dandruff problem : सर्दियों में डैंड्रफ की परेशानियों को इस तरह करें दूर

dandruff cause hair loss 1254x627 1 dandruff problem : सर्दियों में डैंड्रफ की परेशानियों को इस तरह करें दूर

dandruff problem

सर्दियां (winters) आ चुकी हैं और इस मौसम (season) में बालों (hairs) की खास देखभाल (take care)  करना बहुत जरूरी (very important) होता है. ठंड (winters) के मौसम (season) में बाल रूखे (haires become dry) हो सकते हैं और डैंड्रफ (dandruff) की समस्या (problem) बढ़ सकती है.

यह भी पढ़ें- winter makeup tips : सर्दियों में दिखना है खूबसूरत तो बदले अपने मेकअप करने का तरीका

आगे चलकर यही समस्या (problem) बालों (hairs) की जड़ों को कमजोर (weak) बनाती है और कम उम्र (in very less age) में ही लोगों के बाल उड़ना (hairs) शुरू हो जाते हैं. आइए जानते(lets know)  हैं सर्दियों (winter) में भी बालों (hairs) को स्वस्थ (health) और चमकदार (shying) बनाए रखने के लिए क्या करना चाहिए (dandruff problem).

 

 

dandruff problem

 

तेल की मसाज (use lot’s of oil in winter) –

सप्ताह (week) में एक बार गर्म नारियल तेल (hot coconut oil) या बादाम तेल (almond) से स्कैल्प (scalp) की मसाज (massage) जरूर करें. इससे सिर में ब्लड सर्कुलेशन (blood circulation) बेहतर होगा. साथ ही बालों का रूखापन (dryness of hair) दूर होगा और सर्दी के मौसम (winter season) में भी बाल स्वस्थ (healthy hairs) रहेंगे.

 

dandruff problem

 

 

हेयर ट्रिमिंग (hair trimming is usefull)

सर्दी के मौसम (winter season) में बालों (hairs) की ट्रिमिंग (trimming) कराना भी अच्छा ऑप्शन (good option) है. सर्द हवाएं बालों को रूखा (dry hair) और बेजान बना देती हैं, जिससे बालों (hairs) के टूटने, झड़ने और दोमुंहे होने की समस्या (problem) बढ़ जाती है. ट्रिमिंग (trimming) कराने से आपको इन परेशानियों (problems) का सामना नहीं करना पड़ेगा (dandruff problem).

 

dandruff problem

 

रोजाना सिर न धोएं (Don’t wash hairs daily)

सर्दियों (winter) में बालों (hairs) को हर रोज धोने (daily wash) से बचें. हर दिन बाल धोने (hair wash) से सिर में मौजूद नैचुरल ऑयल (natural oil) सूख जाएगा और इससे आपके बाल नमी (hairs) के बिना अस्वस्थ (unhealthy) और बेजान नजर आने लगते हैं. उलझे बालों (hairs) से छुटकारा पाने के लिए सप्ताह (week) में दो दिन बाल धोएं (wash hairs) .

 

dandruff problem

सिर को ढककर रखें (hide your hairs)

सर्दी (winter) के महीनों में बालों (hairs) को जितना हो सके उतना ढककर (hide) रखें, वरना बाल रूखे (dry hairs) हो सकते हैं(dandruff problem).

read more : festival makeup hacks : त्योहार के सीजन में लगना है सबसे अलग, तो इन मेकअप लुक को करें ट्राई

जूड़ा, विग्स, वीव्ज स्टाइल बनाएं और हेड स्कार्फ का इस्तेमाल (useful) करें. हालांकि दोपहर के समय सिर (head) और पूरे शरीर को धूप (sun heat) से सेंकने की आदत (habbit) भी डालें (dandruff problem).

Pls follow us :

Instagram : https://instagram.com/aavaz.in?igshid=rgxb9evmtz1h

Facebook :https://www.facebook.com/aavaz.in/

Twitter : https://twitter.com/AavazIn?s=20


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *