Indian Army : भारतीय सेना ने सैनिकों को 89 एप्स से अपने अकाउंट डिलीट करने का दिया आदेश

IMG 20200709 WA0007 Indian Army : भारतीय सेना ने सैनिकों को 89 एप्स से अपने अकाउंट डिलीट करने का दिया आदेश

Indian Army

भारतीय सेना (Indian Army) ने अपने सैनिकों से फेसबुक, इंस्टाग्राम सहित 89 एप्स से अपने अकाउंट को डिलीट करने के लिए अपने कर्मियों को आदेश दिया है।

8 जुलाई, 2020 को, भारतीय सेना ने अपने कर्मियों को जल्द से जल्द 89 खातों से अपने अकाउंट्स को हटाने का आदेश दिया है। भारतीय सेना ने फेसबुक, इंस्टाग्राम, स्नैपचैट, songs.pk, WeChat, Hike, TikTok, Likee, Shareit, True Caller, PUBG, Tinder सहित 89 ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है और अपने कर्मियों से कहा है कि वे 15 जुलाई तक इन ऐप से अपने अकाउंट को हटा दें या कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

सूत्रों के मुताबिक, सैनिकों के मोबाइल फोन का फिजिकल वेरिफिकेशन 15 जुलाई से शुरू हो जाएगा।

यह है प्रतिबंधित एप्स की सूची :

Indian Army

Indian Army

  • Source: twitter

Read more :Chinese app banned: भारत सरकार ने किया,59 चाइनीज एप्स को बैन

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *