Unlock 4: 7 सितंबर से फिर दौड़ेगी metro,जान लें क्या होंगे नए नियम और कानून

metro

Metro :

कोरोना वायरस (coronavirus) के दौर में अब पहले जैसा कुछ नहीं रह गया है. फिर चाहे वो कपड़े (dress) पहनने का ढंग हो, या फिर बाहर जाने का ढंग. सब कुछ पूरी तरीके से बदल गया है. हाल ही में सरकार ने मेट्रो (metro) का परिचालन एक बार फिर से शुरू करने की इजाजत दे रही है. देशभर में मेट्रो 7 सितंबर (September) से एक बार फिर दौड़ने लगेगी. लेकिन मेट्रो में सफर करना अब पहले जैसा नहीं रह जायेगा.

मेट्रो (metro)  में सफर करने के लिए अब नए नियम (new rules) और कानून का पालन करना होगा. तो चलिए जानते हैं आखिर क्या है ये नए नियम (new rules)  कानून और आप किस तरह से खुद को मेट्रो के दौरान सेफ रख सकते हैं.

metro, aarogya setu app

अगर आप 7 सिंतबर के बाद से मेट्रो से सफर करने वाले हैं, तो आप सबसे पहले अपने फोन में आरोग्य सेतु एप (Aarogya Setu app) को डाउनलोड कर लें. क्योंकि इसके बिना तो मेट्रो (metro)  स्टेशन में ही प्रवेश नहीं मिलेगा. इस ऐप से यह पहचान की जाएगी कि कहीं व्यक्ति वायरस (virus) से संक्रमित तो नहीं रहा है या फिर यह उस इलाके से तो नहीं आता जो रेड जोन (red zone) में हो. अगर शख्स रेड जोन से है तो उस सफर करने की इजाजत नहीं होगी. मेट्रो (metro)  में प्रवेश से पहले आपको एंट्री गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग से गुजरना होगा.

metro , face mask

मेट्रो (metro)  के नए नियमों के मुताबिक  मास्क (mask) पहनना ही नहीं बल्कि सही तरीके से मास्क (mask) पहना अनिवार्य होगा. लोगों से एक मीटर तक की दूरी बनाये रखनी होगी.

Read more : Mask Trend! जानिए किस आउटफिट के साथ कौन-सा Mask होगा फिट

एक सीट छोड़कर ही बैठना होगा, खड़े होने की अनुमति नहीं होगी. शरीर से हर प्रकार की धातु (metal) की वस्तु को बाहर निकालकर अपने बैग में रखना होगा. किसी भी धातु (metal) को पहनकर सफर करने की इजाजत नहीं होगी. साथ ही जो शख्स सफर कर रहा है सेनेटाइजर (sanitizer) उसके पास में होना चाहिए.

TWENOZ Latex Medical Examination Disposable Hand Gloves, White, Medium, 100 Piece: Amazon.in: Industrial & Scientific

ये तो रहे मेट्रो के नियम और कानून, आपको खुद से भी सेफ्टी प्रीकोशन लेकर चलना होगा. जैसे की मेट्रो (metro)  से सफर करते समय कोशिश करें आप पूरे कपड़े (dress) पहने यानी की आपके हाथ से लेकर आपका पूरा शरीर ढ़का हुआ होना चाहिए हाथों में ग्लब्ज़ (gloves) पहने होने चाहिए. अगर आप इस तरह से सफर करेगें, तो आप पूरी तरह से सेफ रहेगें.

Read more : 5 Changes in lifestyle: जो आपके व्यक्तित्व तथा स्वास्थ्य को प्रभावशाली बनाने में होंगे सहायक

 

Pls follow us : Facebook


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *