Lord shiv: ये 14 प्रकार के शिवलिंग, करेंगे आपकी हर मनोकामना पूर्ण

IMG 20200705 WA0027 Lord shiv: ये 14 प्रकार के शिवलिंग, करेंगे आपकी हर मनोकामना पूर्ण

Lord shiv (भगवान शिव)

मित्रों कल पहला सावन का सोमवार (savan somvar) है। सावन माह बहुत ही पवित्र और शुभ माना जाता है और भगवान शिव शंकर (lord shiv) की असीम कृपा पाने के लिए भी यह बहुत महत्वपूर्ण है। भगवान शिव शीघ्र प्रसन्न होने वाले तथा भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करने वाले हैं।

वैसे तो भगवान शिव (Shiva god) सच्चे मन से जाप करने से भी प्रसन्न हो जाते हैं लेकिन शास्त्रीय मत के अनुसार भगवान शिव (lord shiv) के प्रतीक, शिवलिंग की आराधना की जाए तो कार्य और भी तेजी से बनता है। इसमें भी भिन्न भिन्न प्रकार की मनोकामनाओं के लिए विशेष शिवलिंगों अपना महत्व है। आज हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं:

 

Lord shiv

1. स्वर्ण के शिवलिंग : सुख समृद्धि एवं स्वर्ग प्राप्ति के लिए विशेषकर, स्वर्ण के शिवलिंग पर जलाभिषेक करने का प्रावधान है। हालांकि आपने स्वर्ण के शिवलिंग कम ही देखे होंगे।

 

Lord shiv

2. चांदी के शिवलिंग : ऐसा माना जाता है एवं पितरों की मुक्ति के लिए, चांदी से बने शिवलिंग पर जलाभिषेक करना चाहिए। चांदी के शिवलिंग आपने काफी मंदिरों में देखे होंगे।

 

Lord shiv

3. पीतल के शिवलिंग: पीतल के शिवलिंग पर जलाभिषेक करने से दरिद्रता का नाश होता है।

 

Lord shiv

4. पारद शिवलिंग : पारद यानी पारे से बने शिवलिंग को सभी मनोकामना को पूर्ण करने वाला तथा मोक्ष प्रदान करने वाला कहा गया है।इसके असली होने की यह पहचान होती है कि बिना सूर्य की रोशनी के यह सफेद दिखता है और सूर्य की रोशनी में सुनहरा।

 

Lord shiv

5. स्फटिक शिवलिंग : शिवलिंग पर जलाभिषेक से मनुष्य की संपूर्ण मनोकामनाएं पूर्ण होती है कहा जाता है जलाभिषेक करते समय जो शिवजी से मांग लिया जाए शिव भगवान उसे अवश्य पूर्ण करते हैं।

 

Lord shiv

6. तांबे के शिवलिंग : तांबे के शिवलिंग पर जलाभिषेक करने से माना जाता है दीर्घायु की प्राप्ति होती है।

इसके अतिरिक्त भी भक्तगण हीरे, मोती, पुखराज, नीलम, लहसुनिया से बने शिवलिंग का प्रयोग, अपने विशेष मनोरथों के लिए कर सकते हैं किंतु उनको प्राप्त करना सभी के लिए सहज नहीं होता।

Read more : Ganesh Mandir: गणेश जी के वे 5 प्रसिद्ध मंदिर जहां केवल दर्शन मात्र से ही पूरी होती हैं मनोकामनाएं

अगर ऊपर बताए गए शिवलिंग की उपलब्धता आपके लिए संशयपूर्ण है तो बहुत ही सरलता से अपने घर में ही बनाकर इन शिवलिंगों की आराधना करके भी आप पूर्ण फल प्राप्त कर सकते हैं:

7. आटे के शिवलिंग : आटे के शिवलिंग की परंपरा हिंदू परिवारों में बहुत समय पहले से चली आ रही है। इसमें सुबह आटे से शिवलिंग बनाये जाते हैं और उनकी आराधना की जाती है। इससे सभी रोगों एवं कष्टों से मुक्ति मिलती है।

8. जौ, गेहूं और चावल के आटे से निर्मित शिवलिंग: संतान प्राप्ति के लिए, जौ, गेहूं और चावल के आटे को सम मात्रा में लेकर, शिवलिंग बना कर पूजा करने से संतान,स्वास्थ्य और धन की प्राप्ति होती है।

9. बांस के बीज से बने शिवलिंग : बांस के अंकुर को शिवलिंग (lord shiv) की तरह काट कर, उस पर जलाभिषेक करने से वंशवृद्धि होती है।

10. गुड़ से बने शिवलिंग: गुड़ में अन्न चिपका कर शिवलिंग बनाकर उसकी पूजा करने से माना जाता है कि कृषि में उत्पादन अधिक होता है।

Read more: Chandra rashi : आपकी चंद्र राशि क्या है? कैसे सरलता से जानें अपनी चंद्र राशि

11. फल से बना शिवलिंग : किसी भी फल को शिवलिंग ( lord shiv) की तरह रखकर उसकी पूजा और जलाभिषेक करने से ऐसा माना जाता है कि बगीचे में अधिक फल उत्पन्न होते हैं।

12. उड़द के आटे के शिवलिंग : अगर किसी पुरुष का विवाह नहीं हो पा रहा हो तो उसे इस तरह के शिवलिंग की पूजा करनी चाहिए इससे सुंदर सुशील पत्नी प्राप्त होती है।

13. दही से बने शिवलिंग : घर में समृद्धि व सुख प्राप्त करने के लिए, दही को कपड़े में निचोड़ने पर जो शिवलिंग बनते हैं उनकी आराधना करें।

14. कपूर से बने शिवलिंग: कपूर से बने शिवलिंग भक्ति एवं मुक्ति प्रदान करते हैं।

Online consultation और ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें:

https://www.facebook.com/Know-your-future-408165572928580/


About Aavaz Devotional Library

This is an astrological solution Facebook page. You can get all astrological solution on a single place. https://www.facebook.com/Know-your-future-408165572928580/

View all posts by Aavaz Devotional Library →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *