health tips for winter : सर्दियों में नहीं याद रहता पानी पीना, तो फॉलो करें ये काम की टिप्स

health tips health tips for winter : सर्दियों में नहीं याद रहता पानी पीना, तो फॉलो करें ये काम की टिप्स

health tips

सेहतमंद (healthy) रहने के लिए जिस तरह खाना (food) जरूरी है उसी प्रकार से पानी (water) भी काफी जरूरी (very important) है. पानी (water) हमारे शरीर (body) की सभी अशुद्धियों (impurity) को बाहर निकालता है और शरीर (body) को जरूरी मिनरल्स (minerals) प्रदान करता है. लोग गर्मियों (summer) में तो खूब पानी (water) पीते हैं लेकिन सर्दियों में ठंड (winter season) के कारण पानी पीना (forget to drink water) भूल जाते हैं (health tips).

read more : roti ladoo : रात को बची रोटी से ऐसे बनाएं टेस्टी लड्डू, ये है तरीका

जो आपकी सेहत (healthy) पर बुरा असर (bad impact) डाल सकता है. इससे पाचन तंत्र (digestive system) खराब होने के साथ डिहाड्रेशन (hydration) की समस्या (problem) होने लगती है. ऐसे में शरीर (body) का बीमारियों (diseases) की चपेट में आने का खतरा बढ़ता है. ऐसे में हम आपको (we are telling you) कुछ ऐसे टिप्स (very important tips) बताने जा रहे हैं जिसे अपनाकर आप अपनी पानी (water) की कमी को पूरा कर सकते हैं (health tips).

 

health tips

 

मोबाइल ऐप के जरिए (use mobile app) –

मोबाइल ऐप (mobile app) जैसे कि E-Water Footprint,  Water1der और Virtual Wate के जरिए आप पानी (water) की मात्रा (quantity of water) को गिन सकते हैं. इतना ही नहीं आप स्मार्टवॉच के जरिए भी पता कर सकते हैं.  इसके अलावा इस ऐप (app) में आप अपने मुताबिक रिमांडर (reminder) भी सेट कर सकती है. ऐसे में यह आपको दिनभर (whole day) पानी पीने (drink water) के बारे में याद दिलाता रहेगा (health tips).

health tips

 

साथ रखें पानी के बोतल (full bottle with water ) –

आप चाहे तो दिनभर (whole day) पानी (water) की बोतल (bottel) अपने साथ (carry) रख सकती है. ऐसे में आप समय-समय (time) पर आसानी से पानी पी (drink water) सकती है. अगर आप घर (home) पर है तो भी इसे अपने साथ रख सकती है.

Read more : dahi bhalla: मुंह में जाते ही घुल जाने वाले, सॉफ्ट दही भल्ले ऐसे बनाएं

साथ ही पानी पीने (drink water) का एक टाइम सेट (set time) करें. ऐसे में प्यास (feeling thristy) लगे चाहे ना समय के हिसाब से इसे पीएं (health tips).

 

health tips

 

 

नियम बनाएं (make a rule) –

दिनभर पानी (whole day) पीने (drink water) के लिए एक नियम (make a rule) तैयार करें. हर एक-एक घंटे (after every hour drink water) में 1 गिलास पानी पीएं. इस तरह आप अपनी पानी (water) की कमी को पूरा कर सकती है (health tips).

 

Pls follow us :

Instagram : https://instagram.com/aavaz.in?igshid=rgxb9evmtz1h

Facebook :https://www.facebook.com/aavaz.in/

Twitter : https://twitter.com/AavazIn?s=20


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *