EMI moratorium : SBI से 3 महीने तक रोक सकते हैं आप भी अपने लोन की EMI बस करना होगा यह काम

 EMI moratorium 

लॉकडाउन के बीच आर्थिक तंगी झेल रहे, मध्यम वर्ग के कारोबारियों और नौकरी पेशा लोगों के लिए एक राहत भरी खबर आई है।

यानी अगर आपका होम लोन या ऑटो लोन चल रहा है तो आप अपने होम लोन या आटो लोन की EMI को 3 महीने तक और रोक सकते हैं। कुल मिलाकर आरबीआई ने लोन मोरेटोरियम (EMI moratorium) पीरियड 6 महीने का मार्च से अगस्त तक कर दिया है।

इसके बाद अब देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक एसबीआई (SBI EMI moratorium)ने यह को अगले 3 महीने बढ़ाने के लिए जरूरी प्रक्रिया शुरू कर दी है।

SBI ने कहा कि इस प्रक्रिया के तहत छूट लेने वाले ग्राहकों को अगले 3 महीने के EMI छूट के लिए पूछा जाएगा । उनके द्वारा सहमति मिलने पर ही अगला निर्णय लिया जाएगा।

emi moratorium

इसके लिए बैंक ने EMI को रोकने की प्रक्रिया को काफी आसान कर दिया है इसके तहत सभी ग्राहकों पर एस एम एस भेजे जा रहे हैं। अगले 2 या 3 दिन में आपको बैंकों के द्वारा भेजा हुआ एसएमएस प्राप्त होगा। आप अगर अपनी EMI अगले 3 महीने के लिए रुकवाना चाहते हैं तो आपको बैंकों द्वारा भेजे गए एसएमएस में दिए गए वर्चुअल मोबाइल नंबर पर उत्तर में YES लिखकर भेजना होगा अगर आप ऐसा नहीं चाहते तो आपको NO लिखकर भेजना होगा।ध्यान रहे, उत्तर देने की समय सीमा 5 दिन तक होगी यानी आपको 5 दिन के अंदर ही अंदर अपना उत्तर बैंकों को देना होगा।

Read more : Coronavirus vaccine : भारत को मिली बड़ी सफलता, शुरू किया बेंगलुरु में कोरोना मरीजों पर ट्रायल

जानिए EMI मोरटोरियम (EMI moratorium) को :

मोरटोरियम वह अवधि होती है जिसमें ग्राहकों को उनके कर्ज पर EMI के भुगतान से राहत प्रदान की जाती है।
यहां यह ध्यान रखने की बात है यह केवल EMI टालने का तरीका है इससे किश्ते कम नहीं होती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here