बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut net worth) अक्सर ही चर्चा में रहती है. कभी नेपोटिज्म (Nepotism) को लेकर तो कभी सुशांत सिंह राजपूत (sushant singh rajput) की मौत पर किए खुलासों को लेकर. एक बार फिर कंगना रनौत (Kananga Ranaut) चर्चा में लगातार बनी हुई हैं, इस पर कंगना महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra government) के खिलाफ आवज उठाने को लेकर चर्चा में आई हैं.
महाराष्ट्र को POK जैसा बोलने के बाद महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra government) और कंगना रनौत (Kananga Ranaut) के बीच एक जंग छिड़ चुकी है. खैर आज हम आपको इन सब बातों के बारे में नहीं बल्कि कंगना के लाइफस्टाइल के बारे में बताने जा रहे हैं. किस तरह कंगना ने अपने करियर की शुरूआत की है और किस तरह से कंगना (Kangana Ranaut net worth) बॉलीवुड की क्वीन बनी हैं.
कंगना रनौत (Kangana Ranaut net worth) आज करोड़ों की मालकिन हैं और उनके पास दुनिया की हर लग्जरी मौजूद हैं, लेकिन एक समय ऐसा भी था, जब इस अदाकारा के पास अपने लिए ऐसे कपड़े खरीदने तक के पैसे नहीं थे, जिन्हें पहन वह किसी इवेंट में शामिल हो सकें.. एक बार तो उन्हें गले में जूलरी की जगह रिबन बांधे भी स्पॉट किया गया था. लेकिन कंगना (Kananga Ranaut) ने कभी हार नहीं मानी और आज वो बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री हैं.
महज 15 साल के करियर में कंगना (Kananga Ranaut) ने राष्ट्रीय पुरस्कार समेत कई प्रतिष्ठित फिल्म सम्मान अपने नाम किए हैं. कंगना रनौत (Kananga Ranaut) को भारत सरकार ने पद्मश्री से भी सम्मानिक किया है. क्या आप जानते हैं कंगना रनौत कुल कितनी संपत्ति की मालकिन हैं? आइए डालते हैं एक नजर:
यह भी पढ़ें : drugs in bollywood and hollywood : जानिए किन सितारों को थी इसकी लत
Caknowledge के मुताबिक, कंगना रनौत (Kangana Ranaut net worth ) की कुल संपत्ति 13 मिलियन डॉलर यानि करीब 93 करोड़ रुपए है. कंगना रनौत की सालाना कमाई करीब 7.5 करोड़ रुपए बताई जाती है.
कंगना रनौत (Kananga Ranaut) की ज्यादातर कमाई फिल्म (films) और ब्रांड एंडोर्समेंट (brand endorsement) से ही होती है. कंगना (Kangana Ranaut net worth) फिल्म इंडस्ट्री की महंगी एक्ट्रेसेस में से एक हैं. कंगना (Kananga Ranaut) एक फिल्म के 11 करोड़ रुपये लेती हैं. इसके अलावा कंगना (Kananga Ranaut) विज्ञापनों में भी काम करती हैं, जिसके लिए वो 1 से 2 करोड़ तक लेती हैं.
कंगना रनौत (Kananga Ranaut) को लग्जरी कारों का काफी शौक है और उनके कार (cars) कलेक्शन में कई महंगी और लग्जरी कारें (cars) शामिल हैं जिनकी कीमत करोड़ों में है.
यह भी पढ़ें : Makeup Mistakes : मेकअप का है शौक़, तो इन 4 गलतियों से न बिगाड़ें अपना लुक
अब बात अगर उनके रिलेशनशिप (relationship) की जाये तो वो शेखर सुमन के बेटे और एक्टर अध्ययन सुमन से लेकर ऋतिक रोशन (hrithik roshan) तक को डेट कर चुकी हैं. फिलहाल वो सिंगल हैं और शादी करने के बारे में सोच रही हैं. ऐसा उन्होंने खुद कई इवेंट में कहा है.
Pls follow us : Facebook
Nyc blog and good thinking
thanks mam ..