Whatsapp: क्या आप जानते हैं व्हाट्सएप के इन 5 नये फीचर्स के बारे में

IMG 20200525 WA0005 Whatsapp: क्या आप जानते हैं व्हाट्सएप के इन 5 नये फीचर्स के बारे में

Whatsapp के नये 5 फीचर्स :

आज व्हाट्सऐप (whatsapp) मैसेंजर, मैसेजिंग के लिए सबसे पॉपुलर मैसेंजर एप कहा जाए तो कुछ गलत नहीं होगा। आज दुनिया भर में व्हाट्सऐप का यूज होता है। अगर यह कहें कि जो फोन स्मार्टफोन है उसमें व्हाट्सऐप होगा ही होगा तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी।
फेसबुक के मालिकाना हक वाले इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप के जरिए आप मैसेजिंग के साथ-साथ अपने दोस्तों, परिवार के साथ विडियो कॉल भी कर सकते हैं।

कंपनी अपने यूजर्स एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए उसमें अक्सर सुधार करती रहती हैं। इसी प्रकार व्हाट्सऐप ने भी अपने कुछ नए फीचर्स को शामिल किया है। आप में से कुछ लोगों ने इस पर ध्यान दे लिया होगा लेकिन अगर आप लोग इस बारे में नहीं जानते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है :

1. व्हाट्सऐप whatsapp को लॉक करने वाला फीचर :

व्हाट्सऐप का मोस्ट अवेटेड फीचर है। हाल ही में वॉट्सऐप ने ऐंड्रॉयड व आईओएस ऐप में वॉट्सऐप ऑथेंटिकेशन सिस्टम जारी किया। इसके जरिए यूजर्स अपनी चैट को प्रोटेक्ट कर सकते हैं।। यूजर्स Settings > Account > Privacy > Fingerprint Lock में जाकर अपनी वॉट्सऐप चैट को सुरक्षित कर सकते हैं।

2.  व्हाट्सऐप whatsapp ग्रुप कॉल यूज़र्स की लिमिट बढ़ी :

अब व्हाट्सऐप पर किसी ग्रुप ऑडियो या विडियो कॉल में आप 8 यूजर्स तक को ऐड कर सकते हैं। बता दें कि इससे पहले ग्रुप कॉल्स में वॉट्सऐप पर 4 मेंबर्स को ही ऐड किया जा सकता था। लेकिन अब वॉट्सऐप ने यूजर्स की संख्या को बढ़ाकर दुगुनी कर दिया है।

3. Whatsapp नई ग्रुप प्रिवेसी सेटिंग :

पहले व्हाट्सऐप में कोई भी मेंबर किसी को भी ग्रुप बनाकर उसमें ऐड कर लेता था। नई सेटिंग के साथ यूजर्स अब यह कंट्रोल कर सकते हैं कि वॉट्सऐप ग्रुप में उन्हें कौन ऐड करे। यूजर्स को सेटिंग मेन्यू में इसके लिए ‘Nobody’, My Contacts’ और ‘My Contacts except’ का विकल्प मिलता है।

Whatsapp

4. Whatsapp कॉल वेटिंग सपॉर्ट :

अब अगर आप किसी कॉल पर बात कर रहे हैं तो भी व्हाट्सऐप पर आने वाली कॉल को रिसीव कर सकते हैं। इससे पहले यूजर्स के पास कॉल स्वीकार करने का ऑप्शन नहीं था। यहां तक कि यूजर्स फोन पर बात करते समय यह भी नहीं जान पाते थे कि किसकी कॉल आ रही है।

Read more : Stock market : स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करने से पहले जान लें ये जरूरी बातें

5. व्हाट्सऐप whatsapp मैसेज फॉरवर्ड लिमिट :

फेक न्यूज और गलत जानकारियों को फैलने से रोकने के लिए, व्हाट्सऐप ने अब ऐप पर किसी मेसेज को फॉरवर्ड करने की लिमिट घटा दी है। बता दें कि पहले किसी मेसेज को 5 यूजर्स को फॉरवर्ड किया जा सकता था और अब यह लिमिट घटाकर 1 कर दी गई है।


2 Comments on “Whatsapp: क्या आप जानते हैं व्हाट्सएप के इन 5 नये फीचर्स के बारे में”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *