Bollywood Stars Who Were Class Mates
आज हम आपको बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की कुछ ऐसी हस्तियों के बारे में बता रहे है जो एक दूसरे के क्लास मेट्स रह चुके हैं (Bollywood Stars Who Were Class Mates). जी हां, इन सेलेब्स के साथ भी ऐसा हुआ है कि उनके साथ स्कूल में पढ़े लोग उन्हीं की इंडस्ट्री में आ गए और स्कूल के बाद सीधा अपनी ही इंडस्ट्री में ही मिले. तो वहीं कई लोग बचपन से लेकर आज भी बहुत करीबी दोस्त हैं.

श्रद्धा कपूर और टाइगर श्रॉफ (shraddha kapoor and tiger shroff)
इन दोनों को बड़े पर्दे पर एक साथ देखा जा चुके हैं. दोनों ने कई फिल्में साथ में की है. दर्शकों ने श्रद्धा कपूर और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी को बड़े पर्दे पर काफी पसंद भी किया.
Read more : Actresses who Look Like Their Mothers : हूबहू अपनी मां जैसी दिखती हैं बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस
ये दोनों कलाकार एक-दूसरे के बचपन से दोस्त हैं (Bollywood Stars Who Were Class Mates). श्रद्धा कपूर और टाइगर श्रॉफ ने मुंबई के स्कूल में एक साथ पढ़ाई की है.

सलमान खान और आमिर खान (salman and aamir khan)
सलमान खान और आमिर खान ने फिल्म अंदाज अपना अपना में एक साथ काम किया था. इन दोनों की जोड़ी लोगों को काफी पसंद आई थी. लेकिन आप सबको शायद यह पता नहीं होगा, कि दोनों बचपन में एक ही स्कूल में पढ़े हैं. ये दोनों कलाकार दूसरी कक्षा में एक साथ पढ़े थे. आज भी दोनों काफी अच्छे दोस्त है (Bollywood Stars Who Were Class Mates).

वरुण धवन और अर्जुन कपूर (varun dhawan and arjun kapoor)
अर्जुन कपूर और वरुण धवन की दोस्ती बहुत पुरानी है. ये दोनों बचपन में एक ही क्लास में एक ही स्कूल में पढ़ते थे. इन दोनों ने बचपन में एक शार्ट फिल्म में भी काम किया था.
Read more : Mask Trend! जानिए किस आउटफिट के साथ कौन-सा Mask होगा फिट
हालांकि दोनों ही अभी तक किसी भी फिल्म में सात नजर नहीं आये हैं. ये दोनों ही स्टार बॉलीवुड में एंट्री लेने से पहले से ही काफी करीबी दोस्त हैं (Bollywood Stars Who Were Class Mates).

करण जौहर और ट्विंकल खन्ना (karan johar and twinkle khanna)
करण जौहर और ट्विंकल खन्ना को बॉलिवुड के BFF माना जाता है. इस बात का जिक्र ट्विंकल खन्ना ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में किया था, कि कैसे करण जौहर और उनकी दोस्ती वक्त के साथ बढ़ती रही (Bollywood Stars Who Were Class Mates). दोनों आज भी वैसा ही बॉन्ड शेयर करते हैं. हालांकि ट्विंकल ने काफी समय पहले ही एक्टिंग छोड़ दी है.

रितिक रोशन और उदय चोपड़ा (hrithik roshan and uday chopra)
ऋतिक और उदय को फिल्म धूम-2 में एक साथ धूम मचाते हुए देखा गया था. लेकिन इनकी दोस्ती इससे कहीं पुरानी है. दोनों स्कूल में क्लासमेट थे. दोनों एक ही स्कूल में एक साथ धूम मचाते थे. आज भी दोनों की दोस्ती बरकरार है. हालांकि उदय ने धूम-3 फिल्म के बाद बॉलीवुड को छोड़ दिया है.

अनुष्का शर्मा और साक्षी सिंह धोनी (anushka sharma and sakshi dhoni)
विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी की पत्नियां एक ही स्कूल में साथ पढ़ी है, लेकिन यह बात बहुत कम लोगों को ही पता है. अनुष्का शर्मा और साक्षी सिंह एक-दूसरे की क्लासमेट थी.
Read more : 5 Changes in lifestyle: जो आपके व्यक्तित्व तथा स्वास्थ्य को प्रभावशाली बनाने में होंगे सहायक
इन दोनों ने St. Mary’s School, Margherita नाम के स्कूल से पढ़ाई की है. एक बार खुद अनुष्का ने इस बात का खुलासा किया था.

कृष्णा श्रॉफ और अथिया शेट्टी (krishna shroff and athiya shetty)
अथिया शेट्टी और जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ एक ही स्कूल में पढ़े हैं. बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी और जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा ने भी बचपन में एक साथ पढ़ाई की है. अथिया शेट्टी कई फिल्में कर चुकी हैं. जबकि फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के तौर पर काम कर चुकी हैं.

Bollywood Stars Who Were Class Mates
आर्यन और नव्या (aryan and navya naveli)
अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा और शाहरुख के बेटे आर्यन खान भी स्कूल में एक-दूसरे के क्लासमेट थे. दोनों ही अभी एक्टिंग नहीं करते हैं. हालांकि दोनों ही फिल्मों में आने की प्लानिंग कर रहे हैं. कुछ समय पहले खबरें आई थी कि करण जोहर नव्या और आर्यन को लॉन्च करने वाले हैं.
Pls follow us :
Instagram : https://instagram.com/aavaz.in?igshid=rgxb9evmtz1h
Facebook :https://www.facebook.com/aavaz.in/
Twitter : https://twitter.com/AavazIn?s=20