Sushant Singh Case: Rhea Chakraborty की call log से हुआ चौकाने वाला खुलासा!

Riya Chakravarthi की कॉल डिटेल से हुआ चौकाने वाला खुलासा, Sushant के मौत के दिन इस व्यक्ति से हुई थी लंबी बात.

सुशांत सिंह  के केस  (Sushant Singh Case) CBI के हाथ मे जाने के बाद से रोक कुछ न कुछ नए खुलासे हो रहे हैं। फिलहाल रिया चक्रवती  से गहरी पूछताछ हो रही है। इसी बीच उनकी कॉल डिटेल से एक चौकाने वाला खुलासा हुआ है।

न्यूज चैनल एबीपी न्यूज़ के अनुसार उनके पास Rhea Chakraborty की उंस दिन की कॉल डिटेल है, जिस दिन Sushant Singh ने कथित रूप से आत्महत्या की थी।

एबीपी न्यूज़ ने उस दिन की कॉल डिटेल्स को सबसे सामने रख दिया है। इन्होंने बताया कि 14 जून के दिन रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty )ने एक महिला से करीब 1 घंटे 7 मिनट तक बात की थी।

इन्होंने बताया कि रिया चक्रवर्ती को सुशांत के मौत (Sushant Singh Case) वाले दिन कुल 25 संदेश आये। रिया को इस दिन कुल 7 कॉल्स आये थे जबकि उनके मोबाइल से 9 बार कॉल किया गया था।

Sushant Singh Case: Rhea Chakraborty की call log से हुआ चौकाने वाला खुलासा!

7 बजकर 38 मिनट को पहली बार राधिका मेहता नाम की किसी महिला ने रिया को कॉल किया था। तब इन दोनों के बीच 30 मिनट 55 सेकेण्ड तक बात हुई।

इसके बाद रिया ने 8 बजकर 8 मिनट पर राधिका को कॉल किया, और दोनों के बीच उसी दिन दूसरी बार 30 मिनट तक बात हुई।

इसके कुछ देर बाद ही रिया ने फिर राधिका को 8 बजकर 38 मिनट में कॉल किया, और इस बार कुल 5 मिनट 41 सेकंड बात हुई।

इस तरह उस दिन रिया और राधिका मेहता के बीच कुल मिलाकर 1 घंटे 7 मिनट बात हुई थी। जब से सुशांत सिंह के पिता ने रिया चक्रवर्ती और 5 अन्य लोगो के खिलाफ बिहार ने FIR दर्ज करवाई है, तभी से रिया के ऊपर जांच में तेजी आई है।

Read more : जानिए Deepika Padukone बनी किस फैशन ब्रांड की brand ambassador

उसके पहले मुम्बई पुलिस इस घटना को आत्महत्या का नाम दे रही थी और FIR तक दर्ज नही किया गया था जिसकी वजह से कई लोगो से पूछताछ तक नही हो पाई थी।

मुम्बई पुलिस ने बिहार पुलिस को जाँच में सहयोग भी नही किया था जिसके बाद केस के CBI जांच की माँग और तेज हो गई थी।  इस वक़्त अब मामला CBI के हाथों में है।


4 Comments on “Sushant Singh Case: Rhea Chakraborty की call log से हुआ चौकाने वाला खुलासा!”

  1. आप बहुत अच्छा लिखते हो मैम मुझे आपके ब्लॉग्स को पढ़ना बहुत अच्छा लगता है गिव मी बैकलिंक्स प्लीज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *