जानें कब है Krishna Janmashtami 2021 और किस मनोकामना के लिए किस मंत्र से करें भगवान कृष्ण की आराधना

जानें कब है Krishna Janmashtami 2021 और किस मनोकामना के लिए किस मंत्र से करें भगवान कृष्ण की आराधना

When did Krishna born? (भगवान कृष्ण का जन्म कब हुआ?) :

कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami 2021) हिंदुओं के महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है. यह हर वर्ष भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मनाया जाता है . हिंदू मान्यता के अनुसार इस दिन रात को 12:00 बजे, भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था और इसी खुशी में भक्तजन पूरे दिन व्रत रखकर, रात को 12:00 बजे भगवान कृष्ण की जन्म की खुशियां मनाते हैं और व्रत खोलते हैं. भगवान कृष्ण की जन्म की खुशी में ही जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाता है.

When Is Krishna Janmashtami 2021 ? (कब है कृष्ण जन्माष्टमी 2021?) :

   साल 2021 में जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami 2021) का पर्व 30 अगस्त को मनाया जाएगा। अष्टमी तिथि की शुरुआत 29 अगस्त को रात 11.25 बजे से होगी और इसकी समाप्ति 31 अगस्त को 01.59 बजे पर होगी। रोहिणी नक्षत्र का प्रारंभ 30 अगस्त को सुबह 06.39 बजे पर होगा और इसकी समाप्ति 31 अगस्त को सुबह 09.44 बजे होगी। पूजा का समय 30 अगस्त की रात 11.59 बजे से 12.44 बजे तक रहेगा। इस मुहूर्त की कुल अवधि 45 मिनट की है.

Read more : Makhana Kheer Recipe : इस कृष्ण जन्माष्टमी बनाए मखाने की स्पेशल खीर

Why Janmashtami is celebrated 2 days? (आखिर क्यों मनाई जाती है जन्माष्टमी 2 दिन?) :

कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami 2021) आखिर 2 अलग-अलग दिन क्यों मनाई जाती है! यह प्रश्न जाने-अनजाने हम सभी के मन में एक ना एक बार आता जरूर है. अगर आप इस प्रश्न का उत्तर चाहते हैं तो आप यहां क्लिक करके अपने प्रश्न का उत्तर जान सकते हैं : Krishna Janmashtami : जानिए क्यों मनाते हैं वैष्णव एवं स्मार्त जन्माष्टमी अलग-अलग !

Significance of Krishna Janmashtami (2021)? ( कृष्ण जन्माष्टमी का महत्व):

कृष्ण जन्माष्टमी  (Krishna Janmashtami 2021) मनाने के लिए हम सभी व्रत रखते हैं और भगवान कृष्ण की पूजा करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि जन्माष्टमी पर हम कुछ मंत्रों को शुरुआत करके अपनी मनोकामनाओं की सिद्धि भी कर सकते हैं. आइए जानते हैं इन मंत्रों के बारे में :

संतान के लिए मंत्र : 

अगर आपके घर में अभी भी नन्हे मुन्ने की किलकारी का इंतजार है और वह संभव नहीं हो पा रहा है तो भगवान को मनाने के लिए जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami 2021) से बेहतर कोई अवसर नहीं हो सकता .आप नीचे दिए गए video के साथ इस मंत्र को कृष्ण जन्माष्टमी से प्रारंभ करें और इसका रोज विश्वास एवं श्रद्धा के साथ 108 बार जाप 96 दिन तक करें. शीघ्र ही आपकी मनोकामना पूर्ण होगी और आपके घर में भी भगवान कृष्ण जैसा नटखट बालक का आगमन होगा .. Click Here To Listen Mantra

 

भगवान कृष्ण की कृपा पाने के लिए :

अगर आप सामान्यत भगवान कृष्ण की केवल कृपा पाने चाहते हैं तो आप इस मंत्र को video के साथ प्रतिदिन 108 बार जाप कर सकते हैं: Click Here To Listen Mantra

 

धन-संपदा एवं सौभाग्य के लिए मंत्र :

अगर आप धन संपदा एवं सौभाग्य पाना चाहते हैं तो भगवान विष्णु को, नीचे दिए गए इस अद्भुत मंत्र के साथ प्रसन्न करके, प्राप्त कर सकते हैं. जैसा कि हम सभी जानते हैं भगवान कृष्ण भी भगवान विष्णु का ही अवतार है. अतः कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami 2021) से बेहतर भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए कोई और अवसर नहीं हो सकता. अतः आप वीडियो में दिए गए मंत्र को वीडियो के साथ 108 बार प्रतिदिन करके भगवान विष्णु को प्रसन्न कर सकते हैं: Click Here To Listen Mantra

https://youtu.be/zuYaarEVkgM

मित्रों ऐसे ही अच्छे एवं प्रभावशाली मंत्रों को, शुद्ध उच्चारण में सुनने के लिए और उनसे लाभ उठाने के लिए,आप हमारे YouTube Channel (Aavaz Devotional Library) को सब्सक्राइब (Subscribe) करें और नोटिफिकेशन Bell 🔔 को दबा कर All पर क्लिक करें. Click Here To Subscribe Our Youtube Channel 👉     Subscribe


About Aavaz Devotional Library

This is an astrological solution Facebook page. You can get all astrological solution on a single place. https://www.facebook.com/Know-your-future-408165572928580/

View all posts by Aavaz Devotional Library →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *