- प्रकाश राज (Prakash Raj) ने दोबारा अपनी पत्नी पोनी वर्मा (Pony Verma) संग शादी रचाई है। उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। उन्होंने Social Media पर ये pic शेयर की..

दरअसल प्रकाश राज और उनकी पत्नी पोनी वर्मा (Pony Verma) ने मंगलवार 24 अगस्त को एक साथ रहते हुए 11 साल पूरे किए हैं. ऐसे में इस खास मौके पर प्रकाश राज ने फिर से पत्नी पोनी के साथ (got married again) फिर से शादी की है.प्रकाश राज ने पोनी वर्मा से अपने बच्चों के सामने दूसरी बार शादी की है। प्रकाश राज ने अपनी फैमिली संग कई तस्वीरों को पोस्ट किया है, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। (News Credit : Zee news)