Saree Draping Tips : इस दिवाली कुछ अलग करें ट्राई, इन तरीकों से पहने साड़ी

BeFunky collage 18 scaled Saree Draping Tips : इस दिवाली कुछ अलग करें ट्राई, इन तरीकों से पहने साड़ी

(Saree Draping Tips)

दिवाली (Diwali) में धनतेरस से लेकर भाईदूज (bhai dooj) तक हर एक दिन खास होता है. महिलाएं घर की लक्ष्मी होती हैं. उनके ऊपर ही घर का पूरा दारोमदार होता है, जिसके कारण महिलाएं खुद का ध्यान रखना भूल जाती है और वो दिवाली के मौके पर भी सिंपल ही रहती हैं. अगर आपके साथ भी ऐसा होता है आप घर की जिम्मेदारियों को चलते खुद पर ध्यान नहीं दे पाती हैं. तो आज हम आपको ऐसी टिप्स देने जा रहे हैं, जो कि आपकी इस परेशानी को हल कर देगीं. आज हम आपको साड़ी को अलग-अलग तरीके (Saree Draping Tips) से पहनने के तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि आपके लुक को पूरी तरीके से बदल देगी ..

Office Makeup Look : ऑफिस में लगना है सबसे अलग और प्रोफेशनल, तो इस तरह करें मेकअप

लहंगा साड़ी (lengha saree) –

दक्षिण भारत से निकलकर घर-घर में अपनी जगह बना चुकी लहंगा साड़ी आज उत्तर भारत में भी काफी प्रचलित है। घर के फंक्शन से लेकर त्यौहारों तक महिलाएं इस तरह की लहंगा साड़ी को पहनना (Saree Draping Tips) पसंद करती हैं. 

इस साड़ी की सबसे खास बात ये है कि इस साड़ी में आपको साड़ी और लहंगा दोनों का रॉयल लुक मिलता है जोकि काफी फबता है. वैसे आपकी भी नई-नई शादी हुई है या होने वाली है तो आप लहंगा साड़ी को अपनी लिस्ट में जरूर शामिल कर लें.

 

Saree Draping Tips

 

उल्टे पल्ले पर बंधी साड़ी (sidha pallu saree draping tips) –

अगर आपको अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में साड़ी पहनना बेहद पसंद है तो ये साड़ी केवल और केवल बस आपके लिए ही बनी है. जी हां, देखने में एकदम शानदार और बंधने में बेहद आसान सी उल्टे पल्लू की साड़ी को काफी (Saree Draping Tips) पसंद किया जाता है.

इस साड़ी को निवी ड्रेपिंग स्टाइल साड़ी के नाम से भी जाना जाता है और ये साड़ियां उत्तर भारत में काफी मशहूर है. अगर आप एक ऑफिस गोइंग महिला है तो ये डिफरेंट लुक वाली साड़ी पहनकर अपने काम को और आसान बना सकती हैं.

 बंगाली साड़ी (Bengali style saree draping ) –

कसौटी जिंदगी की से घर-घर में प्रचलित हुई बंगाली साड़ी का आज के समय में महिलाओं पर जबरदस्त क्रेज है. बंगाली साड़ी की बात करें तो इसका बॉर्डर थोड़ा सा चौड़ा और काफी भारी एम्ब्रॉयडरी वाला होता है. जिससे आपकी हाइट भी ज्यादा नजर आती है. इस तरह की साड़ी को आप अपने करीबी रिश्तेदारों या घर के किसी फंक्शन में पहन सकती हैं. बंगाली साड़ी एक ऐसी साड़ी है जिसे पहनकर (Saree Draping Tips) आप बेहद ही रॉयल लुक में नजर आएंगी.

Makeup Mistakes : मेकअप का है शौक़, तो इन 4 गलतियों से न बिगाड़ें अपना लुक

सीधा पल्लू साड़ी (seedha pallu saree style) –

यदि आप भी अपनी बोरिंग साड़ी को कुछ नया लुक देना चाह रही हैं तो आप गुजराती स्टाइल की सीधा पल्लू साड़ी को अपना सकती हैं. इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की भी जरुरत नहीं पड़ेगी और आपका काम भी बन जाएगा. गुजराती महिलाएं अक्सर आपको अपने घर के किसी भी खास फंक्शन में इस तरह की साड़ी पहने हुए मिल जाएंगी.

बता दें कि इस साड़ी को बांधना काफी सिंपल (Saree Draping Tips) है. इसके लिए करना आपको बस इतना है कि साड़ी को जस की तस ही बांधिए बस पल्ला करते वक्त आप उसे सीधे हाथ की तरफ यानि आगे की तरफ ले आइए.

Pls follow us :

Instagram : https://instagram.com/aavaz.in?igshid=rgxb9evmtz1h

Facebook :https://www.facebook.com/aavaz.in/

Twitter : https://twitter.com/AavazIn?s=20


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *