Relationship Tips : रिलेशनशिप में ना करें ये गलतियां, रिश्ते में आ सकती है खटास

Is It Normal To Fight In A Relationship Web Relationship Tips : रिलेशनशिप में ना करें ये गलतियां, रिश्ते में आ सकती है खटास

रिलेशनशिप (Relationship Tips) को निभाना और उसे बनाए रखना आसान काम नहीं है। आज कल छोटी-छोटी बातों पर रिलेशनशिप टूटने लगे हैं। अक्सर लोग छोटी-सी बात पर हुए लड़ाई झगड़े को लोग इतना बड़ा कर देते हैं,कि रिलेशनशिप टूटने की कगार पर आ जाता है। जिसका अहसास उन्हें बाद में होता है और फिर वो इस बात को लेकर पछताते हैं। अगर आप अपने रिलेशनशिप को संभाल कर रखना चाहते हैं और उसे मजबूत करना चाहते हैं। तो आज हम आपको ऐसी ही कुछ बातों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि आपको रिलेशनशिप (Relationship Tips) के दौरान नहीं करनी है।

 

Read More : Depression: जानिए डिप्रेशन को, कहीं आप में तो नहीं यह लक्षण !

पार्टनर के लिए किए गए कामों को गिनवाना (Relationship Tips)

अक्सर ऐसा होता है कि रिलेशनशिप में जब झगड़ा होता है, तो पार्टनर्स गुस्से में एक दूसरे के लिए किए गए कामों को गिनवाने लगते हैं। वो अपने पार्टनर को बताने लगते हैं कि उसने कब और क्या-क्या उसने अपने पार्टनर के लिए किया है। जो कि एक गलत तरीका है। ऐसा करना रिश्तों को कमजोर कर देता है (Relationship Tips) । क्योंकि अगर आपने किसी के लिए प्यार से कुछ किया है और बाद में उसका एहसान जता रहे हैं, तो उस काम का कोई अर्थ नहीं रह जाता है। ऐसा करने से आपके रिश्ते में कभी न जाने वाली कड़वाहट पैदा हो सकती है।

तुम्हारे साथ रहना गलती है – 

अक्सर छोटी-छोटी बातों पर लड़ते हुए हम क्या कह जाते हैं, हमें ही इस बात का एहसास नहीं होता है। जैसे की अक्सर लड़ाई के दौरान पार्टनर्स एक दूसरे से कह देते हैं कि मैंने तुम्हारे साथ रहकर या शादी करके गलती कर दी। उस समय तो आप ये गुस्से में कह जाते हैं, लेकिन ये बातें आपके पार्टनर (Relationship Tips) को काफी ठेस पहुंचाता है। कई लोग तो इस बात को कभी नहीं भूलते हैं। जिसके बाद रिश्ते बिगड़ने शुरू हो जाते हैं। इसलिए ऐसे शब्दों का प्रयोग न करें जिसकी वजह से आपको बाद में पछताना पड़े।

 

What to do after a fight with your partner, according to a relationship coach

 

घर छोड़कर मैं जा रही हूं/ रहा हूं

छोटी-सी लड़ाई के दौरान कई लोग अक्सर घर छोड़कर ही चले जाते हैं या फिर ऐसा करने की धमकी देते हैं। ऐसा बिल्कुल न करें, क्योंकि ऐसा करना जिम्मेदारी से भागना होता है। जो कि आपके पार्टनर (Relationship Tips) को इस बात का एहसास दिलाता है कि उसकी आपकी लाइफ में कोई वैल्यू नहीं है। जिसकी वजह से वो बाहर प्यार तलाशना शुरू कर देते हैं।

 

मुझे पहले से पता था की तुम ऐसे हो

अक्सर लड़ाईयों के दौरान पार्टनर्स एक-दूसरे को यह बोल देते हैं कि मुझे पहले से ही पता है कि तुम ऐसे हो या फिर ऐसी हो। अगर आप भी ऐसा करते हैं या करती हैं, तो ना करें। क्योंकि ऐसा करने से आपके पार्टनर को लगता है कि आप उसके लिए एक सही इंसान नहीं हैं। क्योंकि उसने आप पर आंख बंद करके भरोसा (Relationship Tips) किया और आपने उसे जज किया। वो आपकों अपने दिल की बात कभी खुल कर नहीं बातयेगा, उसे लगेगा आप उसे जज करेगें। 

Read More : Immune Boosting Food : कोरोना ने की वापसी, न हो परेशान ऐसे मजबूत बनाएं अपने इम्यूनिटी सिस्टम

 

Pls follow us :

Instagram : https://instagram.com/aavaz.in?igshid=rgxb9evmtz1h

Facebook :https://www.facebook.com/aavaz.in/

Twitter : https://twitter.com/AavazIn?s=20

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *