easy rangoli : इस Diwali घर पर बनाये से आसान और खूबसूरत रंगोली

easy rangoli easy rangoli : इस Diwali घर पर बनाये से आसान और खूबसूरत रंगोली

easy rangoli

दिवाली अब बस आने ही आने वाली है, कुछ दिनों के बाद लोग अपने घरों में दिया,लाइटें लगाकर घर में लक्ष्मी और गणेश की पूजा करेंगे. दिवाली एक ऐसा त्योहार है जिसमें लोग अपने घरों की पूरी सफाई करते हैं, या फिर यूं कहे घर को दोबारा से तैयार किया जाता है और उसे नई रुपरेखा दी जाती है.

कुछ घरों में तो इस दौरान नई तरीके के पेंट होते हैं और बाकि चीजें भी होती है. हालांकि कोरोना की वजह से इस बार लोग कुछ खास नहीं करवा पा रहे हैं लेकिन वो साफ-सफाई में कोई कमी नहीं रखेंगे और ऐसे में वो चाहेंगे कि उनका घर सबसे परफेक्ट और स्पेशल दिखे.

read more : चाहिए दीपिका और करीना जैसी Glowing Skin, तो फॉलो करें ये easy 4 steps

दीवाली के त्यौहार पर लोग अपने घरों व दफ्तरों को बड़े चाव से सजाते हैं. ज्यादातर महिलाएं इस दिन घरों के आंगन व मुख्य द्वार पर रंगोली (Rangoli) बनाती हैं जिससे ना केवल घर की सुंदरता बढ़ती है बल्कि वास्तु शास्त्र के मुताबिक रंगोली हमारे जीवन पर भी व्यापक प्रभाव डालती है.

read more : इन त्योहारों में Deepika ke traditional outfits करें ट्राई

अगर आप भी इस मौके के लिए रंगोली की डिज़ाइन (easy rangoli) तलाश रही हैं, हम आपके लिए लाए हैं बेस्ट रंगोली डिज़ाइन्स.

easy rangoli

 

10 मिनट में बनने वाली रंगोली (10 min easy rangoli desgins) –

कई बार लोग सोचते हैं कि सिर्फ वही लोग खूबसूरत रंगोली (easy rangoli) बना सकते हैं, जो अच्‍छी ड्राइंग या पेटिंग कर सकते हैं, लेकिन ऐसा मत सोचिए. देखिए ये आसान और शानदार रंगोली, जो कोई भी व्‍यक्ति बहुत कम समय में बना सकता है.

easy rangoli

ईजी बॉर्डर वाली दिलकश रंगोली (border rangoli designs) –

आमतौर पर बनाई जाने वाली गोल रंगोली की तुलना में यह लंबी और बॉर्डर वाली रंगोली (easy rangoli) सबसे अनोखी है. यानि कि अब आपके यहां आने वाला हर कोई इस रंगोली को देखकर खुश हो जाएगा.

easy rangoli

कमल के फूल वाली रंगोली (lotus rangoli designs) –

कमल के फूल के आकार वाली ये कमाल की रंगोली देखने में जिनती खूबसूरत दिखती है. यकीन मानिए ये बनाने में काफी आसान भी है.

easy rangoli

चार कलश वाली रंगोली डिजाइन (4 kalash rangoli designs) –

इस रंगोली डिजाइन में बनाए गए हैं 4 कलश, जो अलग-अलग दिशाओं में बने हैं. ये कलश खूबसूरती के साथ ही अच्‍छे शगुन भी बढ़ाते हैं. इस दिवाली आप इस रंगोली (easy rangoli) को बनाकर लक्ष्मी जी का स्वागत कर सकते हैं.

easy rangoli

पोल्‍का डॉट वाली रंगोली (polka dot rangoli designs) –

दिवाली पर यह बड़े डॉट्स वाली रंगोली (easy rangoli) बनाने में आसान है, यानि अगर आपके पास समय कम है, तो भी आप फटाफट इसे बना सकते हैं. इस रंगोली से आप आसानी से अपना घर भी सजा सकते हैं, साथ ही समय भी बचा सकते हैं.

Pls follow us :

Instagram : https://instagram.com/aavaz.in?igshid=rgxb9evmtz1h

Facebook :https://www.facebook.com/aavaz.in/

Twitter : https://twitter.com/AavazIn?s=20


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *