Eye Makeup : ट्रेंड में छाया है मिक्स मैच आई शैडो लुक, आप भी करें ट्राई

8da6e4313797ad34f3b7075c229a81d0 Eye Makeup : ट्रेंड में छाया है मिक्स मैच आई शैडो लुक, आप भी करें ट्राई

(Eye Makeup)

 

सुंदर और बड़ी आंखे सभी को पसंद हैं, शायद ही ऐसा कोई होगा जिन्हें बड़ी आँखे नहीं चाहिए होंगी (Eye Makeup). महिलाएं अपनी आंखों खासतौर से सुंदर और बड़ी दिखाने के लिए अलग-अलग आई मेकअप को ट्राई करती रहती है. जब भी किसी भी पार्टी या फंशन में महिलाएं को जाना होता है, तो वो अपनी आंखों को बोल्ड और बड़ा दिखाने के लिए  स्मोकी लुक ट्राई करती हैं. लेकिन अब ये लुक थोड़ा पुराना हो गया है. इन दिनों आई मेकअप से जुड़ा मिस मैच आईशैडो (Eye Makeup) लुक काफी छाया हुआ है, हर तरफ सिर्फ इसी लुक का ट्रेंड है. इस लुक को बॉलीवुड का हर सेलेब ट्राई कर रहा है।

read more : festival makeup hacks : त्योहार के सीजन में लगना है सबसे अलग, तो इन मेकअप लुक को करें ट्राई

अगर आप भी नए-नए मेकअप ट्रेंड को फॉलो करना पसंद करते हैं , तो ये मिस मैच आईशैडो लुक (Eye Makeup) आपको बेहद ही पसंद आने वाला है. इसके नाम से ही आप जान चुके होंगे ही आपको अपनी आंखों पर मिस मैच आई शैडो लगाना है. तो चलिए जानते हैं कि किस तरह से आपको अपनी आंखों को ये नया लुक देना है और मिस मैच आईशैडो को अप्लाई करना है.

 

शिमर ग्लैमर से करें शुरूआत –

शिमर ग्लैमर इस लुक में आपको अपनी आई शैडो को चमकीला और ग्लोसी लुक देना होता है. शिमर ग्लैमर लुक देने के लिए आपको बेसिक कैट आई लाइनर के साथ म्यूटेड टोन और मिंट ग्रीन कलर का इस्तेमाल करना है. ऐसा करने से आप म्यूटिक लुक पा सकती हैं. इसके अलावा आप चाहे तो अपनी ड्रेस के हिसाब से भी आई शैडो को मिक्स (Eye Makeup) मैच कर सकती हैं और ट्रेंड को फॉलो कर सकती हैं.

 

 

Eye Makeup

 

 

 

कैसे लगाएं मिस मैच आईशैडो लुक

-सबसे पहले आप अपने चेहरे और गले पर अच्छी तरह से लिक्विड फाउडेशन लगाएं. इसके बाद आपको अपनी आंखों पर प्राइमर लगाना होगा. फिर आंखों को शिमरी लुक देने के लिए अपने पसंद का पेस्टल शेड चुने. इसके बाद उस पेस्टल शेड को अपनी आईलिड पर लगाएं. आप अपनी दूसरी आंखों (Eye Makeup) पर मिंट ग्रीन या फिर कोई पेस्टल कलर लगा सकती हैं.

-जब आपका आई शैडो को अच्छी तरह से लग जाए, तो आप आंखों पर विंग आईलाइनर लगाएं. इसके साथ ही आप अपनी आंखों के लैश पर मस्कारा लगा सकती हैं.

यह भी पढ़ें- winter makeup tips : सर्दियों में दिखना है खूबसूरत तो बदले अपने मेकअप करने का तरीका

-आई शैडो को ग्लिटरी लुक देने के लिए आंखों के अंदर के कॉर्नर को सेम पिगमेंटेशन से हाइलाइट करें.

-इसके बाद आपको अपनी आंखों के नीचे ब्राइट कलर का कंसीलर लगाना है. आपका मिस मैच आईशैडो लुक (Eye Makeup) तैयार है, अपने लुक को और ज्यादा बेहतर बनाने के लिए आप अपनी चीक बोन्स को हाइलाइट करते हुए ग्लोसी लिपस्टिक अप्लाई कर सकती हैं.

Pls follow us :

Instagram : https://instagram.com/aavaz.in?igshid=rgxb9evmtz1h

Facebook :https://www.facebook.com/aavaz.in/

Twitter : https://twitter.com/AavazIn?s=20


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *