Bollywood Stars who own Private Jet Plane : बॉलीवुड स्टार जिनके पास है खुद के Private Jet Plane

Bollywood Stars who own Private Jet Plane

 

बॉलीवुड की दुनिया ऐसी है जहां लोगों का सितारा चमकने के बाद उसे किसी चीज की कमी नहीं रहती है. उनका लाइफस्टाइल आम जिंदगी से बेहद असामान्य हो जाता है. बॉलीवुड ( Bollywood Stars who own Private Jet Plane) के बदलते दौर ने आज स्टार्स की कमाई में बड़ा इजाफा कर दिया है. कुछ एक्ट्रेसेज खुद के लिए वैनिटी वेन रखती हैं तो कुछ ऐसी भी हैं जिनके खुद के प्राइवेट जेट (Bollywood Stars who own Private Jet Plane) है..तो आइए जानते हैं इन एक्ट्रेसेज के बारे में….

अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan) –

बॉलीवुड के शहंशाह और मेगा स्टार अमिताभ बच्चन न केवल सबसे मशहूर हैं, बल्कि उनकी लाइफस्टाइल भी बेहद लग्जरी है.

Bollywood Stars Who Were Class Mates : बचपन में एक ही स्कूल में पढ़ते थे ये बॉलीवुड स्टार्स

अमिताभ खुद की प्राइवेट जेट (Bollywood Stars who own Private Jet Plane) से चलते हैं. अक्सर वे इसका इस्तेमाल परिवार के साथ कहीं जाने के लिए करते हैं. उन्हें कई बार अपने प्राइवेट जेट में सफर करते देखा भी गया है.

 

सलमान खान (SALMAN KHAN) –

बॉलीवुड के ‘दंबग खान’  खुद की प्राइवेट जेट ( Bollywood Stars who own Private Jet Plane) रखते हैं. सलमान आजकल दंबग टूर करते हैं. विदेशों में जाकर ऐसे में वो इस जेट का इस्तेमाल करते हैं. ताकि वो बिना किसी रुकावट के ट्रेवल कर सकें. सलमान के दोस्त भी इसे जेट का इस्तेमाल करते हैं.

और पढ़ें : Bollywood Star Born Outside India : दीपिका से लेकर आलिया तक इन स्टार ने नहीं लिया भारत में जन्म

अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए, शूट के लिए और वेकेशंस के लिए अपने प्राइवेट जेट (Bollywood Stars who own Private Jet Plane) का ही इस्तेमाल करते हैं. सलमान के दोस्त भी इसे जेट का इस्तेमाल करते हैं.

शाहरुख खान (shahrukh khan) –

शाहरुख खान के बंगले के बारे में तो आपको पता ही होगा, शाहरुख के पास अपना खुद का प्राइवेट जेट भी है. जिसमें अक्सर वे अपने को-स्टार्स के साथ नजर आते हैं.

शाहरुख आमतौर पर इसका इस्तेमाल फिल्मों की शूटिंग या फिर प्रमोशन के लिए करते हैं. शाहरुख के बच्चे भी इस प्राइवेट जेट का इस्तेमाल वेकेशंस के लिए के लिए करते हैं.

अजय देवगन (ajay devgun) –

बॉलीवुड के सिंघम भी खुद की प्राइवेट जेट रखते हैं, अजय पास सिक्स सीटर प्राइवेट जेट है. जिसे वो अक्सर अपने परिवार के साथ बाहर जाने या फिर प्रमोशन के लिए इस्तेमाल करते हैं.

अजय इंडस्ट्री के पहले ऐसे एक्टर हैं, जिनके पास खुद का 6 सीटर प्राइवेट जेट है. हाल ही में अजय इस प्लेन में अपनी फैमली के साथ घूमने भी गए थे.

अक्षय कुमार (akshay kumar) –

आज अक्षय कुमार आज बॉलीवुड के टॉप स्टार्स में से एक हैं. उनके बाद भी खुद का प्राइवेट जेट है. अक्षय कुमार हर बार जब भी वेकेशंस के लिए जाते हैं, वो अपने प्राइवेट जेट का इस्तेमाल करते हैं.

चाहे दौलत, शौहरत की बात हो या फैन फॉलोइंग की, अक्षय कुमार ने इंडस्ट्री में कड़े कॉम्पिटीशन के बीच अपनी जगह बनाई है. अक्षय कुमार का नाम कई बार फोर्ब्स की लिस्ट में भी आ चुका है.

 

सनी लियोनी (sunny leone)-

पोर्नस्टार से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनीं सनी लियोनी का के पास उनका खुद का प्राइवेट प्लेन है. सनी अमेरिका छोड़ भारत में पति डेनियल के साथ बच्चों संग रह रहीं हैं.

सनी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. फिल्म इंडस्ट्री में अब उनका सिक्का चलता है. हालांकि वह फिल्मों में आइटम नंबर करती नजर आती हैं. लेकिन उनके काम की सराहना चारो ओर हैं.

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka chopra) –

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में नाम कमा रहीं, एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के पास खुद का प्राइवेट प्लेन है. प्रियंका का नाम  हाइएस्ट पेड एक्ट्रेसेज में शुमार हैं.

प्रियंका ने अपने बलबूते पर सफलता का वो बड़ा मुकाम हासिल किया है. उन्होंने अमेरिकी सिंगर निक जोनस से शादी की है और वो अक्सर अपनी फैमिली के साथ वेकेशंस पर होती हैं.

 

View this post on Instagram

So, this is how my day began yesterday! After an unexpected hiatus of over eight months, I’m getting back to life as I’ve known it for over 27 years – shoots & outdoors. Honestly, I had mixed feelings… I was happy to be getting back to work, but I was also anxious about leaving my 2 babies & family behind. It just felt weird and I knew I needed to control not only my anxiety, but also have control on my thoughts. Just one way to solve it… Pranayama 🧘🏻‍♀️ 20 minutes of meditation helped me center myself and calm my nerves, I felt a shift in my perspective. So grateful that I had sooo much quality time with them during this lockdown. But now, it’s time to finish what’s pending. Not allowing any of the ‘mommy guilt’ to get in my way, I’ve got my armour / mask and I’m ready to conquer! “ME strong” now 💪 Mommy’s gotta do what she’s gotta do. Happy week to you all!😘😘 Share this with all the mommies that go through or will go through this when they start work… @simplesoulfulapp . . . . . #MondayMotivation #MommyDuties #NewNormal #BackToWork #YogaSeHiHoga #yoga #pranayama #gratitude #blessed #guiltfree #SwasthRahoMastRaho #SSApp #FitIndia

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty) on

शिल्पा शेट्टी (shipla shetty)

दुनियाभर में अपनी फिटनेस से फेमस एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा,  के पास का प्राइवेट जेट है.  जिसमें छुट्टियां मनाने के लिए अक्सर वो अपने परिवार के साथ बाहर जाती हैं.

90 के दशक में हिट फिल्में देने वाली शिल्पा ने, लंदन बेस्ड बिजनेसमैन राज कुंद्रा से साल 2009 में शादी की है.

 

.

Pls follow us :

Instagram : https://instagram.com/aavaz.in?igshid=rgxb9evmtz1h

Facebook :https://www.facebook.com/aavaz.in/

Twitter : https://twitter.com/AavazIn?s=20

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here