मंगलवार के दिन जॉनसन एंड जॉनसन (Johnson and Johnson) की तरफ से एक बड़ी घोषणा की गई। जिसमें उसने कहा कि वह अमेरिका और कनाडा में अपने बेबी पाउडर ( Johnson baby powder)की बिक्री नहीं करेगी।
कंपनी ने इसके पीछे कई कारण बताए हैं। जैसे उपभोक्ताओं की आदत में बदलाव का आना और उसके प्रोडक्ट की सुरक्षा को लेकर फैल रही गलत सूचनाएं। कंपनी का कहना है कि इन कारणों के चलते उसके प्रोडक्ट की मांग काफी कम हो गई है। जॉनसन एंड जॉनसन के खिलाफ उपभोक्ताओं सहित अन्य लोगों ने 16,000 से अधिक मुकदमे किए हुए हैं। जिनमें काफी में यह आरोप लगाए गए हैं कि बेबी पाउडर से कैंसर होता है।

कई मामले कोर्ट में लंबित पड़े हैं। क्रिस्टल नामक एक शख्स का कहना है कि उनकी मां को बेबी पाउडर से मेसोथेलियोमा हो गया था। उन्होंने कहा कि ‘काश इस दिन को देखने को लिए वो जिंदा होतीं।’ उनकी मां की मौत 2009 में मेसोथेलियोमा से हो गई थी। अपने एक बयान में कंपनी ने कहा है कि वह बेबी पाउडर की सुरक्षा को लेकर आश्वस्त है।
Read more : who chairmain: WHO में मिलेगी भारत को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन का कार्यकारी बोर्ड अध्यक्ष बनना तय
जॉनसन एंड जॉनसन ने कहा कि दुनिया भर में यह पाउडर बिकते रहेंगे ।जॉनसन एंड जॉनसन के बेबी पाउडर की कुल अमेरिकी उपभोक्ता स्वास्थ्य व्यवसाय में लगभग 0.5 फीसदी की हिस्सेदारी है। कंपनी ने बयान में कहा है कि जो मौजूदा इन्वेंट्री है, उसे खुदरा विक्रेताओं के माध्यम से बेचा जाएगा। वहीं कॉर्नस्टार्च-आधारित बेबी पाउडर की बिक्री उत्तरी अमेरिका में जारी रहेगी। इसके साथ ही दोनों प्रकार का बेबी पाउडर- टैल्क आधारित और कॉर्नस्टार्च-आधारित दुनियाभर के बाजारों में बिकता रहेगा। कंपनी ने ये भी कहा है कि उसके उत्पाद की सुरक्षा का समर्थन दुनियाभर के चिकित्सा विशेषज्ञों के वैज्ञानिक अध्ययन भी करते हैं।