hathras gangrape rape
पानी के बुलबुले सी एक लड़की थी…..
होठों पर मुस्कान लिये घर से निकली थी…..
कि पड़ नजर शैतानों की……
और डूब गई नाव इंसानियत की…..
ओढ ली थी काली चादर आसमान ने…..
निर्वस्त्र कर दिया था भारत माँ को आज इस संसार ने….
चीखें गूँजती रही मासूम सी जान की….
बन गई शिकार वो शैतानों के हवस की….
कहर की अविरल धारा बहती रही…..
और वो ओस की बूंन्दो सी पिघलती रही….
जिस्म गलता रहा और तड़पती रही वो…
आखिर बन ही गयी लाश वो….

हाथरस (hathras gangrape rape) में जो हुआ उसके बाद देश शर्मसार है. हर तरफ बस एक ही सवाल है कि क्या लड़की होना पाप है. इस देश में एक लड़की (girl) होकर जन्म लेना कितना बुरा हो सकता है, ये तो हमने निर्भया रेप केस (nirbhaya rape case) के समय ही देख लिया था. लेकिन अब हाथरस गैंगरेप (hathras gangrape rape) के बाद तो किसी के पास कुछ कहने तक के लिए शब्द ही नहीं हैं.
Read more : जानिए Deepika Padukone बनी किस फैशन ब्रांड की brand ambassador
ये घटना है 14 सितंबर की जब एक मासूम 19 साल की दलित लड़की अपने घर से घास घाटने के लिए निकलती है. घर से निकलने के बाद वो जब कुछ दूर पहुंचती है, तब उसे कुछ हैवान मिलते हैं, जो कि उसके साथ वो करते हैं. जिसके बारे में जिसने भी सुना उसकी रुह कांप गई.
आरोपियों ने न सिर्फ मासूम के साथ गैंगरेप (hathras gangrape rape) किया. बल्कि उसकी जीभ काट डाली ताकि वो उनके खिलाफ आवाज न उठा सके. उन्हें सजा न दिला सकें. आरोपी सिर्फ यहीं नहीं रुके उन दरिंदों ने उसकी रीढ़ की हड्डी तोड़ डाली और उसे वहीं मरता हुआ छोड़ दिया.
Read more : Mask Trend! जानिए किस आउटफिट के साथ कौन-सा Mask होगा फिट
जिसके बाद पीड़िता को इलाज के लिए दिल्ली लाया गया, पीड़िता ने जिंदगी की इस जंग को जितने की खूब कोशिश की, मगर जीत न सकी. पीड़िता ने मंगलवार शाम को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया (hathras gangrape rape).
इस घटना के बाद देश के कई इलाकों में लोगों में जमकर गुस्सा दिखा रहा है. यह मामला इतनी हैवानियत भरा है था कि जो भी इसके बारे में सुन रहा है. उसकी रुह कांप जाती है. मामला सिर्फ इतना भर नहीं है, जब पीड़िता के घरवालों ने इस मामले की शिकायत करनी चाहि, तो पुलिस ने उनकी बाते नहीं सुनीं. इतना ही नहीं इस मामलो को दबाने की पूरी कोशिश अभी तक की जा रही है.

युवती के शव का अंतिम संस्कार मंगलवार देर रात भारी पुलिस फोर्स के बीच कर दिया गया. परिवार की तरफ से आरोप लगाया गया है कि पुलिस ने जबरन उनकी बेटी का अंतिम संस्कार कर दिया. उन्हें उनका चेहरा भी नहीं दिखाया गया. मां रोती रही लेकिन एक आखिरी बार उसका चेहरा तक उसकी मां को देखने नहीं दिया गया.
Read more : 5 Changes in lifestyle: जो आपके व्यक्तित्व तथा स्वास्थ्य को प्रभावशाली बनाने में होंगे सहायक

अब जब देशभर में ये मामला फैल चुका है, तो एक वीडियो सामने आया है, जिसमें जिले के डीएम प्रवीन लक्षकार पीड़ित परिवार को धमकाते दिखाई दे रहे हैं. डीएम कह रहे हैं कि अपनी विश्वसनीयता बनाए रखिए. मीडिया आज यहां है, कल नहीं रहेगा. सब चले जाएंगे. आप सरकार की बात मान लो. आप बार-बार बयान बदलकर ठीक नहीं कर रहे हैं. आपकी क्या इच्छा है. क्या पता कल हम ही बदल जाएंगे (hathras gangrape rape).
Pls follow us :
Instagram : https://instagram.com/aavaz.in?igshid=rgxb9evmtz1h
Facebook :https://www.facebook.com/aavaz.in/
Twitter : https://twitter.com/AavazIn?s=20