Relationship Tips : सिंग्ल मदर इस तरह से एक बार फिर से शुरू करें डेटिंग

10 Tips for Being a Good Romantic Partner Relationship Tips : सिंग्ल मदर इस तरह से एक बार फिर से शुरू करें डेटिंग

अगर आप एक सिंग्ल मदर हैं और अपने बच्चों को अच्छी तरह से संभाल रही हैं। लेकिन अब आपको एक पार्टनर (Relationship Tips) की कमी महसूस होने लगी है और आप दोबारा डेटिंग शुरू करने के बारे में सोच रही हैं। लेकिन आप समझ नहीं पा रही हैं कि आखिर दोबारा डेटिंग किस तरह से शुरू करें तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आज हम आपको दोबारा डेटिंग शुरू करने के बारे में बताने जा रहे हैं। इन टिप्स को ध्यान में रखकर आप दोबारा डेटिंग शुरू कर सकती हैं। तो चलिए जानते हैं क्या है ये टिप्स (Relationship Tips) … 

खुद की जरूरतों को समझें (Relationship Tips) –

सिंग्ल मदर्स के लिए उनकी पहली जरूरत उनके बच्चे होते हैं और वो अक्सर उन्हीं में उलझकर रह जाती हैं। अगर आप भी ऐसा सोचती हैं, तो अपनी सोच को थोड़ा बदलें। अपने बच्चों के साथ-साथ अपनी लाइफ के बारे में भी सोचना शुरू करें। इस बात को समझें कि आपके बच्चों के अलावा भी आपकी एक लाइफ हैं, जिसके लिए जीवनसाथी की जरूरत है। पुरानी बातों को भूलकर एक नई दिशा (Relationship Tips) में कदम बढ़ाएं। अपने लिए थोड़ा-सा समय निकालें और एक सही जीवन साथी की तलाश करना शुरू करें।

खुद को दोषी न मानें-

अक्सर ऐसा होता है कि महिलाएं, दोबारा डेटिंग शुरू करने पर खुद को दोषी मानती हैं। उन्हें ऐसा लगता है कि दोबारा डेटिंग करना उनके बच्चों के लिए सही नहीं है। बेशक आप एक मां हैं, लेकिन इसी के साथ ही आप एक महिला भी हैं। इसलिए दोबारा लाइफ पार्टनर (Relationship Tips) की तालश के लिए खुद को दोषी ना ठहराएं। 

ऑनलाइन डेटिंग से करें शुरूआत-

अगर आपको अपने दोस्तों से इस बारे में बात करने में हिचकिचाहट महसूस हो रही है तो, ऑनलाइन डेटिंग (Relationship Tips) का सहारा लें। ऑनलाइन डेटिंग एप्स पर अपनी एक अच्छी-सी प्रोफाइल बनाएं और वहां पर अपने लिए सही पार्टनर की तालश शुरू करें।

जल्दबाजी ना करें –

ऑनलाइन डेटिंग शुरू करते समय अपने पार्टनर को समझने की कोशिश करें। डेटिंग में जल्दबाजी ना करें, सिंगल मदर होने के कारण आप दोनों के विचारों काफी हद तक अलग-अलग हो सकते हैं। इसलिए पहले अपने पार्टनर और उसके विचारों को अच्छी तरह समझ लें, इसके बाद ही दूसरा कदम उठाएं।

इस बात कर रखें ध्यान –

डेटिंग शुरू करने से पहले अपने पार्टनर को अपने सिंगल मदर होने के बारे में बता दें। क्योंकि अगर आप इस बात को छुपाती हैं, तो आपको आगे चलकर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसा भी हो सकता है कि आपका पार्टनर आपके साथ बनाया हुआ रिश्ता ही तोड़ दे। इसलिए इस बारे में अपने पार्टनर से पहले ही बात कर लें।

 

 

(Relationship Tips)

 

 

दिमाग से काम लें-

एक बार फिर से डिटेंग शुरू करने के मामले में दिल से ज्यादा दिमाग से काम लें। अगर आप किसी को पसंद करने लगी हैं तो उसकी बातों में आकर कुछ भी ना करें। सोच समझकर फैसले लें। खासतौर पर अपनी प्राइवेट तस्वीरों को शेयर ना करें। प्यार में पड़ने के बाद अक्सर महिलाएं भावुक हो जाती हैं और जल्दबाजी में फैसले ले लेती हैं। जिसका खामियाजा बाद में उन्हें भुगतना पड़ता है। अपना समय लीजिए अपने पार्टनर को समझिए, फिर दूसरा कदम उठाइए। जल्दी विश्नास मत कीजिए।

Read More : Manicure At Home : Only 4 Simple Steps घर पर इन आसान तरीकों से करें मैनीक्योर

बच्चों से करें बात –

अपने बच्चों से डेटिंग दोबारा शुरू करने के बारे में बात करें। अगर वो इस बात के लिए राजी नहीं हैं, तो उन्हें समझिए। क्योंकि अगर आपने उनसे बात किए बिना ही डेटिंग शुरू कर दी तो आपके रिश्ते में खटास आ सकती है। आपके बच्चों से आपके रिश्ते बिगड़ सकते हैं। इसलिए उन्हें पहले ही इस बात की जानकारी दे दें।

डेटिंग और पैरेंटिंग के बीच में बनाएं बैलेंस –

डेटिंग और पैरेंटिंग के बीच में बैलेंस बनाकर चलें। दोनों चीजों को इस प्रकार से हैंडल कीजिए कि दूसरा इग्रोर महसूस ना करे। अगर आपका बच्चा बड़ा है, तो आपकी बातों और जरूरतों को समझ जाएगा। लेकिन अगर आपका बच्चा छोटा है, तो उसे समझने में समय लेगा, इसलिए बैलेंस बनाए रखना जरूरी होगा।

Read More : (Unwanted Facial Hair Removal) : घर पर इस तरह हटाये चेहरे के अनचाहे बाल

Pls follow us :

Instagram : https://instagram.com/aavaz.in?igshid=rgxb9evmtz1h

Facebook :https://www.facebook.com/aavaz.in/

Twitter : https://twitter.com/AavazIn?s=20

 

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *