RBSC revised datesheet 10th 12th exams : आरबीएससी ने जारी की, शेष परीक्षाओं की डेट्स, जाने पूरी datesheet

Rbsc 10th 12th exams revised datesheet

RBSC revised datesheet
RBSC revised datesheet

RBSC revised datesheet :

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSC) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की शेष परीक्षाओं को कराने का निर्णय लिया है।

अतः उसने कक्षा 10वीं और 12वीं की शेष परीक्षाओं के लिए रिवाइज्ड डेट शीट datesheet जारी कर दी है।

रिवाइज्ड डेट शीट के अनुसार 12वीं की बची हुई शेष परीक्षाएं 12 जून 2020 से शुरू होंगी तथा इस परीक्षा का अंतिम पेपर 30 जून को होगा।

दसवीं की बची हुई शेष परीक्षाएं 27 जून से 30 जून के बीच आयोजित की जाएगी।

शेष परीक्षाओं को कराने के निर्णय को कार्यान्वित करते हुए राजस्थान बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बाकी बचे हुई परीक्षाओं की डेट शीट जारी कर दी है। इस रिवाइज्ड टाइम टेबल के मुताबिक़ परीक्षार्थी यह जान सकेंगें कि उनका कौनसा पेपर किस दिन आयोजित किया जायेगा।

रिवाइज्ड डेटशीट के अनुसार माध्यमिक (व्यावसायिक) की शेष‌ रह गई परीक्षायें 27 जून को जबकि उच्च माध्यमिक (व्यावसायिक) की शेष परीक्षा 20 जून को आयोजित की जानी है। ‌

अधिक जानकारी के लिए परीक्षार्थी राजस्थान बोर्ड की वेबसाइट पर जा कर भी देख सकते हैं :

http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/

 

Rbsc

 

Rbsc राजस्थान बोर्ड 10 वीं परीक्षा डेट शीट ( रिवाइज्ड ) 2020 

दिनांक   विषय का नाम

29 जून    सामाजिक विज्ञान

30 जून   गणित

Sovereign gold bond 2020 : जानिए फिजिकल गोल्ड से बेहतर विकल्प क्यों है

 

Rbsc राजस्थान बोर्ड 12 वीं परीक्षा डेट शीट ( रिवाइज्ड ) 2020

दिनांक    विषय का नाम

18 जून   गणित

19जून   सूचना प्रौद्योगिकी और प्रोग्रामिंग

22 जून   भूगोल/व्यवसाय अध्ययन

23 जून  गृहविज्ञान

24 जून  चित्रकला

25 जून   हिन्दी साहित्य, उर्दू साहित्य, सिन्धी साहित्य,    गुजराती साहित्य  पंजाबी साहित्य, राजस्थान साहित्य, फारसी, प्राकृत भाषा/टंकणलिपि (अंग्रेजी)

26 जून  संस्कृत साहित्य

27 जून  अंग्रेजी साहित्य/टंकण लिपि (हिंदी)

29 जून  कंठसंगीत/नृत्य कत्थक/वाद्य संगीत

30 जून  मनोविज्ञान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here