makeup trend in 2020 : इस साल इन मेकअप लुक ने मचाया तहलका, रहे सबसे ज्यादा पॉपुलर

makeup 1 makeup trend in 2020 : इस साल इन मेकअप लुक ने मचाया तहलका, रहे सबसे ज्यादा पॉपुलर

makeup trend in 2020

साल 2020 को खत्म (year end 2020) होने में अब कुछ ही दिनों का समय रह गया है. इसके बाद पूरी दुनिया मिलकर नए साल (new year)  के स्वागत में लग जायेगी. ये साल कई सारी यादे दे कर जा रहा है. साथ ही ये साल कई सारे ट्रेंड भी छोड़कर जा रहा है. ऐसे में इस साल के खत्म होने से पहले हम आज आपको बताने जा रहे हैं कुछ ब्यूटी ट्रेंड्स के बारे में जो इस साल रहे सबसे ज्यादा पॉपुलर रहे हैं (makeup trend in 2020). जिन्हें आप आने वाले साल में भी ऑइस्तेमाल कर सकती हैं और खूबसूरत (beautiful) दिख सकती हैं….तो चलिए जानते हैं इन ट्रेंडिंग टिप्स के बारे में (makeup trend in 2020) ..

 

makeup trend in 2020

 

 

नियॉन आईलाइनर (neon color eyeliner) 

साल 2020 में ब्लैक (black) के अलावा नियॉन कलर (neon color) भी आईलाइनर (eyeliner) में बहुत ज्यादा इस्तेमाल (used most in 2020) किए गए. इस कलर के आईलाइनर (eye liner) बोल्ड (bold) एंड ब्यूटीफुल लुक (beautiful looks)  के लिए हैं एकदम बेस्ट (best).

 

makeup trend in 2020

 

ग्लॉसी लिप्स (Glossy lips) 

ग्लॉसी लिप्स (glossy lips) का ट्रेंड (trend) 90 के दशक का हिट (90’s hit makeup) मेकअप ट्रेंड (makeup trend) था. जिसने 2020 में कमबैक (come back) किया. नेचुरल लुक (natural look) हो या वर्क फ्रॉम होम (work fro home) में सोबर (sobar look) दिखने की चाहत. दोनों के ही लिए ये एकदम बेस्ट (both are the best) है.

यह भी पढ़ें- winter makeup tips : सर्दियों में दिखना है खूबसूरत तो बदले अपने मेकअप करने का तरीका

सबसे अच्छी बात कि इसे लगाने (for using this) के लिए बहुत ज्यादा एफर्ट (asfact) भी नहीं करना पड़ता (makeup trend in 2020).

 

 

makeup trend in 2020

 

 

मोटी आईब्रोज (thick eyebrow) –

थ्रेडिंग (threading) में जहां पहले पतली आईब्रोज (thin eyebrow) पर फोकस (focus) किया जाता है और उसे अच्छा माना (looks good) जाता था. वहीं बदलते वक्त के साथ अब मोटी आईब्रोज़ (thick eyebrow) को लड़कियां (girls) ज्यादा पसंद  (like most)  कर रही हैं. आईब्रोज जेल (eyebrow gel) की मदद (help)  से इन्हें आसानी से सेट (easily set) किया जा सकता है (makeup trend in 2020).

 

makeup trend in 2020

 

ग्लास स्किन (gloss skin) – 

कोरियन ब्यूटी (Corina beauty) का चॉर्म भारत (india) में बहुत ज्यादा देखने (trend in india) को मिलता है. वैसे तो 2018-19 से ही ये पॉपुलर (popular in 2020) है और इस साल भी इसमें कोई कमी देखने को नहीं मिली. ग्लास स्किन (gloss skin) का मतलब है मेकअप (makeup) के बाद आपकी स्किन (skin) बिल्कुल ग्लास (glass) की तरह चमकती (shine) है.

read more : festival makeup hacks : त्योहार के सीजन में लगना है सबसे अलग, तो इन मेकअप लुक को करें ट्राई

जिसमें मेकअप (makeup) के साथ बॉडी (body) को हाइड्रेट (hydrated) रखना, प्रॉपर स्किन केयर (proper skin care) और हेल्दी डाइट (healthy diet) लेना जैसी चीज़ें शामिल हैं (makeup trend in 2020).

 

Pls follow us :

Instagram : https://instagram.com/aavaz.in?igshid=rgxb9evmtz1h

Facebook :https://www.facebook.com/aavaz.in/

Twitter : https://twitter.com/AavazIn?s=20


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *