Stock market : स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करने से पहले जान लें ये जरूरी बातें

IMG 20200523 WA0007 Stock market : स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करने से पहले जान लें ये जरूरी बातें

Stock market :

  1. कोरोना के प्रभाव के बाद हमारे देश का शेयर मार्केट (stock market) लगभग अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर पर ट्रेड कर रहा है , अब यह सही समय लगता है कि यहां अपने पैसे को सही से इन्वेस्ट कर सकते हैं , अभी सरकार ने 20 लाख करोड़ के पैकेज की घोषणा की है और आरबीआई से रेट कट का तोहफा भी मिला है।

इस वक्त शेयर बाजार में इन्वेस्ट करने के लिए कुछ नियम अपनाने जरूरी है.

1- अपना नजरिया लॉन्ग टर्म के लिए ही रखें , Intra-day Trading से कम समय में ज्यादा पैसे कमाये जा सकते है लेकिन इसमें रिस्क है। इससे आपको loss भी हो सकता है। इसलिए लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट ही करें।

2- किसी भी एक कंपनी में अपना सारा पैसा निवेश ना करें। थोड़ा-थोड़ा करके आपको कई प्रकार के कंपनियों में अपने पैसे को लगाना चाहिये।

यदि आप एक ही company में अपने कमाई के पैसे को invest करेंगे तो हो सकता है की आपको कभी-कभी ज्यादा नुकसान या फिर ज्यादा लाभ हो जाये। ये कंपनी के profit and loss पर निर्भर करता है।

Stock market

3- दैनिक उपयोग में आने वाली वस्तुओं की कंपनियों में अधिक निवेश करें, आप जिस कंपनी के शेयर को खरीदना चाहते है, उसके पिछले रिकार्ड्स को देखिये, उसके मैनेजमेंट को देखिये, भविष्य में होनेवाले किसी राजनितिक और सामाजिक परिवर्तनों पर भी गौर कीजिये।

Read more:intraday trading : जानिए इंट्रा डे ट्रेडिंग क्या है

4- कंपनी की आय प्रॉफिट रेशों तथा अन्य व्यवसायिक विवरणों की परख करके ही निवेश करें , किसी भी कंपनी के शेयर को खरीदने के पहले या शेयर बाजार में पैसे लगाने से पहले रिसर्च और गहरी प्लानिंग कीजिये। बाजार पर नजर रखिये।

Read more : Who chairman : WHO में मिलेगी भारत को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन का कार्यकारी बोर्ड अध्यक्ष बनना तय

5- बाजार की गिरावट कि समय पर ही इन्वेस्ट करें, शेयर मार्किट में नुकसान होने का डर और शेयर के भाव बढ़ने के बाद उसे टारगेट प्राइस के बाद भी बढ़ने देने का लालच आपको जोखिम में डाल सकता है। अतः अपनी सूझ-बूझ से काम लें।

Author – Nitin Bansal

Disclaimer : यह केवल लेखक के विचार हैं । किसी भी फायदे या नुकसान के लिए लेखक उत्तरदायी नहीं होगा।

 

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *