look pretty without makeup
इस लॉकडाउन ने नेचुरल ग्लो और बिना काजल खूबसूरत लगते चेहरे की अहमियत हर किसी को बता दी है. मेकअप (look pretty without makeup) से भले ही चेहरे की कमियों और आंखों के आसपास के काले घेरों को छिपाया जा सकता हो, पर जब आप नेचुरल ग्लो करते चेहरे को शीशे में देखती हैं. तब आप खुद से ही प्यार करने लगती हैं. अगर आप कुछ दिनों के लिए अपने मेकअप से ब्रेक लेना चाहती हैं. तो ये टिप्स आपके जरूर काम आ सकते हैं. इनकी मदद से बिना काजल और लिपस्टिक के भी आपका चेहरा नेचुरली खूबसूरत (look pretty without makeup) लगेगा. तो चलिए जानते हैं कि क्या है ये टिप्स…

चेहरे की मसाज करें –
चमकदार चेहरा बनाने के लिए उसकी केयर करना भी काफी जरूरी है. इसलिए रोजाना रात में सोने से पहले 5 से 10 मिनट तक अपने चेहरे की मसाज करें. इसके लिए आप एक अच्छी नाइट क्रीम या सीरम का इस्तेमाल कर सकते हैं.
बनाना है Fat to Fit तो फॉलो करें ये Amazing 4 Tips
इसे नियमित तौर पर लगातार एक हफ्ते अपनाने से आपके चेहरे पर हो रही फाइन लाइन्स हट (look pretty without makeup) जाएगी. इसके साथ ही त्वचा चमकदार और कसाव वाली हो जाएगी.

आईब्रो और पलकें –
परफेक्ट आइब्रो चेहरे को एक सही आकार देती है. अपनी आइब्रो को परफेक्ट शेप में रखकर उन्हें कॉम्ब करें. साथ ही पलकों को कर्ल करने से आपकी आंखें थोड़ी ज्यादा डिफाइन नजर आएंगी, और आंखों की नेचुरल खूबसूरती (look pretty without makeup) नजर आने लगेगी.

ब्यूटी स्लीप लें
रोजाना करीब 8 घंटे की नींद लेना हर व्यक्ति के लिए जरूरी है. इसलिए जो व्यक्ति सही नींद नहीं लेते हैं उनकी आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स हो जाते हैं और चेहरे की चमक गायब हो जाती है. इसके अलावा पूरा दिन आलस से भरा हुआ लगता है. ऐसे में 7 से 8 घंटे की ब्यूटी स्लीप लेना काफी जरूर है.
चाहिए दीपिका और करीना जैसी Glowing Skin, तो फॉलो करें ये easy 4 steps
जिस दिन से आप पूरी नींद लेने शुरू कर देंगे उसके अगल दिन से ही आपको खुद में फर्क नजर आने लगेगा. आप न केवल एक्टीव महसूस करेंगे बल्कि आपका चेहरा भी खिला-खिला और खूबसूरत (look pretty without makeup) दिखने लगेगा.
Pls follow us :
Instagram : https://instagram.com/aavaz.in?igshid=rgxb9evmtz1h
Facebook :https://www.facebook.com/aavaz.in/
Twitter : https://twitter.com/AavazIn?s=20
मैम आपने बहुत अच्छा मेकअप टिप्स दिया आपने ऐसा natural तरीका बताया जिस से हम अपनी natural beauty को एक के नया रूप दे सकते हैं
thank you Parminder ji…pls stay connected to aavaz.in to read more useful articles…