Holi Skin Care: होली के रंगों से स्किन को बचाना है, तो इस्तेमाल करें ये फेस पैक

Holi Main image Holi Skin Care: होली के रंगों से स्किन को बचाना है, तो इस्तेमाल करें ये फेस पैक

रंगों के त्योहार होली को आने में अब बस कुछ ही दिनों का समय बचा है। होली है तो, जाहिर- सी बात है कि केमिकल से भरे हजारों रंग भी होगें (Holi Skin Care)। जो कि आपके त्वचा को भारी नुकसान पहुंचायेगें। ऐसे में अगर आप इस होली अपनी स्किन को हेल्दी रखना चाहते हैं। तो अभी से अपनी त्वचा का ख्याल रखना शुरू कर दें। ताकि रंगों से आपकी स्किन को कोई नुकसान न हो। आज हम आपको ऐसे ही कुछ फेस पैक (Holi Skin Care) के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि आपकी स्किन को होली के रंगों के दुष्प्रभाव से बचाएंगे। तो चलिए जानते हैं इन फेस पैक के बारे में …

 

(Holi Skin Care)

चिरौंजी फेस पैक – 

इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको 1 चम्मच चिरौंजी, 8 चम्मच दूध, 1 चम्मच चंदन पाउडर और 2 चुटकी हल्दी की जरूरत पड़ेगी। आपको बता दें कि चिरौंजी त्वचा के लिए बेहद ही फायदेमंद होती है। ये स्किन पर कमाल का असर दिखाती है और उसे खूबसूरत बनाती है। चिरौंजी फेस पैक (Holi Skin Care) बनाने के लिए सबसे पहले आपको 1 चम्मच चिरौंजी को 8 चम्मच दूध में भिगोकर रात-भर के लिए छोड़ देना है। अब सुबह उठकर आपको दूध और चिरौंजी को अच्छी तरह से पीस लेना है और इसका पेस्ट (Holi Skin Care) बना लेना है।

READ MORE ; dandruff problem : सर्दियों में डैंड्रफ की परेशानियों को इस तरह करें दूर

अब आपको इस पेस्ट में 1 चम्मच चंदन पाउडर और 2 चुटकी हल्दी को मिला लेना है। अगर आप चाहे तो इसमें अपने हिसाब से दूध या फिर गुलाबजल मिक्स कर सकती हैं। तो लीजिए आपका फेस पैक तैयार है। अब आपको इस फेस पैक को अपने चेहरे पर 20 से 25 मिनट तक लगाकर रखना है। इसके बाद आपको इसे साफ पानी से धो लेना है। पानी से चेहरे को धोने के बाद आप अपनी पसंद का स्किन टोनर और मॉइश्चराइजर लगा सकती हैं।  ऐसा आपको होली तक करना है। होली तक इस फेस पैक का इस्तेमाल करने से आपकी स्किन हेल्दी (Holi Skin Care) रहेगी और रंगों का बुरा असर आपकी स्किन पर नहीं पड़ेगा।

Manicure At Home : Only 4 Simple Steps घर पर इन आसान तरीकों से करें मैनीक्योर

ऐलोवेरा फेस पैक –

इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको 2 चम्मच ऐलोवेरा जेल, 1 चम्मच चावल का आटा, 1 चम्मच चंदन पाउडर और 1 चम्मच गुलाबजल की जरूरत पड़ेगी। ऐलोवेरा का फेस पैक (Holi Skin Care) बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक कटोरे में ऐलोवेरा जेल लेना है, इसके बाद आपको चावल का आटा, चंदन पाउडर और गुलाब जल इसमें अच्छी तरह से मिक्स करना है। फिर आपको इस मिक्सचर को अपने फेस  (Holi Skin Care)पर अच्छी तरह से लगाना है और 25 मिनट तक इसे लगाकर रखना है। ऐसा आपको होली तक करना है। होली तक इस फेस पैक का इस्तेमाल करने से आपकी स्किन हेल्दी रहेगी और रंगों का बुरा असर आपकी स्किन पर नहीं पड़ेगा।

 

Pls follow us :

Instagram : https://instagram.com/aavaz.in?igshid=rgxb9evmtz1h

Facebook :https://www.facebook.com/aavaz.in/

Twitter : https://twitter.com/AavazIn?s=20


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *