solution: how to remove pimples naturally and permanently

how to remove pimples naturally and permanently

how to remove pimples naturally and permanently आज हम लाए हैं आपके लिए ऐसा solution, जिस समस्या को लेकर, आज के युवा सबसे अधिक परेशान है।

आज कल लड़के (boys) और लड़कियों (girls) में मुहांसों (pimples) की समस्या आम हो गई है. जिसके कारण लोगों का मनोबल (confident) गिर जाता है. क्योंकि इन मुहांसों (pimples) की वजह से चेहरे की रौनक (glow) और सुंदरता (beauty) खत्म हो जाती है. जो कि लोगों को ऐसा feel कराती है, कि वो सुंदर नहीं है.

how to remove pimples naturally and permanently

अगर आप भी इस समस्या (problem) से गुजर रहे हैं, तो आपको परेशान (stress) होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज हम आपको इस से छुटकारा पाने के कुछ तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं.  इन टिप्स (tips) को फॉलो (follow) कर आप एकदम चमकदार और पिंपल्स फ्री स्किन (pimple free skin) पा सकते हैं.

pimples reasons (how to remove pimples naturally and permanently):

वैसे तो पिंपल्स (pimples) के कई कारण हैं. कब्ज (Constipation) की समस्या, पर्याप्त पानी न पीना (not drinking enough water), हार्मोनल असंतुलन (hormonal change) और बदलाव, डाइट (diet), पूरी नींद न लेना (not sleeping ), त्वचा का ख्याल न रखना (not taking care of skin), तनाव (Tension) जैसी समस्याएं मुहांसों (pimples) का कारण होती है. तो आप इन सब बातों को भी ध्यान रखें.

how to remove pimples naturally and permanently

home remedy for pimples (how to remove pimples naturally and permanently) :

  1. DIY Serum गुलाब जल (rose water) और कपूर (camphor) –

फेस में पिंपल्स (pimples) होने का एक कारण ऑयली स्कीन (oily skin) भी हो सकती है इसलिए आप ऑयल फ्री (oil free) रहने के लिए ये घरेलू उपाय (home remedies for pimples) अपना सकते हैं.

इसके लिए सबसे पहले आपको गुलाब जल (rose water) और दो चम्मच कपूर को एक टाइड बोतल में अच्छे से मिलाकर फ्रिज (fridge) में रख लें. फिर इस पैक को दिन में 3-4 बार फेस (face) पर लगाए गुलाब जल (rose water) से आपको जलन (itching) नहीं होगी और कपूर बैक्टीरिया (bacteria) को खत्म करने के लिए अच्छा माना जाता है. साथ ही ये फेस (face) के ऑयल (oil) को भी कम करने में मदद (help) कर सकता है.

how to remove pimples naturally and permanently
Image source : https://www.lorealparisusa.com/

2. ब्लैकहेड्स (blackhead) और व्हाइटहेड्स (whitehead) पैक 

(how to remove pimples naturally and permanently):

ब्लैकहेड्स (blackhead) और व्हाइटहेड्स (whitehead) को कम करने के लिए आपको 4 बड़े चम्मच (spoon) संतरे (orange) के छिलके (peel) का पाउडर (powder) 4 चम्मच (spoon) नींबू (lemon) के छिलके का पाउडर (powder) 50 ग्राम नमक (salt) मिट्टी, एक मुट्ठी भर सूखे नीम (neem) के पत्ते का पाउडर, 5 बड़े चम्मच चावल (rise) का पाउडर इन सभी सूखी सामग्री को मिलाएं !

जार में स्टोर (store) करें. एक बार में एक चम्मच लें और साथ और पानी या दही के साथ मिलाकर फेस (face) पर लगाएं और हल्के हाथों (soft hand) से रगड़े स्क्रब (scrub) करें और फिर साफ पानी (water) से फेस को साफ (clean) कर लें. यह ब्लैकहेड्स (blackhead) और वाइटहेड्स (whitehead) को हटाने के साथ आपकी त्वचा को सुपर क्लीन और ऑयल फ्री (oil free) बनाने में मदद (help) कर सकता है.

चाहिए दीपिका और करीना जैसी Glowing Skin, तो फॉलो करें ये easy 4 steps

3.अगर आपके मुंहासे डैंड्रफ के कारण हैं तो उसको सही करने के लिए उपयुक्त उपाय करें।  मुंहासे डैंड्रफ के कारण हैं या नहीं ! इसको जानने के लिए आप देखिए , क्या आपके मुंहासे , हेयरलाइन के पास ही होते हैं अथवा दूर।
अगर वह आपकी फेस पर हेड लाइन के पास-पास हो रहे हैं तो इसका मतलब है वह डैंड्रफ के कारण हो रहे हैं।

बनाना है Fat to Fit तो फॉलो करें ये Amazing 4 Tips

4. अगर आपको अगले दिन कहीं जाना है और अचानक मुहांसा निकल आए तो रात में मटर के दाने के बराबर (pea size) कोलगेट टूथपेस्ट लेकर केवल उस मुंहासे पर लगा कर सो जाएं। अगले दिन आपका मुहांसा दब जाएगा।

PLs follow us : Facebook


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *