Petrol Price : कितना महंगा?

Petrol Price : कितना महंगा?

Petrol Price in India

हमारे देश में पेट्रोल डीजल के रेट (Petrol Price) हमेशा एक ज्वलंत मुद्दा रहा हैं, सरकारें इसका सही समाधान कभी नहीं ढूंढ पाई हैं |इसके कई सारे कारण हैं , हमारे देश में पेट्रोल डीजल के ऊपर लगने वाला टेक्स सरकार की कमाई का एक बहुत बड़ा स्रोत है, पेट्रोल डीजल के रेट बढ़ने से आम आदमी के ऊपर महंगाई का सबसे अधिक दबाव आता है माल भाड़े बढ़ जाते हैं।

Read more : usd vs inr : चढ़ता डॉलर, गिरता रुपया !आखिर क्यों?

प्रोडक्शन कॉस्ट बढ़ जाती हैं। जहां-जहां पेट्रोलियम कच्चे माल (Petrol Price) के रूप में इस्तेमाल होता है  वहां महंगाई और अधिक बढ़ जाती है किसानों के लिए डीजल के दाम बढ़ने से खेती महंगी हो जाती है इसका सबसे ज्यादा खामियाजा गरीब जनता को उठाना पड़ता है|

अभी पेट्रोल के बेसिक प्राइस के बराबर ही उत्पाद शुल्क केंद्र सरकार लेती है एवं राज्य सरकार का वेट (vat), जो उसके आसपास ही होता है वह भी लगता है|

हम यहां पिछले 20 वर्षों में पेट्रोल की कीमत (Petrol Price) डॉलर के सापेक्ष क्या रहे हैं उसका अध्ययन कर रहे हैं।

Petrol Price

भारत के रुपए में पेट्रोल की कीमत नीली लाइन दिखा रही है ऑरेंज लाइन डॉलर के सापेक्ष भारतीय मुद्रा को दर्शा रही है 👆

Petrol Price

इस चार्ट में आप देख रहे हैं कि पेट्रोल की सबसे कम कीमत (Petrol Price) डॉलर के सापेक्ष हमने 2003- 2004 में उसके पश्चात 2016-2017 में चुकाई है, और सबसे महंगा पेट्रोल हम भारतीयों को 2011-2012 और उसके बाद अब 2021 में खरीदना पड़ रहा है।

Read more : How To Tie A Tie : टाई से हैं परेशान, तो यहां जानें 2 मिनट में कैसे बांधे टाई

हमारे देश में पेट्रोल की कीमत (Petrol Price) हम रुपए में देखते हैं, पर अगर हम इसे अमेरिकी डॉलर के सापेक्ष देखें तो हमें पता चलता है कि सबसे अधिक महंगा पेट्रोल 2011-12 में था, अब इस साल वही रेट डॉलर में अगर हम देखते हैं तो 1.25 डॉलर प्रति लीटर पेट्रोल पहुंच गया है |

जिस तरह कच्चे तेल के दाम बढ़ रहे हैं एवं ओपेक कंट्रीज (OPEC Countries) ने अप्रैल में भी प्रोडक्शन ना बढ़ाने का फैसला किया है पेट्रोलियम की कीमतों (Petrol Price) पर दबाव लगातार बना रहेगा और हमारे देश में पेट्रोल डीजल और अधिक महंगा होने की संभावना है, इससे महंगाई बढ़ेगी और आम जनता के ऊपर दबाब अत्यधिक बढ़ जाएगा, सरकार इसमें क्या करेगी यह आगे देखना है!

Pls follow us :

Instagram : https://instagram.com/aavaz.in?igshid=rgxb9evmtz1h

Facebook :https://www.facebook.com/aavaz.in/

Twitter : https://twitter.com/AavazIn?s=20


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *