Highest Paid : देश के टॉप-5 सैलरी लेने वाले CEO, जानिए कितनी लेते हैं सैलरी

Highest Paid , ceo

दुनिया के Highest Paid टॉप सीईओ (World’s Top CEO) के बारे में तो आप सभी जानते हैं. लेकिन बहुत कम ही ऐसे लोगो हैं जो कि देश के टॉप सीईओ (Top Indian Ceo) के बारे में जानते हैं. इसलिए आज हम आपको भारत के टॉप सीईओ (Top CEO) के बारे में बताने जा रहे हैं. जो कि आपकी सोच (think) से ज्यादा कमाई (Highest Paid) सिर्फ मिनटों (per minute) में कर लेते हैं.

Highest Paid
Image source : The Hindu BusinessLine

बिजनेस स्टैंडर्ड (Business Standard) की रिपोर्ट (report) के अनुसार देश के सबसे ज्यादा कमाई (Highest Paid) करने वाले सीईओ (report) में सबसे पहला नाम (First Name) सन टीवी नेटवर्क (Sun TV Network) के प्रमोटर और सीईओ कलानिधि  मारन (CEO Kalanithi Maran) का आता है. इनका सैलरी सालाना पैकेज (Salary Package) 90 करोड़ तक का है.

Highest Paid लिस्ट में दूसरा नाम (Second Name) कलानिधि मारन (Kalanithi Maran) की पत्नी कावेरी कलानिधि(Wife Kaveri Maran ) मारन का है. वो अपने पती के साथ सन टीवी के सीईओ ( CEO) के पद को संभालती हैं. कावेरी कलानिधि (Kaveri Maran) को हर साल सालाना वेतन (Per Year Salary) के तौर पर 88 करोड़ रुपए दिए जाते हैं.

Highest Paid
Image Source: Business Insider India

इस लिस्ट में तीसरा नाम हीरो मोटोकॉर्प (Hero Metro cope) के सीईओ मुंजाल (CEO Pawan Munjal) का है. ये देश के तीसरे सबसे ज्यादा सैलरी (Salary) पाने वाले सीईओ (CEO) हैं. इनको हर साल कंपनी 82 करोड़ रुपए तक सैलरी (Salary) के रुप में देती है.

Hightest Paid
Image Source : The Hindu BusinessLine

Highest Paid List में चौथे नंबर (Fourth place) पर जिंदल साउथ वेस्ट स्टील (south west steel ceo) के सीईओ सज्जन जिंदल (sajjan jindal) का नाम आता है. उनको हर साल 70 करोड़ रुपए के आस-पास सैलरी (Salary) के रुप में मिलते हैं. जो बीते साल की तुलना में 20 करोड़ रुपए ज्यादा है.

Read more : intraday trading : जानिए इंट्रा डे ट्रेडिंग क्या है

Highest Paid

सर्वाधिक सैलरी पाने वाली सीईओ (CEO) की लिस्ट में पांचवें नंबर पर डिवी लैब्स (divis lab) के संस्थापक मुरली डिवी (Murli Divis) हैं. वित्तीय वर्ष 2019 में उनकी सालाना सैलरी (Per Year Slary) 59 करोड़ रुपए रही. जो पिछले साल की तुलना में 19 करोड़ रुपए ज्यादा है.

Read more : Virtual Interview की इस तरह करें तैयारी और न करें ये 5 गलतियां

 

Pls follow us : Facebook


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *