mahendi designs : इस करवा चौथ ये लेटेस्ट और सिंपल मेहंदी डिजाइन करें ट्राई

mehndi design mahendi designs : इस करवा चौथ ये लेटेस्ट और सिंपल मेहंदी डिजाइन करें ट्राई

mahendi designs

हिंदू धर्म में करवा चौथ (Karwa Chauth 2020 Date) के त्योहार का विशेष महत्व होता है. नवरात्रि के बाद से त्योहारों का सिलसिला शुरू हो जाता है. 25 अक्टूबर को दशहरा के बाद करवा चौथ और फिर दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा. करवा चौथ के दिन सुहागिनें पति की लंबी आयु की कामना के लिए निर्जला व्रत रखती हैं.

सुहागिनों के लिए यह व्रत सबसे अहम और स्पेशल माना जाता है. करवा चौथ (Karva Chauth 2020) का व्रत हर साल कार्तिक मास में कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है. इस साल करवा चौथ का व्रत 4 नवंबर, 2020 (बुधवार) को रखा जाएगा. इस दिन महिलाएं खूब सजती-संवरती हैं. नए-नए कपड़े पहनती हैं, मेहंदी लगवाती हैं.

mahendi designs

मेहंदी लगाना प्राचीन समय से ही महिलाओं के बनाव-श्रृंगार का अहम हिस्‍सा रहा है. इससे उनकी खूबसूरती में इजाफा होता है और मान्‍यता है कि मेहंदी का गहरा रंग उनके जीवन में प्‍यार को दर्शाता है.

चाहिए दीपिका और करीना जैसी Glowing Skin, तो फॉलो करें ये easy 4 steps

आम तौर पर करवा चौथ के समय मेहंदी (mahendi designs) लगवाने के लिए मार्केट में खूब भीड़ होती है. लेकिन इस साल कोरोना वायरस महामारी के कारण यह संभव नहीं हो पाएगा. लेकिन आपको मेहंदी (new mehndi design) के लिए बिल्कुल परेशान होने की जरूरत नहीं है. हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसी बेस्ट, लेटस्ट और सिंपल मेहंदी डिजाइन्स (mahendi designs) जिन्हें आप अपने आप खुद घर पर भी लगा सकती हैं.

कई बार मेहंदी लगाने के साथ मेहनत मेहंदी की डिजाइन (mahendi designs ) सेलेक्ट करने में भी लगानी पड़ती हैं. लेकिन इस बार आपका काम बिल्कुल आसानी से हो जाएगा. आप नीचे बताए गए ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन्स (mahendi designs) में से चुनाव कर अपने हाथों में रचा सकती हैं.

mahendi designs

ऐरबिक डिजाइन वाली मेहंदी (arabic mehndi design) –

इस मेहंदी का डिजाइन (mahendi designs) कभी ट्रेंड से बाहर नहीं होता. इसमें पतली बेल के साथ फूल-पत्‍तियां बनाई जाती हैं. कई बार तो लोग इसमें कथा-कहानी के डिजाइन भी बनवाते हैं. ऐरबिक डिजाइन (arabic mehndi design) वाली मेहंदी से हाथ पूरी तरह से भरे हुए दिखते हैं.

mahendi designs

सिंपल और शेडेड मेहंदी (simple mehndi designs) –

अगर आप सबसे आसान मेहंदी (simple mehndi designs) लगाना चाहती हैं तो शेडेड मेहंदी सबसे बेस्‍ट है. इसमें बाहर की ओर आउटलाइन बनाकर उसे अंदर की ओर शेड देकर भरा जाता है. शेडिंग करना काफी आसान काम है, इसलिए यह बिना टेंशन के बन जाती है.

mahendi designs

 दुल्हन के लिए मेहंदी डिजाइन (bridal mehndi designs) –

अगर आपकी नई-नई शादी हुई है और आपका ये पहला करवा चौथ है, तो आप पूरे हाथों और पैरों (bridal mehndi designs )पर अच्छी तरह से मेहंदी, भरी-भरी  लगाये. अगर आप चाहतीं हैं कि मेहंदी का रंग गहरा हो तो आप इन ट्रिक्स और टिप्स की मदद से अपने मेहंदी की कलर को गहरा रंग दे सकती हैं.

बनाना है Fat to Fit तो फॉलो करें ये Amazing 4 Tips

सबसे अच्छी तरकीब में से एक है नींबू और चीनी के मिश्रण को मेहंदी सूखने के बाद उस पर लगाना और मेहंदी को हटाने के तुरंत बाद अपने हाथों को ना धोएं. इसके अलावां आप अपने हाथों में सुगंधित/नारियल की तेल भी लगा सकती हैं.

Pls follow us :

Instagram : https://instagram.com/aavaz.in?igshid=rgxb9evmtz1h

Facebook :https://www.facebook.com/aavaz.in/

Twitter : https://twitter.com/AavazIn?s=20

 

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *