winter makeup tips : सर्दियों में दिखना है खूबसूरत तो बदले अपने मेकअप करने का तरीका

makeup winter makeup tips : सर्दियों में दिखना है खूबसूरत तो बदले अपने मेकअप करने का तरीका

(winter makeup tips)

सर्दियों (winter) का मौसम शुरू (winter season started) हो चुका है. ऐसे में इस मौसम में स्किन (skin) का खास ख्याल (take care) रखने की जरूरत होती है. इस मौसम में स्किन (skin) काफी ड्राई (dry) हो जाती है जिस कारण स्किन (skin) को मॉइश्चराइज (moisturizer) करना होता है. ऐसे में इस मौसम में मेकअप (makeup) करने में सबसे ज्यादा परेशानी होती है. इस मौसम में जरूरी है कि आप मेकअप (makeup) करते समय कुछ बातों (important things) का खास ख्याल (take care) रखें.

read more : festival makeup hacks : त्योहार के सीजन में लगना है सबसे अलग, तो इन मेकअप लुक को करें ट्राई

मेकअप (makeup) का सबसे जरूरी हिस्सा (important part) होता है फाउंडेशन (foundation). यह हमारी स्किन (skin) के दाग धब्बों (mark) को छुपाता (hide) है और एक मेकअप (makeup) के लिए एक बेस (base) तैयार करता है. सर्दियों के मौसम (winter season ) में स्किन ड्राई (skin dry) हो जाती है.

read more : saree draping : इस करवा चौथ अलग तरीके से पहने साड़ी, लगेंगी गजब-सी खूबसूरत

रुखी त्वचा (dry skin) पर फाउंडेशन (foundation) लगाना बहुत ही मुश्किल (very hard) होता है. सर्दियों के मौसम (winter season) में फाउंडेशन (foundation) सही तरीके (good way) से ना लगाएं तो इससे स्किन (skin) ज्यादा ड्राई (dry) और फ्लेकी हो जाती है. ऐसे आज हम आपको सर्दियों (winter) में फाउंडेशन  (foundation) लगाने के कुछ तरीके (some methods) बताने जा रहे हैं आइए जानते हैं (lets know some important tips)..

winter makeup tips

प्राइमर (primer) –

स्किन (skin) पर फाउंडेशन (foundation) लगाने से पहले सर्दियों (winter) के मौसम में हाइड्रेटिंग (hydrating) प्राइमर (primer) का इस्तेमाल (use) करें. इससे स्किन (skin) लंबे समय तक हाइड्रेट (hydrated) रहती है. साथ ही रूखेपन (dryness) की समस्या खत्म (problem) हो जाती है (winter makeup tips).

winter makeup tips

मॉइश्चराइजर (moisturizer) –

सर्दियों के मौसम में स्किन ड्राई हो जाती है ऐसे में फाउंडेशन लगाने से पहले चेहरे पर मॉइश्चराइजर जरुर लगाना चाहिए. मॉइश्चराइजर लगाने से चेहरे की ड्राईनेस कम हो जाती है. इसके बाद चेहरे पर फाउंडेशन लगाएं (winter makeup tips).

winter makeup tips

सही फाउंडेशन चुने (choose correct foundation) –

सर्दियों में स्किन ड्राई हो जाती है इस मौसम में पाउडर बेस्ड फाउंडेशन को ना चुनें. क्योंकि इससे स्किन ज्यादा मैट और ड्राई नजर आएगी (winter makeup tips). पाउडर बेस्ड फाउंडेशन स्किन के ऑयल को अब्जार्ब कर देता है. सर्दियो में क्रीमी या फिर ऑयल वाला पाउंडेशन का चयन करें (winter makeup tips).

Pls follow us :

Instagram : https://instagram.com/aavaz.in?igshid=rgxb9evmtz1h

Facebook :https://www.facebook.com/aavaz.in/

Twitter : https://twitter.com/AavazIn?s=20


One Comment on “winter makeup tips : सर्दियों में दिखना है खूबसूरत तो बदले अपने मेकअप करने का तरीका”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *