UP CM Yogi ji : जल्द घुटने टेकेगा कोरोना, तेजी से ठीक हो रहे हैं मरीज

IMG 20200519 WA0009 UP CM Yogi ji : जल्द घुटने टेकेगा कोरोना, तेजी से ठीक हो रहे हैं मरीज

कोरोनावायरस की वजह से परेशान हो चुके लोगों के लिए एक अच्छी खबर आई! जी हां, उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री ( UP CM Yogi ji ) योगी आदित्यनाथ जी ने प्रदेश की जनता की सतर्कता और सावधानी की प्रशंसा करते हुए कहा,लोगों की सावधानी के कारण संक्रमण में कमी आई है। संक्रमित होने से अधिक, कोरोना से मुक्त होकर घर जाने वालों की संख्या है।
संक्रमण कम हो इसके लिए हमें आगे भी साहस , सावधानी और जागरूकता का परिचय देना होगा।

Read more : Ganesh Mandir: गणेश जी के वे 5 प्रसिद्ध मंदिर जहां केवल दर्शन मात्र से ही पूरी होती हैं मनोकामनाएं

अपर मुख्य सचिव ग्रह अवनीश अवस्थी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के लिए लगातार श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। अब तक गुजरात से 275, महाराष्ट्र से 140, पंजाब से 101, राजस्थान से 17, दिल्ली से 6, तेलंगाना से 7, कर्नाटक से 20, आंध्र प्रदेश प्रदेश से 2, मध्य प्रदेश से 2 ट्रेन सहित कुल 590 ट्रेनों से 7 लाख 60,000 से अधिक श्रमिक एवं मजदूरों की वापसी हुई है।

अब कोरोना संदिग्धों की पहचान पल्स ऑक्सीमीटर से होगी :

अब सभी क्वॉरेंटाइन सेंटर में ऑक्सीमीटर का होना अनिवार्य है। इस उपकरण द्वारा दूसरे प्रदेशों से आ रहे प्रवासी मजदूर तथा लोगों के शरीर के अंदर ऑक्सीजन का स्तर कितना है इसका आसानी से पता लगाया जा सकता है।
योगी आदित्यनाथ जी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी क्वॉरेंटाइन सेंटर में पल्स ऑक्सीमीटर की उपलब्धता सुनिश्चित करें तथा इसकी जल्द से जल्द व्यवस्था करें।


One Comment on “UP CM Yogi ji : जल्द घुटने टेकेगा कोरोना, तेजी से ठीक हो रहे हैं मरीज”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *