What To Do After Vaccine Side Effects : वैक्सीन लगवाने के बाद होने वाले साइड इफेक्ट के बाद क्या करें ?

119115869 gettyimages 1233663517 What To Do After Vaccine Side Effects : वैक्सीन लगवाने के बाद होने वाले साइड इफेक्ट के बाद क्या करें ?

(What To Do After Vaccine Side Effects)

कोरोना की दूसरी लहर भले ही थम चुकी है। लेकिन खतरा अभी टला नहीं है, तीसरी लहर की आशांका लगातार जताई जा रही है। ऐसे में सरकार तीसरी लहर को रोकने के लिए लगातार लोगों से कोरोना वैक्सीन लगाने की अपील कर रही है। लेकिन वैक्सीन के बाद होने वाले साइड इफेक्ट को देखते हुए लाखों लोग वैक्सीन लगवाने के लिए तैयार नहीं है। अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं, जो कि वैक्सीन के बाद दिखने वाले साइड इफेक्ट (What To Do After Vaccine Side Effects) के कारण वैक्सीन लगवाने नहीं जा रहे हैं। तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आज हम आपको वैक्सीन के बाद होने वाले साइड इफेक्ट और उनसे बचने के तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं।

(How To Clean Fruits And Vegetables In Covid19): जानिए कोरोना काल में सब्जियों और फलों को किस तरह धोएं

वैक्सीन लगाने के बाद दिखने वाले साइड इफेक्ट –

सबसे पहले बात करते हैं वैक्सीन के बाद होने वाले साइड इफेक्ट (What To Do After Vaccine Side Effects) की। वैक्सीन के बाद आम तौर पर दर्द, सूजन या उस जगह का लाल पड़ना जहां पर इंजेक्शन लगाया गया हो। ये वैक्सीन लगाने के बाद दिखने वाले हल्के लक्षण हैं। जो कि कुछ ही देर में ठीक हो जाते हैं। इसके अलावा लोगों को वैक्सीन लगाने के बाद बुखार, सिरदर्द, भूख न लगना और मांसपेशियों में दर्द होने जैसी परेशानियां होती है। जिसके बाद लोग घबरा जाते हैं और समझ नहीं पाते हैं कि अब क्या करें। ऐसे साइड इफेक्ट (What To Do After Vaccine Side Effects) दिखने के बाद आपको घबराने की जरूरत नहीं है। 

 

What To Do After Vaccine Side Effects

 

 

साइड इफेक्ट होने के बाद क्या करें (What To Do After Vaccine Side Effects) –

अगर आपको एक दिन से ज्यादा बुखार रहता है, तो आप पेरासिटामोल ले सकते हैं। अगर आपकी मांसपेशियों में दर्द हो रहा है, तो आप किसी तरह की पेन किलर न लें। ये आपको नुकसान पहुंचा सकती है। इस केस में भी आपको पेरासिटामोल की एक टेबलेट लेनी हैं। अगर आपके सिर में दर्द हो रहा है और आपको हल्का सर्दी-जुखाम जैसा लग रहा है। तो काढ़ा बनाकर पी लें। भूख न लगने पर आपको पपीता,केला और आम जैसे फल खाएं, धीरे-धीरे आपको भूख लगनी शुरू हो जाएगी। बहुत ज्यादा परेशानी होने पर डॉक्टर्स के पास जाएं (What To Do After Vaccine Side Effects)।

 

Read More : Immune Boosting Food : कोरोना ने की वापसी, न हो परेशान ऐसे मजबूत बनाएं अपने इम्यूनिटी सिस्टम

 

Pls follow us :

Instagram : https://instagram.com/aavaz.in?igshid=rgxb9evmtz1h

Facebook :https://www.facebook.com/aavaz.in/

Twitter : https://twitter.com/AavazIn?s=20

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *