Top 5 tourist place near Delhi: दिल्ली के पास सैर के लिए हैं ये 5 बेहतरीन जगहें

shutterstock 391535467 Top 5 tourist place near Delhi: दिल्ली के पास सैर के लिए हैं ये 5 बेहतरीन जगहें

(Top 5 tourist place near Delhi)

दिल्ली अपने समृद्ध इतिहास, कल्चर और खूबसूरती के लिए फेमस है (Top 5 tourist place near Delhi)। इन्हीं सब चीजों का मजा लेने के लिए टूरिस्ट्स हर साल दिल्ली में घूमने और इतिहास को करीब से जानने के लिए आते हैं।

अगर आप खुद दिल्लीवासी हैं, तो जाहिर-सी बात है इन सभी जगहों के बारे में आपको पता होगा। साथ ही आप इन सभी जगहों पर घूम भी चुके होगें।  इसका मतलब ये है कि अब आपके लिए दिल्ली में कुछ नया नहीं बचा है (Top 5 tourist place near Delhi) ।

इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं उन जगहों के बारे में जो दिल्ली से ज्यादा दूर नहीं है। ये दिल्ली से सिर्फ 100 किलोमीटर के दायरे में हैं और जहां जाने के लिए न तो आपको ज्यादा पैसा खर्च करने की जरूरत है और ना ही ज्यादा समय…

read more : Relationship Tips : प्यार को करना है मजबूत तो इन बातों का रखे ध्यान

इन जगहों पर घूमकर आपका पूरा दिन किस तरह से निकल जाएगा आपको पता भी इस बात का पता नहीं चलेगा। आप चाहें तो इन जगहों पर परिवार और दोस्तों के साथ या फिर अकेले भी जा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इन जगहों के बारे में.

Pratapgarh Farms & Resorts (प्रतापगढ़ फार्म्स)

अगर आप अपने पूरे परिवार और बच्चों या फिर दोस्तों संग कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो प्रतापगढ़ फार्म्स  आपके लिए सबसे अच्छी जगह है। यह जगह दिल्ली से ज्यादा दूर नहीं है, ये दिल्ली से सिर्फ 58 किलोमीटर दूर झज्जर (Jhajjar) में है। यहां पर आप गांव का मजा भी ले सकते हैं। इस फार्म पर टूरिस्ट्स को टिपिकल गांव का अनुभव कराने के लिए कई तरह की ऐक्टिविटीज करवाई जाती है। (Top 5 tourist place near Delhi)
यहां पर आप घोड़े की सवारी से लेकर ऊंट की सवारी तक कर सकते हैं। इतना ही नहीं आप यहां पर आउटडोर ऐक्टिविटीज में शामिल हो सकते हैं। अगर आप पेंटिंग करने के शौकिन हैं, तो यहां पर पेंटिंग कर सकते हैं, साथ ही घड़े बनाने भी सीख सकते हैं।

 Camp Wild Dhauj (धौज कैंप )

अगर आपको पिकनिप पर जाना चाहते है, तो धौज कैंप सबसे अच्छी जगह है। ये जगह गुरुग्राम से सिर्फ 55 किलो मीटर की दूरी पर है। यह गुड़गांव फरीदाबाद बॉर्डर पर मंगर (Mangar) गांव के पास है। आपको बता दें कि ये जगह अडवेंचर पिकनिक स्पॉट के लिहाज से भी सबसे बेस्ट है।
धौज कैंप चारों तरफ से अरावली की पहाड़ियों से घिरा हुआ है। यही कारण है कि कैंप वाइल्ड धौज में आपको अपनी हेक्टिक लाइफस्टाइल से निकल कर कुछ अलग करने को मिलेगा। (Top 5 tourist place near Delhi)
कुछ देर के लिए ही सही लेकिन आपको अपनी बोरिंग जिंदगी से बेहतरीन ब्रेक जरूर मिलेगा। धौज कैंप में रॉक क्लाइम्बिंग, रैपलिंग, रिवर क्रॉसिंग, जॉर्बिंग, साइक्लिंग जैसी ऐक्टिविटीज मौजूद हैं, जिसका मजा आप ले सकते हैं।

Top 5 tourist place near Delhi

Asola Bhatti Wildlife Sanctuary (असोला भट्टी सैंक्च्युरी):

अगर आप वाइल्ड लाइफ देखने को शौकिन हैं, तो असोला भट्टी वाइल्ड लाइफ सैंक्च्युरी आपको बेहद ही पसंद आयेगी। आप यहां पर जा सकते हैं। असोला की खास बात है इसके छिपे हुए लेक्स ये इसके लिए काफी फेमस है। असोला भट्टी वाइल्ड लाइफ सैंक्च्युरी में आप आप जीव-जंतुओं और पक्षियों को उनके प्राकृतिक आवास में देख सकते हैं। जो कि आपको लिए काफी अलग एक्सपीरियंस होगा। (Top 5 tourist place near Delhi )
यहां पर आप नेचर की बेहतरीन तस्वीरें भी खींच सकते हैं। अगर आपकी दिलचस्पी बर्ड वॉचिंग, नेचर और फटॉग्रफी (photography) में है, तो उस लिहाज से आपके लिए ये जगह काफी अच्छी है, और आपको ये बेहद पसंद आने वाली है। इतना ही नहीं यहां पर आप नेचर वॉक और ट्रेकिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

The Pataudi Palace (पटौदी)

अगर आप दिल्ली में अपनी बोरिंग लाइफ से बुरी तरह से तंग आ चुके हैं और कुछ अलग करना चाहते हैं तो पटौदी गांव जरूर जाये। इसकी सबसे खास बात ये है कि ये दिल्ली के बेहद करीब है। आप वीकेंड में यहां पर जाकर घर वापस भी आ सकते हैं। ये दिल्ली से महज 87 किलोमीटर की दूर पर है। पटौदी गुरुग्राम के आउटस्कर्ट्स में स्थित है।
पटौदी गांव  परिवार के सदस्यों के साथ कुछ फुरसत के पल बिताने के लिहाज से परफेक्ट जगह है। यहां आप पटौदी पैलेस को देख सकते हैं। साथ ही कई सारी मस्ती भरी आउटडोर ऐक्टिविटीज भी सकते हैं। यहां का शाही खाना काफी ज्यादा फेमस है, जो कि आपको बेहद पसंद आने वाला है (Top 5 tourist place near Delhi)।

 Sohna (सोहना)

अगर आप पहाड़ियां देखना पसंद करते हैं, तो ये जगह आपके लिए ही है। ये जगह दिल्ली और गुरुग्राम जैसे भीड़भाड़ वाले शहरों की तरह नहीं है। यहां पर आपको शोर से दूर हरियाली के बीच कुछ सुकुन के पल मिलेगें।
आपको बता दें कि सोहना गुरुग्राम-अलवर रोड पर दिल्ली से महज 64 किलोमीटर दूर है। अरावली की पहाड़ियों के तलहटी में स्थित सोहना, झील, वॉटर स्प्रिंग औऱ भगवान शिव को समर्पित प्राचीन शिव मंदिर के लिए काफी ज्यादा मशहूर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *