मिर्जापुर (Mirzapur) के फैंस दो साल से सिर्फ एक ही सवाल पूछा रहे थे कि आखिर मिर्जापुर सीजन 2 (Mirzapur 2) कब आएगा, अब आखिर कार फैंस के इंतजार को खत्म करते हुए अमेजन प्राइम (Amazon Prime Video) ने इस सलाव का जवाब दे दिया है. इस मोस्ट अनेटेड वेब सीरीज ( Web Series) की रिलीज सामने आ चुकी है.
Mirzapur mein aapka swagat hai. Phirse.#Mirzapur2 @YehHaiMirzapur @excelmovies @TripathiiPankaj @alifazal9 @divyenndu @battatawada @RasikaDugal @HarshitaGaur12 @mrvijayvarma@FarOutAkhtar @ritesh_sid @puneetkrishna @gurmmeet @MihirBDesai @vineetkrishna01 pic.twitter.com/aOmk6X8ZeR
— amazon prime video IN (@PrimeVideoIN) August 24, 2020
अमेजन प्राइम वीडियो ने एक टीजर (Teaser) जारी करते हुए इस सवाल का जवाब दिया है. मिर्ज़ापुर 2 (Mirzapur 2) 23 अक्टूबर को स्ट्रीम (Straming) होने वाली है. एक बार फिर लोगों को कालीन भइया (Kaleen Bhaiyya) का खौफ़ देखने को मिलने वाला है.
अमेज़न प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) ने डेट की घोषणा के साथ एक टीज़र भी जारी किया. इसमें गूड्डू पंडित (Guddu Pandit) का नरेशन हैं. वह कहते हैं- दुनिया में दो किस्म के लोग होते हैं. एक ज़िंदा और एक मुर्दा और तीसरे होते हैं घायल. हमसे सब छीन लिए और हमें ज़िंदा छोड़ दिए. गलती किए. इसके साथ ही फैंस को मिर्ज़ापुर (Mirzapur) की टोन भी सुनने को मिलती है.
फैंस को ये प्रोम खूब पसंद आ रहा है, इस प्रोमों को फैन्स का इसे जबरदस्त सपोर्ट भी मिल रहा है. इस प्रोमो के रिलिज होने के एक ही घंटे में ये ट्वीटर (Twitter) पर ट्रेंड करने लगा. एक के बाद एक कई हैशटैग (Hastag) मिर्जापुर (Mirzapur) के अभी तक ट्वीटर (Twitter) पर ट्रेंड (Trend) कर रहे हैं.
मिर्जापुर उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर (Mirzapur 2) पर आधारित एक वेब शो है. इस वेब सीरिज (Web Series) का हर एपिसोड (Episode) रोमांच से भरा हुआ है. क्राइम ड्रामा के सीजन 1 () ने दर्शकों को बंदूक, ड्रग्स और अराजकता की एक अंधेरी और जटिल दुनिया को पेश किया गया था. मिर्जापुर के पहले सीजन में अली फजल (Ali Fazal), पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi), देव्यंदू शर्मा (Divyendu Sharma) और विक्रांत मेसी (vikrant massey) के साथ-साथ एक्टिंग (Acting) और डायलॉग्स (Dailogues) ने लोगों को दीवाना बना दिया था.
Date announcement ka muharat aagaya hai, kal dawat pe aa jaana!
💌: https://t.co/v7NZPZzmj0 #Mirzapur2 pic.twitter.com/iVO5MsLeMp
— amazon prime video IN (@PrimeVideoIN) August 23, 2020
अमेज़न प्राइम वीडियो वीडियो (Amazon Prime Video) की इस वेब सीरीज़ में पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi), और अली फज़ल (Ali Fazal), लीड रोल में हैं. पिछले सीज़न में पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने अपने कालीन भइया (Kaleen Bhaiyya) के किरदार से सबका दिल जीत लिया था. वहीं, अली फज़ल (Ali Fazal), गूड्डू पंडित (Guddu Pandit) के किरदार में नज़र आए.
इन त्योहारों में Deepika ke traditional outfits करें ट्राई
Pls follow us: