का इस्तेमाल आईब्रो को कलर करने के लिए इस्तेमाल कर सकती है। अगर आपके मस्कारे का कलर ग्रे है। तो आप हल्का-सा मस्कारा लें और उसे अपनी आइब्रो पर अच्छी तरह से सेट कर लें। इससे आपको एक नया लुक मिल जायेगा। इतना ही नहीं आप आपने मस्कारे को लिप को एक्सफोलिएट (How To Use Expire Makeup) करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकती है। मास्कारें में नेचुरल ऑयल को मिक्स करें और इसे लिप्स पर लगाए। इसके बाद स्क्रब कर दें। आपके लिप्स पहले से बेहतर और स्मूथ हो जायेगें।

 

फेस ऑयल

फेस ऑयल सबसे महंगा प्रोडक्ट होता है (How To Use Expire Makeup)। ऐसे में इसे फेकने में सबसे ज्यादा दुख होता है। लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आप इसका इस्तेमाल दूसरी तरीके से भी कर सकते हैं। आप इसे बॉडी केयर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको बॉडी ऑयल में चीनी मिलानी होगी और फिर आप उसे स्क्रब की तरह यूज में ला सकते हैं।

Read More : (Hair Loss Problem Solution): बदलते मौसम के कारण झड़ते बालों से हैं परेशान, तो आज ही अपनाएं ये टिप्स

Pls follow us :

Instagram : https://instagram.com/aavaz.in?igshid=rgxb9evmtz1h

Facebook :https://www.facebook.com/aavaz.in/

Twitter : https://twitter.com/AavazIn?s=20

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *