How To Tie A Tie : टाई से हैं परेशान, तो यहां जानें 2 मिनट में कैसे बांधे टाई

tie logo How To Tie A Tie : टाई से हैं परेशान, तो यहां जानें 2 मिनट में कैसे बांधे टाई

पार्टी हो या फिर ऑफिशियल मीटिंग (How To Tie A Tie) टाई आपके लुक को बदल कर ही रख देती है। ये आपके लुक को और अच्छा बना देती है। लड़कों को जेंटलमैन लुक चाहिए हो तो टाई से बेहतर ऑप्शन हो ही नहीं सकता है। बहुत से ऐसे स्कूल और ऑफिस हैं, जहां पर टाई लगा कर जरूरी है (How To Tie A Tie)। तो वहीं कई लोगों को शादी और पार्टियों में टाई लगाकर जाने का भी काफी शौक होता है। लेकिन परेशानी ये होती है कि ज्यादातर लोगों को टाई बांधनी ही नहीं आती है। ऐसे में वो परेशान होते रहते हैं और समझ ही नहीं पाते हैं कि आखिर कैसे वो टाई को बांधे। अगर आप भी इस परेशानी से गुजरते हैं, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज हम आपको ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप बड़ी ही आसानी से टाई बांध सकते हैं (How To Tie A Tie)। तो चलिए जानते हैं क्या है ये तरीका…

 

How To Tie A Tie

 

-सबसे पहले आप अपनी कॉलर को ऊपर करें। इसके बाद आप गले में टाई को लटकायें। टाई का जो पतला हिस्सा है वो आपके बाये हाथ की तरफ होना चाहिए। तो वहीं मोटा वाला हिस्सा दायें हाथ की तरफ होना चाहिए।

-दूसरे स्टेप में आप अपने दायें वाले हिस्से को बायें वाले हिस्से से ज्यादा लंबा कर लें। अब आप अपने छोटे वाले हिस्से को अपने बटन की पास लें जायें। इसके बाद आप लंबे वाले हिस्से को उसके नीचे से निकाल लें (How To Tie A Tie)।

read more : festival makeup hacks : त्योहार के सीजन में लगना है सबसे अलग, तो इन मेकअप लुक को करें ट्राई

-अब आप अपने लंबे वाले हिस्से को नीचे की तरफ से निकालते हुए उसे अपनी गर्दन के पास लें जायें और लूप में डालें। इसी के साथ आप इस बात का ध्यान रखें की छोटा वाला हिस्सा छूटे नहीं उसे आपको पकड़ कर रखना है।

-अब आपको लंबे वाले हिस्से को नीचे की तरफ खींचना है। लिजिए आपकी  टाई का आधार तैयार हो चुका है।

 

How To Tie A Tie

-अब आपको लंबे वाले हिस्से को छोटे वाले हिस्से के ऊपर करना हैं और फिर पीछे की तरफ ले जाना हैं।

-इसके बाद आपकी टाई के दोनों हिस्सों के बीच में एक छोटी सी पॉकेट जैसी बन जायेगी। आपको इस पॉकेट में टाई के लंबे हिस्से को डालना है (How To Tie A Tie)।

-अब आपको इसे खिंचकर टाइट करना है। साथ ही आपको टाई के आकार को अपने हाथ से सेट करना है।

Read More : रेड-पिंक Nail Paints हुई पुरानी, इन ट्रेंडिग कलर्स को करें ट्राई

-सेट करने के बाद आपको छोटे वाले हिस्से को पकड़ना है और टाई की गांठ को ऊपर की तरह खींचना है। खींचते हुए आपको ऊपर अपनी गर्दन की तरफ लेकर आना हैं (How To Tie A Tie)। ध्यान रखिएगा कि ये न ज्यादा ऊपर हो और न ही ज्यादा टाईट हो। वरना आपको सांस लेने में परेशानी हो सकती है। लिजिए आपकी टाई तैयार है।

Pls follow us :

Instagram : https://instagram.com/aavaz.in?igshid=rgxb9evmtz1h

Facebook :https://www.facebook.com/aavaz.in/

Twitter : https://twitter.com/AavazIn?s=20


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *