diwali makeup : इस दिवाली मिनटों में करना है मेकअप, तो ये टिप्स करें फॉलों

diwali makeup diwali makeup : इस दिवाली मिनटों में करना है मेकअप, तो ये टिप्स करें फॉलों

diwali makeup

दिवाली (Diwali) में धनतेरस से लेकर भाईदूज (bhaidooja) तक हर एक दिन खास होता है. महिलाएं (women) घर की लक्ष्मी (laxmi) होती हैं. उनके ऊपर ही घर (home) का पूरा दारोमदार होता है लेकिन इन जिम्मेदारियों और तैयारियों (preparation) में खुद को संवारना (Diwali makeup) भी उतना ही जरूरी है. हां, लेकिन इसके लिए पॉर्लर (parlous) जाने की जरूरत नहीं, बस यहां दिए गए मेकअप (makeup) के इन टिप्स (tips) को फॉलो (follow) कर झटपट से हो जाएं त्योहार (festival) के लिए तैयार.

diwali makeup

स्किन रंग के मुताबिक करें मेकअप-

मेकअप (makeup) करते समय अपनी स्किन (skin) का ध्यान रखें. ड्राय और ऑयली स्किन (oily skin) के मुताबिक, प्रोडक्ट (product) का इस्तेमाल करें. ऑयली स्किन (oily skin) के लिए वॉटरबेस्ड फाउंडेशन (foundation) और ड्राय स्किन (dry skin) के लिए मॉयस्चराइजर बेस्ड फाउंडेशन (moisture based foundation) का इस्तेमाल करें (diwali makeup ).

read more : festival makeup hacks : त्योहार के सीजन में लगना है सबसे अलग, तो इन मेकअप लुक को करें ट्राई

चेहरे (face) के मेकअप (makeup) में सबसे अहम लिपस्टिक (lipstick) होता है. तो इसका रंग सेलेक्ट (select color) करते समय काफी सावधानी बरतें. लिपस्टिक (lipstick) रंग का चुनाव करने के लिए आप ट्रेंड को भी फॉलो (follow) कर सकती है.

read more : saree draping : इस करवा चौथ अलग तरीके से पहने साड़ी, लगेंगी गजब-सी खूबसूरत

वैसे गेहूआ या सांवले रंग (dark colour) की महिलाएं (women) मैहरून और रेड रंग (red color) को चुने या कोई डार्क शेड्स (dark shade) भी ट्राइ कर सकती है. वहीं गोरी स्किन (white skin) की महिलाएं पर्पल, नारंगी या न्यूड पिंक (nude pink color) कलर लगा सकती है.

diwali makeup

प्रियंका का बोल्ड लुक (priyanka chopra bold look) –

डीप रेड (deep red) साड़ी (saree) में प्रियंका (priyanka) ने अपनी आईब्रो (eyebrow) को बोल्ड (blod) रखा है. उनका फोरहेड अच्छी तरह हाइटलाइट (highlight) है नाक बहुत बारीकी से प्वाइंटेड है. उनकी आंखों (eyes) के मेकअप (makeup) को ब्लैक लाइनर (black linker) के साथ गोल्ड हाइलाइट (gold highlight) किया गया है. दीवाली (diwali) के मौके पर प्रियंका (priyanka) के इस मेकअप  (makeup)  लुक (look0 और ड्रेस (dress)  को बेशक आजमाया जा सकता है (diwali makeup).

diwali makeup

अनुष्का का इंडो वेस्टर्न लुक (anushka sharma indo-western look)  –

अनुष्का की फैशन स्टाइल गजब की है. फेस्टिव सीजन में आप इसे आजमा सकती हैं. बोहो-स्टाइल या इंडो वेस्टर्न ड्रेस के साथ उनका मेकअप बेहद पॉपुलर हुआ है. इस लुक में अनुष्का पीच टिंटेड न्यूड मेकअप लुक में नजर आईं. उनकी आईब्रो से लेकर होठों तक का मेकअप नैचुरल नजर आता है.

आंखों के मेकअप के लिए ब्लैक स्मोकी लाइनर और मस्कारा के साथ कर्ल लैशेज का इस्तेमाल किया गया है. पलकों पर सिमर (diwali makeup) के साथ हल्का नारंगी और गालों पर नैचुरल पिंक ब्लश का इस्तेमाल किया गया है. उनके होठों को भी नैचुरल पिंक टच दिया गया है.

diwali makeup
दीपिका का गोल्डन लुक (deepika padukone golden look) –

अगर दीपिका के मेकअप लुक के बारे में बात करें, दीपिका का गोल्डन लुक काफी ज्यादा पॉपुलर है.  वह अपनी आइब्रो बोल्ड रखती हैं. डार्क कलर पिगमेंट के साथ आई शैडो का इस्तेमाल (diwali makeup) करने से उनके पूरे चेहरे को एक परफेक्ट लुक मिलता है. इसके अलावा वह मस्कारा के साथ काले काजल और आई लैश का भी इस्तेमाल करती हैं.

चेहरे (face) का पूरा लुक गोल्डेन शेड (golden shade) में नजर आता है. होठों (lips) पर उन्होंने नैचुरल पिंक (naturally pink) शेड लिपस्टिक लगा रखा है. इस लुक को आप गोल्डन, रेड, पिंक या ब्लू आउटफिट के साथ आजमा सकती हैं.

 

Pls follow us :

Instagram : https://instagram.com/aavaz.in?igshid=rgxb9evmtz1h

Facebook :https://www.facebook.com/aavaz.in/

Twitter : https://twitter.com/AavazIn?s=20


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *