Right Lipstick Shade : इस तरह से चुने अपनी शेड के हिसाब से परफेक्ट लिपस्टिक

1082803 bg Right Lipstick Shade : इस तरह से चुने अपनी शेड के हिसाब से परफेक्ट लिपस्टिक

लिपस्टिक मेकअप (Right Lipstick Shade) के सबसे जरूरी हिस्से में आती है। लिपस्टिक से पूरे चेहरे की रौनक और भी ज्यादा बढ़ जाती है। लेकिन ज्यादातर महिलाएं इस बात को लेकर कंफ्यूज रहती हैं कि आखिर वो कौन-सी लिपस्टिक लगाएं। उनके कलर के हिसाब से कौन-सी लिपस्टिक उनके चेहरे पर सबसे ज्यादा अच्छी लगेगी। अगर आप भी इन सब बातों को लेकर कंफ्यूज हैं और समझ नहीं पा रही हैं कि आखिर क्या करें तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आज हम आपके इस कंफ्यूजन (Right Lipstick Shade) को खत्म करने जा रहे हैं और आपको बताने जा रहे हैं कि कौन से स्किन कलर पर किस तरह की लिपस्टिक का इस्तेमाल करना चाहिए।

 

ब्राइट स्किन टोन (Right Lipstick Shade)

अगर आपकी स्किन का टोन ब्राइट है, तो आपके ऊपर सबसे ज्यादा पीच और न्यूड पिंक कलर की लिपस्टिक अच्छी लगेगी। अगर आप चाहे तो हल्के बैंगनी रंग की शेड वाली लिपस्टिक भी ट्राई कर सकती हैं। ये भी चेहरे पर सूट करेगी।

 

Right Lipstick Shade

गेहुआ स्किन टोन

अगर आपका स्किन टोन गेहुआ है, तो आप गहरे शेड वाली लिपस्टिक ही ट्राई करें। आप लाल और नारंगी रंग की लिपस्टिक ट्राई कर सकती हैं। ये आपको एक अलग ही लुक देगी (Right Lipstick Shade)। तो आपके सबसे बेहतर दिखने में मदद करेगी।

 

 न्यूट्रल स्किन टोन

अगर आपकी स्किन का रंग न्यूट्रल है, तो आपको बहुत सोच समझ कर लिपस्टिक का शेड चुनना है। ऐसे रंग पर गहरे गुलाबी, बैंगनी और भूरे रंग की लिपस्टिक काफी अच्छी लगती हैं (Right Lipstick Shade)। साथ ही आप ये भी कोशिश करें कि आप ज्यादा से ज्यादा मैट लिपस्टिक का इस्तेमाल करें। ये आपका लुक और क्लासी बना देगीं।

 

 सांवला स्किन टोन

अगर आपकी स्किन का रंग सांवला है, तो आपके चेहरे पर शीयर ग्लांस्ड या फिर मैरून रंग की लिपस्टिक अच्छी लगेगी। अगर आप चाहे तो भूरे रंग की लिपस्टिक का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। ये आपको काफी अच्छा लुक देगी। 

Read More : Manicure At Home : Only 4 Simple Steps घर पर इन आसान तरीकों से करें मैनीक्योर

 मीडियम स्किन टोन

अगर आपकी स्कीन का रंग मीडियम है तो आप हल्के गुलाबी रंग और नियॉन गुलाबी रंग की लिपस्टिक ट्राई करें। ये लिपिस्टिक आपको परफेक्ट लुक देने के साथ-साथ आपको सबसे अलग दिखाएगी। 

 

Read More : (Unwanted Facial Hair Removal) : घर पर इस तरह हटाये चेहरे के अनचाहे बाल

Pls follow us :

Instagram : https://instagram.com/aavaz.in?igshid=rgxb9evmtz1h

Facebook :https://www.facebook.com/aavaz.in/

Twitter : https://twitter.com/AavazIn?s=20

 

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *