Technology बदल रही है Education की तस्वीर

टेक्नोलॉजी से Education की तस्वीर बदल रही है।

बीते कुछ सालों में हमने देखा है कि देखा है कि Technology किस तरह से हमारे जीवन जीने के तरीके को बदल रही है। लेकिन तकनीकी का सबसे बड़ा असर यदि कही दिख रहा है तो Education Sector है।

पहले पढ़ाई करने के बहुत क़क्त तरीके थे। लोग सिर्फ वही पढ़ पाते थे जो उन्हें School में पढ़ाया जाता था, लेकिन आज पढ़ाई करने के तरीके में बहुत बदलाव आया है।

किसी ने सोचा नही था कि फ़ोन की दुनियाँ इतनी तेजी से बदल जाएगी और कीपैड फ़ोन की जगह इतना जल्दी Smartphones आ जायेंगे।

टेक्नोलॉजी बदल रही है Education की तस्वीर

Internet ने इस Sector में सबसे बड़ा बदलाव किया। internet के कारण ही लोगों को स्कूलों के अलावा कही दूसरी जगह से भी ज्ञान मिलने के दरवाजे खुल गए।

Artificial intelligence (AI), Augmented reality (AR), robotics, blockchain technologies के आने के बाद से Knowledge का ट्रांसफर कई गुना तेज कर दिया है।

किसी ने सोचा नही था कि Education Sector में इतना बड़ा बदलाव इतना जल्दी आ जाएगा, लेकिन ऐसा ही हुआ है।

Read More :- Identity theft: सावधान!! कहीं आप की भी पहचान चोरी तो नहीं हो रही है!

E- Learning ने Education के पूरे तरीके को बदल कर रख दिया है। सरकार भी अब E- Learning को Promote करने के लिए Swayam-Prabha, National Digital Library, e-Yantra, Virtual Lab जैसी कई योजनाएं चला रही है।

इन सब कोशिशों के कारण ही आज Education का रूप बदल रहा है। आज की Education में अब Creative Ideas को ज्यादा अहमियत मिल रही है। बच्चे भी Creativity और Innovation के तरफ काफी रुझान ले रहे हैं।

अभी कुछ ही दिन पहले New Education Policy देश मे लागू की गई है, जिसमें Innovation और creativity को खासा तवज्जो दी गई है।

टेक्नोलॉजी का रोल भी अब इस नई पालिसी में काफी ज्यादा बढ़ गया है। बच्चो को अब जल्दी ही ऐसी शिक्षा देनी शुरू कर दी जाएगी जिसमें उनकी रुचि हो।

Read More:- Depression: जानिए डिप्रेशन को, कहीं आप में तो नहीं यह लक्षण !

शिक्षा के स्वरूप को बदलने में कोरोना वायरस का भी अहम रोल है। आज कई स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी Online Classes सफलता पूर्वक चला रही हैं, और यदि यह तरीका और ज्यादा सफल रहा तो सकता है,तो शायद विद्यालयों के मायने भी बदल जाए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *