
ज्यादातर लड़कियों के लिए पार्लर जाने का मतलब सिर्फ थ्रेडिंग (Threading Without pain) करवाना ही होता है। थ्रेडिंग करवाना सबसे सामान्य चीज है। लेकिन कुछ लड़कियां घर पर ही प्लकर के जरिए आइब्रो सेट कर लेती है। मगर ऐसा करना त्वचा के लिए काफी नुकसानदायक होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि थ्रेडिंग करवाना एक दर्दनाक प्रक्रिया है। जिसमें कई बार आंखो से आंसू तक छलक जाते हैं। इसी असहनीय दर्द से बचने के लिए बहुत-सी महिलाएं आईब्रो (Threading Without pain) बनवाने से बचती हैं। कुछ लड़कियों की त्वचा तो इतनी ज्यादा कोमल होती है कि उन्हें थ्रेडिंग बनवाते समय खून आने की समस्या हो जाती है। अगर आप भी आइब्रो बनवाते समय इन सभी परेशानियों का सामना कर रही हैं, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जिसे अपनाकर आप आईब्रो थ्रेडिंग (Threading Without pain) में आने वाली समस्याओं से बच सकती है।
Read More : Hair Spa Common Mistakes : हेयर स्पा करवाते समय इन बातों का रखें ध्यान
टैल्कम पाउडर का करें इस्तेमाल (Threading Without pain) –
आईब्रो बनवाने से पहले पाउडर का इस्तोमाल करें। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे त्वचा मुलायम हो जाती है, जिससे बाल आसानी से निकल जाते हैं। आप अपनी त्वचा के हिसाब से टैल्कम पाउडर का चुनाव कर सकती है। थ्रेडिंग से पहले इसे अच्छी तरह से आईब्रो वाले हिस्से में लगा लें।
मिंट का टूथपेस्ट करें इस्तेमाल –
अगर आपको आईब्रो बनवाते समय बहुत अधिक दर्द होता है, तो आप आईब्रो बनवाने से तकरीबन 15 मिनट पहले उस जगह पर मिंट का टूथपेस्ट लगा लें। ऐसा करने से आपकी त्वचा थोड़ी टाइट हो जाएगी और आपको दर्द कम होगा।
बर्फ का करें इस्तेमाल –
आईब्रोज बनवाने से पहले वहां पर बर्फ रगड़ लें। ऐसा करने से खिंचाव कम हो जाता है और आपको दर्द कम होता है। आईब्रोज (Threading Without pain) बनवाने के बाद भी वहां पर बर्फ रगड़ लें, ऐसा करने से त्वचा में सूजन नहीं आती है।
एलोवेरा जेल का करें इस्तेमाल-
अगर आपके ऊपर बताए गए प्रोडक्ट में से कोई भी नहीं है तो घबराने की जरूरत नहीं है। आप एलोवोरा का इस्तेमाल कर सकती हैं। एलोवेरा जेल से त्वचा थोड़ी टाइट हो जाएगी और आपको दर्द कम होगा। थ्रेडिंग (Threading Without pain) के बाद अगर आपको आईब्रोज़ वाले हिस्से में जलन होती है तो, इसे शांत करने के लिए भी आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकती हैं।
Read more : रेड-पिंक Nail Paints हुई पुरानी, इन ट्रेंडिग कलर्स को करें ट्राई
Pls follow us :
Instagram : https://instagram.com/aavaz.in?igshid=rgxb9evmtz1h
Facebook :https://www.facebook.com/aavaz.in/
Twitter : https://twitter.com/AavazIn?s=20