mulank 4 : numerology से जानिए वर्ष 2021 कैसा रहेगा आपके लिए

IMG 20201224 WA0013 mulank 4 : numerology से जानिए वर्ष 2021 कैसा रहेगा आपके लिए

 

मूलांक 4 (mulank 4)

कैसे जाने आपका मूलांक:

किसी भी महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 4 (mulank 4) होता है।मूलांक 4 वालों के लिए नव वर्ष 2021 क्या लेकर आने वाला है! आइए जानते हैं उनका विस्तृत 2021 राशिफल (rashifal by date of birth in hindi)..

जनवरी-मार्च : (rashifal by date of birth in hindi)

मूलांक 4 (mulank 4) वालों के वर्ष का प्रारंभ दांपत्य-जीवन में छोटी-मोटी नोकझोंक से हो सकता है। लेकिन घबराएं नहीं, यह केवल temporary phase है।

17 जनवरी की बाद से स्थितियां बेहतर होने लगेंगी। संतान की ओर से अगर कोई चिंता चल रही है तो वह अब खत्म होगी। धर्म में आस्था बढ़ेगी। जो विद्यार्थी उच्च शिक्षा के लिए प्रयास कर रहे थे। उनके प्रयासों में सफलता मिलेगी।

यह भी पढ़िए : lakshmi poojan : अपार एवं स्थायी लक्ष्मी प्राप्ति के लिए करें इन 2 मंत्रों से पूजा

 

mulank 4

अगर आप किसी शारीरिक परेशानी से जूझ रहे थे तो उससे छुटकारा मिलना अब तय है यानी सेहत में सुधार होगा।
मार्च में अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें।

इस समय जो लोग पढ़ाई पूरी करके नौकरी की तलाश में है। उनकी यह तलाश इस समय में पूरी हो सकती है।कैरियर के दृष्टिकोण से भी यह समय काफी फलदायक साबित होगा। वहां आपका रुतबा बढ़ेगा।

अप्रैल-जून : (rashifal by date of birth in hindi)

नौकरी-पेशा लोगों (mulank 4) की मार्च-अप्रैल में प्रमोशन के चांस बन सकते हैं और जो लोग व्यापार करते हैं उनके व्यापार में भी लाभ की स्थितियां इस समय बनेंगी।जो दंपती नये मेहमान का इंतजार कर रहे हैं, उनका इंतजार खत्म हो सकता है।

घर में सुख शांति का माहौल रहेगा। परिवार का सहयोग मिलेगा। इस समय में घर,वाहन या अपने किसी शौक पर पैसा खर्च करने की भी योग बन रहे हैं।

मई-जून में अपने चरित्र के प्रति सावधान रहें। आप के सम्मान को ठेस लग सकती है। आप पर कोई आरोप मढ़ा जा सकता है। इस समय में वाणी का प्रयोग सोच समझकर करें।

जुलाई-सितंबर : (rashifal by date of birth in hindi)

जुलाई-अगस्त में (mulank 4) अपनी एवं संतान की सेहत का ध्यान रखें। विद्यार्थी गण को अच्छा परिणाम पाने के लिए, इस समय में अपनी मेहनत बढ़ानी होगी। क्रोध पर काबू रखें और अपने बॉस से बना कर रखें अन्यथा इस समय में नई नौकरी ढूंढनी पड़ सकती है।

मई से अगस्त तक जो समय में उतार चढ़ाव चल रहा था। सितंबर में आकर उसमें सुधार होगा। अगर आप नई नौकरी ढूंढ रहे हैं तो आपकी वह तलाश खत्म हो सकती है। जो लोग प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें उसमें सफलता प्राप्त होगी।

विद्यार्थी जन की लिए भी यह समय अनुकूल रहेगा।बच्चों की प्रगति भी संतोषजनक होगी और जो दंपती संतान की चाह रख रहे हैं, उनकी मनोकामना भी इस समय पूरी हो सकती है।

अक्टूबर-दिसंबर : (rashifal by date of birth in hindi)

यह समय प्रेमी युगल (mulank 4) के लिए विशेष लाभदायक होने वाला है अगर वे विवाह-बंधन में बनना चाहते हैं तो यह समय पूरी तरह अनुकूल रहेगा

लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि आपस में कोई गलतफहमी ना पनपने दें। उन्हें समय रहते ही दूर कर लें अन्यथा संबंधों में दरार आने की संभावना भी दिख रही है। अक्टूबर-नवंबर में कोई भी कर्ज लेने से बचें।

भाग्य का साथ आपको मिलता रहेगा। जो लोग बिजनेस में है उनका बिजनेस बढ़ेगा। अगर आप कोई कंपनी चला रहे हैं तो कुछ नये प्रोजेक्ट आपको इस समय में मिल सकते हैं।

कुल मिलाकर वर्ष 2021 आपके लिए बेहतरीन साबित होगा। खासकर धन की स्थिति काफी मजबूत होगी। इस वर्ष आप धन तो कमाएंगे ही इसके साथ ही साथ उसकी बचत भी कर पाएंगे। सेहत की दृष्टि से भी छोटी-मोटी सीजनल बीमारियों को छोड़कर कोई बड़ी बीमारी आती नहीं दिख रही है।

mulank 9 : numerology से जानिए वर्ष 2021 कैसा रहेगा आपके लिए

mulank 8 : numerology से जानिए वर्ष 2021 कैसा रहेगा आपके लिए

mulank 7 : numerology से जानिए वर्ष 2021 कैसा रहेगा आपके लिए

mulank 6 : numerology से जानिए वर्ष 2021 कैसा रहेगा आपके लिए

mulank 5 : numerology से जानिए वर्ष 2021 कैसा रहेगा आपके लिए

mulank 3 : numerology से जानिए कैसा रहेगा आपका वर्ष 2021

mulank 2: numerology से जानिए कैसा रहेगा आपका वर्ष 2021

mulank 1: numerology से जानिए कैसा रहेगा आपका वर्ष 2021

Tips for the year :

1. मूलांक 4 (mulank 4) वाले लोग दिल के साफ होते हैं इसलिए थोड़े straight forward होते हैं। जिस कारण उनके मित्र कम, शत्रु अधिक पैदा हो जाते हैं। अगर आप अपनी इस आदत पर कुछ अंकुश लगा सके तो यह आपके संबंधों, करियर एवं व्यक्तित्व के लिए बहुत अच्छा साबित होगा।

2. मई से अगस्त का समय आपके (mulank 4) लिए थोड़ा कठिन है अतः इस समय में, वाणी एवं भाषा का प्रयोग सोच समझ कर करें। हालांकि इससे पहले और बाद का समय आपके लिए बेहतरीन है।

3. समय-समय पर किसी जरूरतमंद की मदद करें और गरीबों को दान दे तथा भगवान शिव की आराधना करें।आप इस वीडियो के साथ आराधना कर सकते हैं👇🏼

 

Pls follow us : Facebook

If you want any online astrological consultancy, you may contact and follow us :

Know your future


About Aavaz Devotional Library

This is an astrological solution Facebook page. You can get all astrological solution on a single place. https://www.facebook.com/Know-your-future-408165572928580/

View all posts by Aavaz Devotional Library →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *